भारत ने किया वेस्ट इंडीज का सूपड़ा साफ, वन डे सीरीज 3-0 से जीती

  • भारत ने तीसरा व अंतिम वन डे डकवर्थ लुइस नियम से 119 रन से जीता
  • भारत की जीत में शुभमन, शिखर व युजवेंद्र चहल चमके
  • कप्तान पूरन और किंग को छोड़ टिक नहीं सके वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के नॉटआउट 98 रन की शानदार पारी और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (4/17) के बुने स्पिन के जाल से भारत ने वेस्ट इंडीज को बुुधवार देर रात पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरे और आखिरी वन डे क्रिकेट मैच में डर्कवर्थ लुइस नियम के आधार पर 119 रन से करारी शिकस्त दे उसका सूपड़ा साफ कर सीरीज 3-0 से जीत ली। भारत ने मेजबान वेस्ट इंडीज से शुरू के दोनों वन डे मैच सांस रोक देने वाले संघर्ष में जीत 2-0 की बढ़त ले पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी। बारिश से बाधित सीरीज के तीसरे और आखिरी वन डे में शिखर की अगुआई में भारत की टीम ने ज्यादा धैर्य दिखा एकतरफा अंदाज में जीत के साथ सीरीज में वेस्ट इंडीज को धो दिया। बारिश के कारण पहले भारत की पारी को 40 ओवर का कर दिया।

दुबारा बारिश आने पर भारत ने 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए और तब शुभमन गिल 98 गेंद खेल कर दो छक्कों और सात चौकों की मदद से 98 रन बनाकर अविजित रहे। गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए दस ओवर में 86 रन जोड़ भारत की धीमी शुरुआत की भरपाई कर दी। धवन ने धीमे आगाज के बाद आक्रामक स्ट्रोक खेले। भारत ने बारिश के बाद फिर खेल शुरू होने पर शुरू के दो ओवर में 31 रन जोड़े, लेकिन फिर बारिश के खलल से शुभमन और श्रेयस को अपनी लय पाने में दिक्कत पेश आई। खेल फिर शुरू हुआ तो इन दोनों ने लेग स्पिनर हेडन वाल्श जूनियर को निशाना बनाया। श्रेयस ने वॉल्श की दूसरी गेंद पर छक्का और अगली पर चौका जड़ा आखिर गेंद पर गिल ने छक्का जड़ दिया।

जवाब में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 35 ओवर में 257 रन का संशेधित लक्ष्य मिला लेकिन ब्रेंडन किंग (42 रन, 37 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और कप्तान निकोलस पूरन (42 रन, 32 गेंद छक्का, पांच चौके) की उपयोगी पारियों के बावजूद पूरी टीम 137 रन बनाकर आउट होकर मैच हार गई। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल(4/17) की तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/14) और शार्दूल ठकुर (2/17), अक्षर पटेल (1/38) और प्रसिद्ध कृष्णा (1/30) ने धारदार गेंदबाजी कर वेस्ट इंडीज को सस्ते में समेट कर भारत को शानदार जीत दिलाई।

इससे पहले टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को यह मलाल रह गया कि बारिश आने के कारण वह मात्र दो रन से भारत की ओर से अपना पहला वन डे शतक पूरा करने से चूक गए। गिल और कप्तान शिखर धवन (58 रन, 74 गेंद, सात चौके) की सलामी जोड़ी की 113 रन की भागीदारी तथा श्रेयस अय्यर की 34 गेंद चार चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन की पारी ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

शुभमन गिल को इस मैच में शानदार पारी के साथ तीन मैचों की सीरीज मेंं कुल 205 रन बनाने के कारण मैन ऑफ सीरीज घोषित किया। शुभमन गिल ने पूरी सीरीज में बतौर बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के तीसरे और बैक अप ओपनर के रूप में खासी मजबूत दावेदारी पेश की। भारत को यह सीरीज जिताने में शुभमन गिल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी की पहले वन डे में 119 और दूसरे वन डे में 48 तथा तीसरे में 113 रन की भागीदारी ने अहम भूमिका निभाई। भारत के बल्लेबाजों ने बहुत सूझबूझ से बल्लेबाजी की और सही वक्त पर गियर बदल कर बाद के 12 ओवर में 110 रन जोड़े

कप्तान , मैन ऑफ द सीरीज की बात
‘पूरी टीम ने बढिय़ा प्रदर्शन किया, खुद की फॉर्म से भी खुश’
‘हमारी टीम के लड़के नौजवान हैं, बावजूद इसके उन्होंने परिपक्व खेल दिखाया। हमारे लड़के सूझबूझ के साथ अच्छा खेले। अहम बात यह रही कि हमारी पूरी टीम ने बढिय़ा प्रदर्शन किया। मैं अपनी खुद की फॉर्म से भी खुश हूं। मैं जानता हूं कि 50 रन को कैसे सौ रन में कैसे तब्दील किया जाता है। मैं हालांकि सीरीज के पहले वन डे में 97 रन पर आउट हो गया। मैं बुधवार को अंतिम मैच में भी बढिय़ा खेला लेकिन मैं रन रेट तेज करने के फेर में हुआ। गिल भले ही 98 रन पर अटक गए, ऐसा होता है लेकिन वह बढिय़ा खेले और उनकी टाइमिंग भी बढिय़ा रही। जिस तरह श्रेयस सहित हमारी टीम में हर कोई जरूरत के मुताबिक कोई खेला वह शानदार है।’
-शिखर धवन, भारत के कप्तान

‘मैं शतक पूरा करने की उम्मीद कर रहा था’
मैं शतक पूरा करने की उम्मीद कर रह था। यह मेरे काबू में नहीं था, क्योंकि बारिश आ गई लेकिन बावजूद इसके मैं इस सीरीज में अपनी पारियों से खुश हूं। मैं शुरू के दोनों वन डे में मैं जिस तरह आउट हुआ उससे मैं जरूर निराश हुआ। मैंने स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश की। बारिश के बाद हम अपने दिल की सुनी । बारिश के कारण आखिरी बार खेल रोके जाने से पहले मैं बस एक ओवर और खेलना चाहता था। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी। शुरू के 25-30 ओवर में गेंद कुछ रुक कर आई।
-शुभमन गिल, भारत के ओपनर

‘हार का कारण अच्छा आगाज न कर और भागीदारियां न कर पाना’
‘हमारे लिए यह वन छे सीरीज खासी मुश्किल रही, मैं ऐसा महसूस करता हूं कि हम यह सीरीज जीत सकते थे। हम बुधवार को जीवट नहीं दिखा सके। हमने कम समय में बहुत मैच खेले। हम अगले मैच में बहुत कुछ सीख कर उतेरेंगे। सात रन प्रति ओवर बनाना चुनौती था। हमारी हार का कारण रहा, अच्छा आगाज न कर पाने के साथ भागीदारियां न कर पाना। हमारी टीम नौजवान है लेकिन अनुभवहीन नहीं और न ही उसमे आपसी समझ की कमी है। भारत को उत्कृष्टï खेल के लिए बधाई। अपनी टीम के खिलाडिय़ों से उम्मीद करता हूं कि वे अपने खेल को और समझेंगे। उम्मीद है न्यूजीलैंड के खिलाफ हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हमारे बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ शुरू के दो वन डे में अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे खिलाड़ी और आत्मविश्वास पा रहे हैं। उम्मीद है कि हम सुपर लीग अंक हासिल करेंगे, हमने अभी हाल ही में टी-20 सीरीज जीती है और मै उम्मीद करता हूं हम अच्छा प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।’
-निकोलस पूरन, वेस्ट इंडीज के कप्तान