- मालासेरी चाला आपा, मालासेरी चाला…….देवजी ने देवरे पर धोक लगावा ने …..
- केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का एक वीड़ियों हों रहा वायरल
नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 28 जनवरी को दक्षिणी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूँगरी गाँव में गुर्जरों के आराध्य देव भगवान देव नारायण के 1111 वें अवतरण स्मृति महोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए होने वाली यात्रा के लिए लोगों को आमन्त्रित करने सम्बन्धी केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का एक वीड़ियों “मालासेरी चाला आपा, मालासेरी चाला……..देवजी ने देवरे पर धोक लगावा ने ….. भारत रो प्रधानमंत्री मोदी आवै रे ! मालासेरी चाला आपण …., इन दिनों ट्विटर पर वायरल हों रहा है। इस वीड़ियों को अब तक सत्रह हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और कई ने इसे रीट्विट और कई ने पसन्द करने के साथ कमेंट्स भी किए हैं।
इस वीड़ियों में केन्द्रीय राज्य मंत्री मेघवाल हारमोनियम पर पूरी शिद्दत और मनोयोग से स्वयं यह गीत गा रहें हैं और लोगों को गुर्जर समुदाय के पवित्र स्थान भगवान देवनारायण के प्राकट्य स्थल इस पवित्र धाम मालासेरी पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर वहाँ आने के लिए आग्रह पूर्वक निमन्त्रण दे रहें हैं।