कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा के अर्द्धशतकों से भारत 200 पार

India crossed 200 with half-centuries from captain Harmanpreet Kaur and Richa

कविषा स्मृति व जेमिमा के विकेट चटका रही यूएई की सबसे कामयाब गेंदबाज

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान हरमनप्रीत कौर के सूझबूझ भरे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने संयुक्त अमीरात (यूएई) द्वारा दाम्बुला में रविवार को महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप ए के मैच में पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (37 रन,18 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की आतिशी पारी के बावजूद 5.1 ओवर में तीन विकेट मात्र 52 रन गंवाने के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन का पहाड़ का स्कोर पूरा किया। ऋचा ने अपने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्द्धशतक बाएं हाथ की ऑफ स्पिनर के हिना होतचंदानी के और भारत की पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर अपनी पारी की तीसरी गेंद पर चौका जड़ पूरा किया। होतचंदानी के इस ओवर की पहली गेंद पर अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर के रनआउट होने के बाद ऋचा ने आखिरी पांच गेंद लगातार पांच चौके जड़े। कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन, 47 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की जेमिमा रॉड्रिग्ज ( 14 रन, 13 गेंद) के साथ चौथे विकेट की 54 तथा ऋचा घोष (अविजित 64, 29 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) के साथ पांचवें विकेट की 75 रन की तूफानी भागीदारियों ने भारत को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ऑफ स्पिनर कविषा इकोदजे(2/36) यूएई की सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं जबकि तेज गेंदबाज समाइरा धरंदिधरका और बाएं हाथ की स्पिनर हिना होतचंदानी के हिस्से एक एक विकेट आया। भारत ने 16. 2 ओवर में चार विकेट पर 150 रन पूरे किए.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने यूएई की कप्तान ऑफ स्पिनर इशा ओझा के दूसरे और पारी के 15 वें ओवर में चार चौके जड़े और भारत ने इस ओेवर में 18 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने तेज गेंदबाज नंद कुमार की गेंद को फ्लिक कर लॉन्ग ऑन खेल पर एक रन ले 41 गेंद कर टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 12 वां और बतौर कप्तान 11 वां अर्द्धशतक पूरा किया। हरमनप्रीत कौर ने पारी के अंतिम पूर्व और धरंदिधरका के चौथे और आखिरी ओवर में एक छक्के और दो चौकों सहित 19 रन बनाए और महिला टी-20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गई लेकिन अगले और अंतिम ओवर की पहली गेंद पर वह एक तेज रन चुराने की कोशिश मे वह रन आउट हो गई। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में दो विकेट चटकाने वाली चोट के चलते बाहर हुई बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटील की जगह भारतीय टीम ने ऑलराउंडर तनुजा कंवर को अपनी एकादश में शामिल कर देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर का आगाज करने का मौका दिया।

ly, 2024, Harman v एक दिलचस्प बात यह है कि 2022 में पिछले संस्करण में भारत ने टॉस जीत कर यूएई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ने शुरू के तीन विकेट मात्र 20 रन पर खो दिए और तब भी हेमलता दो रन पर आउट हुई लेकिन तब भी कप्तान दीप्ति शर्मा (64)और जेमिमा रॉड्रिग्ज (75) के अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाने के बाद यूएई को 20 ओवर में चार विकेट पर 74 रन पर रोक कर 104 रन से मैच जीता था।

तेज आगाज के बाद 5.1 ओवर में तीन विकेट मात्र 52 रन पर गंवाने के बाद भारत ने शुरू के दस ओवर में तीन विकेट खोकर 87 रन बनाए और तब कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 23 और जेमिमा रॉड्रिग्ज दस गेंद खेल का 11 रन बनाकर क्रीज पर थीं। भारत ने अपने 10.4 ओवर में तीन विकेट खोकर अपने 100 रन पूर किए इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यूएई की लेग स्पिनर वैश्निवी महेश के तीसरे और पारी के 11 वें ओवर की शुरू की दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े और भारत ने इस ओवर में 14 रन जोड़े। रॉड्रिग्ज ( 14 रन, 13 गेंद) ने पारी के 12 और ऑफ स्पिनर कविषा इकोदजे के तीसरे ओवर की चौथी फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिडऑफ पर रिनिता राजित को कैच थमा दिया और भारत ने चौथा विकेट 106 रन पर गंवा दिया। कविषा ने स्मृति को भी ठीक इसी अंदाज में कैच करा कर यूएई को पहली कामयाबी दिलाई थी। जेमिमा ने आउट होने से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ चौथे विकेट के 54 रन जोड़ भारत को शुरू के तीन झटकों से उबार संभालने में अहम भूमिका निभाई।