
ऋतुराज ने अभिषेक के साथ १३७ और रिंकू के साथ ८७ रन जोड़े
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पहले विस्फोटक शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ उनकी दूसरी विकेट की १३७ रन की तेज भागीदारी की बदौलत भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में दूसरे टी २० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दो विकेट खोकर २३४ रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में ऋतुराज की फिनिशर रिंकू सिंह के साथ तीसरे विकेट की ८७ रन की अटूट भागीदारी ने भी अहम भूमिका निभाई । ऋतुराज गायकवाड़ ४७ गेंद खेल एक छक्के और ११ चौकों की मदद से ७७ तथा रिंकू सिंह मात्र २२ गेंद खेल पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से ४८ रन बनाकर अंत तक अविजित रहे।भारत ने आखिरी दस ओवर में १६० और आखिरी ३० गेंदों में ८२ रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर ब्लेसिंग मुजरबानी ने भारत के कप्तान शुभमन गिल का और बाएं हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसकजदा ने विस्फोटक शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा का विकेट लिया जबकि उसके बाकी गेंदबाज विकेट को तरस गए। मुजरबानी के तीसरे और पारी के १६ वें ओवर की आखिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में ब्लेसिंग लॉन्ग ऑन पर और गेंद चार रन के लिए निकल गई और वह ४८ रन पर पहुंच गए अगले और जोंगवी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ ३८ गृंउ खेल कर उन्होंने सात चौकों की मदद से अपना अर्द्बशतक पूरा किया। तेंदई चटारा के चौथे व आखिरी व पारी के १८ वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छक्का और तीन चौके जड़े और इस ओवर में २० रन बने और भारत ने अपने स्कोर को दो विकेट पर १९८ रन पर पहुंचाया।
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह सई सुदर्शन को शामिल कर अपने टी २० अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने का मौका दिया लेकिन उनकी बल्लेबाजी का नंबर ही नहीं आया।
भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ४६ गेंदों में मेजबान जिम्बाब्वे ऑफ स्पिनर वेलिंगटन मसकजदा के दूसरे और पारी के १४ ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़ आठ छक्कों और सात चौकों की मदद से अपना दूसरा टी २० अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते हुए अपने टी अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक पूरा किया और इसी ओवर की आखिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में मायर्स को ेार्ट थर्डमैन पर कैच थमाआउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल (२ रन, ४ गेंद) ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी की तेज से भीतर कोण बनाकर भीतर आती गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में मिडऑन पर बैनेट पर कैच थमा दिया और भारत ने अपना पहला विकेट पर १० रन पर गंवा दिया। तब ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का साथ देने उतरे। अभिषेक शर्मा ने ऑफ स्पिनर ब्रायन बैनेट को निशाना बना उनके और पारी के पहलृ ओवर में छक्का और चौका जड़ने के बाद उनके दूसरे ओवर में शुरू की दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े। भारत ने शुरू के छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में कप्तान शुभमन गिल का विकेट खोकर ३६ रन बनाए। तब अभिषेक शर्मा १५ गेंद खेल कर एक छक्के की मदद से २३ और ऋतुराज १७ गेंद खेल कर एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर क्रीज पर थे। चौथे ओवर में ऋतुराज ने चौका लगाया और चार ओवर बाद आठवें और तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर अपना दूसरा चौका जड़ भारत के स्कोर को आठ ओवर में एक विकेट पर ४९ रन पर पहुंचाया। जिम्बाब्वे के कप्तान ऑफ स्पिनर सिकंदर रजा के दूसरे और पारी के नौवें ओवर की शुरू कर दो गेंदों पर अभिषेक शर्मा ने पहला छक्का और फिर चौका जड़ा और इस ओवर में १४ रन बने और भारत ने एक विकेट पर ६३ रन बनाए।जोंगवी के दूसरे ओवर की शुरू की ।अभिषेक शर्मा ने रविवार को ऑफ स्पिनर बैनेट की पहली गेंद पर छक्का जड़ अपने रन बनाने का सिलसिला शुरू करने के बाद अपने दूसरे टी अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलते हुए पर अपनी पारी का तीसरा छक्का जड़ ३३ गेद खेल का तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से अपने टी २० अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्द्धशतक शानदार अंदाज में पूरा किया । तेज गेंदबाज डियान मायर्स के पहले और पारी के ११ वें ओवर में अभिषेक ने तीन छक्के और दो चौके जड़े और इस ओवर में २८ रन बने और भारत ने ११ ओवर में एक विकेट पर १०२ रन बनाए। तब अभिषेक ३६ गेंद खेल चार छक्कों और छह चौकों की मदद से ६७ और ऋतुराज गायकवाड़ २६ गेंद खेल चार चौकों की मदद से २९ रन बनाकर क्रीज पर थे।