भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे टी-20 में दूसरे सुपर ओवर में हरा सीरीज 3-0 से जीत किया क्लीन स्वीप

  • रवि बिश्नोई ने ‘दूसरे सुपर ओवर’ में 2 विकेट ले भारत को दिलाई रोमांचक जीत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के सही समय पर गियर बदल कर जड़े तूफानी अविजित शतक और बेहतरीन फिनिशर रिंकू सिंह के तूफानी अविजित अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को बुधवार रात बेंगलुरू में सीरीज केे तीसरे और आखिरी सांस रोक देने वाले सबसे रोमांचक टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैच के निर्धारित समय में ‘टाई’ होने और दूसरे सुपर ओवर में बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के एक रन पर चटकाए दो विकेट की बदौलत जीत दर्ज क्लीप स्वीप कर सीरीज 3-0 जीत ली। भारत ने अफगानिस्तान से शुरू के दोनों टी-20 अंतर्राष्टï्रीय छह विकेट से जीत 2-0 की बढ़त के साथ पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी। मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में अपना पांचवां शतक जड़ने के साथ अपने ही देश के इस फॉर्मेट में सूर्य कुमार यादव के दुनिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित ने अविजित शतक जड़ने के साथ पहले सुपर ओवर में दो और दूसरे में एक छक्के सहित कुल तीन छक्के और एक चौक जड़ भारत को इस यादगार मुकाबलेमें जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पांचवां शतक जड़ और रिंकू ने बतौर फिनिशर इस सीरीज में अविजित रहकर इस साल के मध्य में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया। शिवम दुबे तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में दो अर्द्बशतकों सहित कुल सबसे ज्यादा 124 रन बनाने के साथ दो विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज रहे।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (4 रन, 6 गेंद), विराट कोहली (0) , शुरू के दो मैचों में अर्द्बशतक जड़ने वाले शिवम दुबे (1) और संजू सैमसन (0) के रूप शुरू के चार विकेट मात्र 4.3 ओवर में मात्र 22 रन पर गंवाने के बाद कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की पांचवें विकेट की टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट के 190 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ने बेहद निराशाजनक आगाज से उबर कर छक्कों और चौकों की बारिश कर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बुधवार को निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया। रोहित शर्मा 69 गेंद खेल कर आठ छक्कों और 11 चौकों की मदद से 121 तथा रिंकू सिंह मात्र 39 गेंद खेल कर छह छक्कों और दो चौकों की मदद से 69 रन बनाकर अविजित रहे। रिंकू और रोहित ने पारी के 20 वें और अंतिम तथा तेज गेंदबाज करीम जन्नत के तीसरे ओवरों में 36 रन जड़े और इसमें रिंकू ने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े। भारत ने आाखिरी के पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोए 103 रन जोड़ेे। तेज गेंदबाज फरीद अहमद (3/20) अफगानिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।

जवाब में विकेटकीपर बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज (50 रन, 32 गेंद, 4 छक्के, तीन चौके) और कप्तान इब्राहिम जादरान(50 रन,41 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और गुलबदीन नायब (अविजित 55 रन, 23 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 212 रन बनाकर मैच ‘टाई’ कराया। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर(3/18) भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। अफगानिस्तान को जीत के लिए 20 वें आखिरी में 19 रन की जरूरत थी और इसमें गुलबदीन ने एक चौका और एक छक्का जड़ा और अफगानिस्तान ने 18 रन बना पाया और स्कोर टाई होने पर फैसले के लिए ‘सुपर ओवर’ फेंका गया। मुकेश कुमार ने सुपर ओवर किया और इसमें पहली ही गेंद पर नायब दूसरा रन लेने के फेर में रनआउट हुए और रहमतुल्लाह गुरबाज के चौके और मोहम्मद नबी के छक्के से अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए।

अफगानिस्तान के लिए पहला सुपर ओवर अजमतुल्लाह उमरजई ने किया और रोहित शर्मा के दो छक्कों की बदौलत भारत ने भी सुपर ओवर में एक विकेट पर 16 रन बनाए। कप्तान रोहित पांचवीं गेंद पर खुद रिटायर्ड आउट हो कर मैदान से बाहर चले और अंतिम गेंद पर यशस्वी एक रन ही दौड़ पाए। नियमों के मुताबिक जिसने भी पहले सेट में सुपर ओवर किया वे दूसरे सुपर ओवर के दूसरे सेट में गेंदबाजी नहीं कर सकते। ऐसे में उमरजई और मुकेश सुपर ओवर के इस सेट में गेंदबाजी की होड़ से बाहर हो गए। दूसरे सेट में निर्धारित समय में अफगानिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे फरीद अहमद(3/20) ने सुपर ओवर फेंका। रिंकू सिंह (0) इस ओवर की चौथी गेंद पर बल्ला चलाया गेंद बल्ले का महीन बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर रहमतुल्लाह गुरबाज के हाथों चली गई और अगली गेंद पर संजू सैमसन ने खेली और रोहित रन के लिए दौड़े और रनआउट हो गए। इस ओवर की पहली गेंद पर कप्तान रोहित ने छक्का और दूसरी पर चौका जड़ा था और अगली पर एक रन लिया था और भारत ने दो विकेट पर 11 रन बनाए। अफगानिस्तान को जीत के दूसरे सुपर ओवर में मात्र 12 रन का लक्ष्य मिला। भारत के लिए दूसरा सुपर ओवर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने किया और अफगानिस्तान के लिए पारी का आगाज मोहम्मद नबी और रहमतुल्लाह गुरबाज ने किया। बिश्नोई की पहली ही गेंद को नबी उड़ाने गए और लॉन्ग ऑन पर रिंकू सिंह के हाथों लपके गए।अगली गेंद पर करीम जन्नत ने पॉइंट पर खेल कर एक रन लिया और तीसरी और अगली गेंद को रहतुल्लाह गुरबाज (1)उड़ाने गए और रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑफ कैच लपक भारत को दूसरे सुपर में मैच जिता दिया।

इससे पहले अफगानिस्तान के लिए अर्द्धशतक जड़ने वाले रहमतुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान की पहले विकेट की 93 रन भागीदारी को भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने गुरबाज को कवर में वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराकर तोड़ा। ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने अपने दूसरे और पारी के 13 वेंंओवर में पहले वाइड गेंद पर जादरान के हाथों स्टंप कराया और अगली ही गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई (0) को फ्लाइट पर लंबा शॉट लगाने के लिए ललचा कर रवि बिश्नोई के हाथों डीप मिडविकेट पर रवि बिश्नोई के हाथों कैच करा कर अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 107 कर भारत को राहत दिलाई।

अफगानिस्तान की टीम ने तेज आगाज के बाद 14 रन के भीतर तीन विकेट खोकर बढ़िया आगाज का लाभ बहुत गंवा दिए। सुंदर ने अपने तीसरे और पारी के 17 ओवर में धीमी और वाइड गेंद पर खतरनाक होते दिखते मोहम्मद नबी (34 रन, 16 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) को आवेश खान के हाथों कैच उनकी और गुलाबदीन नायब की चौथे विकेट की 56 रन की भागीदारी को तोड़ कर अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 163 कर दिया। अफगानिस्तान के स्कोर में चार रन ही जुड़े थे कि अगले ओवर में एक तेज रन चुराने के फेर में करीम जन्नत (0) विकेटकीपर संजू सैमसन ने रनआउट कर दिया। मैच के अंतिम पूर्व ओवर में नजीबुल्लाह जादरान(5 रन, 1 चौका) ने आवेश खान की गेंद को उड़ाने की कोशिश लेकिन विराट कोहली ने वाइड लॉन्ग पर उनका बेहतरीन कैच कर पैवेलियन लौटाया और अफगानिस्तान छठा विकेट 182 रन हो गया।