सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंंह के गेंद से ‘चौके’ और शुरू के दो मैचों में नाकाम रहने के बाद सूर्य कुमार यादव के सूझबूझ भरे अविजित अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने मेजबान अमेरिका को बुधवार रात आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप ए के मैच में न्यूयॉर्क के नसउ काउंटी इंटरनैशनल मैदान की असमतल उछाल वाली पिच पर सात विकेट से हरा लगातार तीसरी जीत के साथ कुल छह अंकों के साथ सुपर आठ में स्थान बना लिया। मैदान पर एक दिलचस्प मंजर यह था कि जहां दर्शक अपनी मेजबान अमेरिकी टीम की बजाय भारतीय टीम का समर्थन करते ज्यादा दिखे। इसका कारण यह है कि इन अमेरिकी दर्शकों में ज्यादा की जड़े भारत में हैं।
भारत ने मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (4/9) और हार्दिक पांडया (2/14) द्वारा रफ्तार के साथ धार दिखा आपस में बांटे छह विकेट की बदौलत नीतिश कुमार (27 रन, 23 गेंद, एक छक्का व दो चौके) की सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर(24 रन, 30 गेंद, दो छक्के) के साथ चौथे विकेट की 31 और कॉरी एंडरसन (15 रन, 12 गेंद, एक छक्का , एक चौके ) के साथ पांचवीं की विकेट 25 रन की उपयोगी भागीदारियों के बावजूद अमेरिका को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन रोक दिया। अर्शदीप सिंह का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 4-0-9-4। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने सलामी बल्लेबाज टेलर का विकेट चटकाया जबकि हरमीत सिंह पारी के अंतिम ओवर की अंतिम पूर्व गेंद पर रनआउट हुए। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन कर दो कैच लपके और अमेरिका के एक खिलाड़ी एक को रनआउट किया।
सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (0 रन, 1 गेंद) व कप्तान रोहित शर्मा (3 रन, 6 गेंद) और ऋषभ पंत (18 रन, 20 गेंद,एक छक्का, एक चौका) के रूप में तीन विकेट 7.3 ओवर में तीन विकेट मात्र 44 रन खोने के बाद सूर्य कुमार यादव (अविजित 50 रन, 49 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व शिवम दुबे (अविजित 31 रन, 35 गेंद, एक छक्का , एक चौके) की चौथे विकेट की 67 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत भारत ने 18.2 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 111 रन बना मैच जीत लिया। भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली अमेरिका के मुंबई में जन्में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर की ऑफ स्टंप पर गिर कर जरा बाहर की ओर निकली गेंद को शरीर के दूर से कवर ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर गौस को कैच थमा दिया और भारत ने पहला विकेट मात्र एक रन पर खो दिया। इस पिच को विराट भारत के लगातार तीसरे मैच में भांप नहीं पाए और सस्ते में आउट हुए। ऋषभ पंत तब मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने उतरे। नेत्रवलकर के दूसरे ओवर की थोड़ा रुक कर आई दूसरी गेंद को कप्तान रोहित शर्मा (3 रन, 6 गेंद) ने पुश करने की कोशिश की और मिड ऑन की उछली गेंद को हरमीत सिंह ने लपक कर भारत का स्कोर 2.2ओवर में दो विकेट पर 10 रन कर उसकी हालत खस्ता कर दी। तब नेत्रवलकर का गेंदबाजी विश्लेषण था 2-0-4-2 । सूर्य कुमार यादव ने नेत्रवलकर के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद के कोण का इस्तेमाल कर कलाई से उड़ाकर भारत की पारी का पहला छक्का जड़ा। ऋषभ पंत ने मध्यम तेज गेंदबाज जसमीत के दूसरे और पारी के छठे ओवर की तीसरी गेंद को डीप बैकवर्ड स्कवॉयर लेग के उपर से उड़ा अपनी पारी का पहला छक्का उड़ाया। भारत ने छह ओवर के जरूरी पॉवरप्ले में दो विकेट खोकर 33 रन बनाए जबकि अमेरिका ने इस दौरान दो विकेट खोकर 18 रन बनाए थे। ऋषभ पंत (18 रन, 20 गेंद, एक छक्का, एक चौका) अमेरिका के अटक(पाकिस्तान) में जन्में तेज गेंदबाज अली खान की तेजी से अंदर आती गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड और भारत 7.3 ओवर में तीन विकेट मात्र 44 पर खोकर गहरे संकट में फंस गया। यह इस मैच की सबसे बेहतरीन गेंद थी और इस पर पंत कुछ करने की स्थिति में ही नहीं थे। ऋषभ पंत ने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के सूर्य कुमार यादव के साथ 29 रन की उपयोगी भागदारी की। भारत ने शुरू के दस ओवर में तीन विकेट खोकर 47 रन बनाए जबकि अमेरिका ने शुरू के दस ओवर में तीन विकेट खोकर 42 रन बनाए थे। शिवम दुबे ने अमेरिका के मध्यम तेज गेंदबाज जसमीत सिंह की गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर को छका चार रन के लिए बाउंड्री के पार निकल गई और भारत ने 53 रन का आंकड़ा पार किया। भारत का स्कोर जब तीन विकेट पर 59 रन था तब शलविक की गेंद पर नेत्रवलकर ने सूर्य (22) का कैच टपकाया। सूर्य ने इसका लाभ उठा शलविक के चौथे व आखिरी तथा पारी के 17 वें ओवर में एक छक्के और एक चौके सहित 15 रन बना भारत के स्कोर को 97 रन पर पहुंचा दिया।
अमेरिका के नियमित कप्तान मोनांक पटेल कंधे में चोट के कारण नहीं खेले और उनकी जगह शायन जहांगीर ने ली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने को फैसले को सही साबित करते हुए अपनी और मैच की पहली ही लहराती ऑफ स्टंप पर पड़ मिडल स्टंप की ओर मूव गेंद पर सलामी बल्लेबाज शायन जहांगीर (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर अमेरिका को पहला झटका दे भारत को पहली कामयाबी दिलाई। अर्शदीप ने अपने इसी ओवर की छठी और आखिरी गेंद पर आंद्रिस गौस (2 रन, 5 गेंद) को पुल करने को मजबूर कर मिड ऑफ पर उपकप्तान हार्दिक पांडया के हाथों कैच कर मेजबान अमेरिका को दूसरा झटका दे उसका स्कोर दो विकेट पर तीन रन कर दिया। एरोन जोंस (11 रन, 22 गेंद, एक छक्का) को भारत के उपकप्तान हार्दिक पांडया ने अपने दूसरे और पारी के आठवें ओवर की दूसरी बाउंसर को पुल करने पर मजबूर कर फाइन लेग पर कैच करा अमेरिका का स्कोर तीन विकेट पर 25 रन कर दिया। आठवां ओवर रोहित शर्मा ने कामचलाउ मध्यम तेज गेंदबाज शिवम दुबे से कराया और इसमें 11 रन दे दिए। अमेरिका ने शुरू के दस ओवर में तीन विकेट खोकर 42 रन बनाए। स्टीवन टेलर(24 रन, 30 गेंद, दो छक्के) अंतत: पारी के 12 वें और अक्षर पटेल के दूसरे ओवर की चौथी गेंद को कट करने से चूके और बोल्ड हो गए और अमेरिका ने अपना चौथा विकेट 56 रन पर खो दिया। टेलर ने आउट होने से पहले नीतिश कुमार के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन की भागीदारी की। आक्रामक तेवर दिखाने वाले नीतिश कुमार (27 रन, 23 गेंद, एक छक्का व दो चौके) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के तीसरे ओवर चौथी गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे और अमेरिका ने पांचवां विकेट 81 रन पर खोया। तब अर्शदीप का गेंदबाजी विश्लेषण था 3-0-5-3 ।
हार्दिक पांडया ने अपने चौथे व आखिरी तथा पारी के 17 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एंडरसन को पुल करने को मजबूर किया और स्कवॉयर लेग की ओर उछली गेंद को विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जोरदार फर्राटा लगा लपक कर अमेरिका का स्कोर छह विकेट पर 96 रन कर दिया। अमेरिका के स्कोर में दो रन ही ओर जुड़े कि हरमीत सिंह (10 रन, 10 गेंद, एक छक्का) ने अर्शदीप के चौथे व आखिरी तथा पारी के 18 वें ओवर की तीसरी शार्ट गेंद को विकेट छोड़ उड़ाने की कोशिश में विकेटकीर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया।
‘सूर्य और शिवम की भागीदारी हमारी जीत में अहम रही’