भारत विराट के बेहतरीन 95 रन व शमी के गेंद के ‘पंजे’ से न्यूजीलैंड को हरा शीर्ष पर

  • भारत ने न्यूजीलैंड से 2019 के सेमीफाइनल की हार का हिसाब चुकाया
  • डैरल मिचेल का शतक न्यूजीलैंड के काम न आया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : चेज मास्टर विराट कोहली की 95 रन की बेहतरीन यादगार पारी और मैन ऑफ द मैच अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गेंद से ‘पंजे’ की बदौलत भारत पिछले उपविजेता न्यूजीलैंड को रविवार को धर्मशाला में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के अहम राउंड रॉबिन लीग मैच में चार विकेट से हरा उसका विजयरथ रोक लगातार पांचवीं जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। तुरुप के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के टखने में चोट के कारण बाहर होने पर मौजूदा विश्व कप में भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे शमी ने पांच विकेट चटका कर उनकी कमी कतई अखरने नहीं दी। भारत ने रविवार की जीत के साथ न्यूजीलैंड से 2019 में पिछले संस्करण के सेमीफाइनल की 18 रन की हार का हिसाब चुकता कर लिया। डैरल मिचेल काा शतक भी न्यूजीलैंड के काम नहीं आया।भारत ने जीत के ‘पंजे’ के साथ सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर दिया। भारत अब अपने अगले मैच में अब 29 अक्टूबर को नवाबों के शहर लखनउ में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगा।

विराट को अपना लगातार दूसरा शतक जड़ दुनिया में अंतर्राष्टï्रीय वन डे क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर के 49 वें शतक जडऩे के रिकॉर्ड की बराबरी करने से पांच रन से जरूर चूकने का मलाल जरूर रह गया। विराट (95 रन, 104 गेंद, दो छक्के, और आठ चौके) अपना लगातार दूसरा शतक पूरा करने की कोशिश में पारी के 48 वें और मैट हेनरी के नौवें गेंद की चौथी गेंद को मिड विकेट के उपर उड़ाने के फेर में जब ग्लेन फिलिप्स के हाथों लपके गए तब भारत जीत से मात्र पांच रन दूर था और 14 गेंद और चार विकेट बाकी थे।।हेनरी की अगली शॉर्ट गेंद पर मोहम्मद शमी ने एक रन लिया औैर अंतिम गेंद पर रवींद्र जडेजा ने चौका जड़ भारत को चार विकेट से जीत दिला कर ही दम लिया।

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5/54) के रफ्तार के साथ धार दिखा गेंद से जड़े ‘पंजे’ की बदौलत डैरल मिचेल के तेज शतक बावजूद एक समय बहुत बड़े स्कोर की बढ़ती पिछली उपविजेता न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर निर्धारित 50 ओवर में 273 रन पर समेट दिया। मोहम्मद शमी वन डे विश्व कप के इतिहास में दो बार पांच विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। न्यूजीलैंड ने आखिर छह विकेट छह विकेट पर खोए। डैरल मिचेल(130 रन, 127 गेंद, 5 छक्के, 9 चौके) पारी और शमी के आखिरी ओवर की अंतिम पूर्व गेंद को उड़ाने के फेर में डीप मिडविकेट के हाथों लपके गए। ट्रेंट बोल्ट के पारी की आखिरी गेंद पर रनआउट होने से न्यूजीलैंड की पारी समाप्त हुई। शमी ने अपने नौवें और अंतिम पूर्व में लगातार दो गेंदों पर मिचेल सेंटनर (1) और मैट हेनरी (0) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड का स्कोर 48 वें ओवर में आठ विकेट पर 260 रन का कर दिया। बड़े दिल वाले लेग स्पिनर कुलदीप यादव(2/73) ने पारी के शुरू में धुनाई होने के बाद आखिर के तीन ओवर में कप्तान टॉम लैथम (5) और ग्लेन फिलिप्स (23) के सही वक्त पर विकेट निकाल कर भारत को मैच में वापस पकड़ बनाने में मदद की।

विराट कोहली की 95 रन की पारी और उनकी तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर ((33 रन, 29 गेंद, 6 चौके) के साथ 53, चौथे विकेट के लिए केएल राहुल ((27 रन, 35 गेंद, तीन चौके) के साथ 54 रन तथा रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट की 78 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने दो ओवर के बाकी रहते छह विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। रवींद्र जडेजा की 44 गेंद पर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 39 रन बनाकर अविजित रहे। कप्तान रोहित शर्मा (46 रन, 40 गेंद, चार छक्के, चार चौके) और शुभमन गिल (26 रन, 31 गेंद , पांच चौके) ने चिर परिचित अंदाज में आक्रामक अंदाज में आगाज 11.1 ओवर में 71 रन जोड़े थे भारत को मजबूत शुरुआत दी। रोहित तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन (2/63) के पहले ओवर की पहली गेंद को खड़े-खड़े खेलने की कोशिश में अपने ही विकेट पर खेल बोल्ड होने से यह भागीदारी टूटी। भारत के स्कोर में चार रन ही और जुड़े थे कि तभी शुभमन गिल ने उनकी शॉर्ट गेंद को पाइंट के उपर से उड़ाने के फेर में डैरल मिचेल को सीमा रेखा पर कैच थमा बैठे। भारत 13.2 ओवर अपनी सलामी जोड़ी के रूप में दो विकेट 75 रन खोकर परेशानी में फंसता दिखा। तभी नौजवान बल्लेबाज ने फर्गुसन के खिलाफ जवाबी हमला बोल चार चौके और मिचेल सेंटनर की गेंद पर एक चौक जड़ा। कोहरे के चलते गेंद को सही तरह देख पाने में दिक्कत के चलते 15.4 ओवर में दो विकेट पर दो विकेट पर 100 रन बनाए थे। तब श्रेयस पांच चौंकों की मदद से 9 गेंद खेल 21 रन और विराट कोहली एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर खेल रहे थे। खेल फिर शुरू होने के बाद पारी के 22 वें ओवर श्रेयस अय्यर (33 रन, 29 गेंद, 6 चौके) ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद को शॉर्ट गेंद को उड़ाने की कोशिश में बोल्ट को बाउंड्री पर कैच थमा आउट होकर पैवेलियन लौट गए और भारत ने तीसरा विकेट 128 रन पर खो दिया। श्रेयस ने आउट होने पहले तीसरे विकेट के लिए विराट के साथ 53 रन जोड़े। विराट कोहली और भरोसेमंद केएल राहुल(27 रन, 35 गेंद, तीन चौके) ने विश्वास के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रन जोड़ स्कोर को 184 रन पर पहुंचाया। तभी पारी के 33वें ओवर में केएल राहुल ने मिचेल सेंटनर की गेंद को आगे बढ़ कर रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश लेकिन बल्ले से पहले गेंद उनके पैड पर पड़ी और इस पर अंपायर ने नॉटआउट दिया और सेंटनर के रिव्यू लेने पर तीसरे अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया। अगले ओवर में सूर्य कुमार (2) ने बोल्ट की गेंद को खेल एक रन के लिए दौड़े, लेकिन कोहली सेंटनर को गिरते को गेंद को बोल्ट वापस थ्रो करता देख अपनी क्रीज में रहे और विकेटकीपर लैथम ने गिल्लियां उड़ा उन्हें रनआउट कर दिया। भारत दो ओवर में नौ रन के भीतर अचानक दो विकेट खोकर संकट में फंस गया लेकिन विराट और फिर जडेजा ने भारत को जीत दिला कर दम लिया।

इससे पहले डैरेल मिचेल के दो जीवनदानों का लाभ उठा जड़े आक्रामक शतक और किस्मत के सहारे दो बार ले बचने रिव्यू के साथ पारी के शुरू में छूटे आसान कैच का लाभ उठाकर नौजवान बल्लेबाज रचिन रवींद्र (75 रन, 87 गेंद, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए1५9 की भागीदारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की ओर ले जाते लगे। भारत ने आखिरी दस ओवर में न्यूजीलैंड के छह विकेट मात्र 54 रन पर निकाल उसे विशाल स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। न्यूजीलैंड ने आखिरीं 15 ओवर में 86 रन पर आठ विकेट खोए। रचिन रवींद्र (12) को मोहम्मद शमी के दूसरे गेंद की पहली गेंद पर अंपायर ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट दिए जाने के फैसले को तीसरे अंपायर द्वारा पलटे जाने और इसी ओवर में अगली गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों मिले जीवनदान के बाद पारी के 29 वे और मोहम्मद सिराज के नौवें ओवर में यॉर्कर पर अंपायर ने आउट दिया लेकिन फिर रिव्यू लेने पर आउट होने से बचे। रचिन रवींद्र अंतत: पारी के 34 वें मोहम्मद शमी के दूसरे स्पैल के दूसरे ओवर में उनकी ऑफ कटर को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर शुभमन गिल के हाथों लपके गए। रचिन के रूप में न्यूजीलैंड ने तीसरा विकेट 178 रन पर खोया। कप्तान टॉम लैथम (5) कुलदीप यादव के आठवें ओवर की अंतिम पूर्व सीधी रहती गेंद को खेलने से चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। न्यूजीलैंड के 37 वें ओवर में चौथा विकेट 205 रन पर खोने से भारत ने कुछ राहत महसूस की। ग्लेन फिलिप्स (23 रन, 26 गेंद, एक छक्का) कुलदीप यादव के दसवें और उनके आखिरी ओवर में उनकी गुगली को उड़ाने की कोशिश लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे और न्यूजीलैंड ने पांचवा विकेट पारी 45ओवर में 243 रन पर खोया और मार्क चैपमैन (6)ने जसप्रीत बुमराह के दूसरे स्पैल में उनकी गेंद को उड़ाने के फेर में विराट कोहली के हाथों लपके । बाएं हाथ के नौजवान बल्लेबाज रचिन रवींद्र को किस्मत का खूब साथ मिला दो बार रिव्यू लिए जाने पर तीसरे अंपायर द्वारा फैसला पलटे जाने और मोहम्मद शमी की गेंद पर पारी के शुरू में बैकवर्ड पॉइंट पर रवींद्र जडेजा द्वारा कैच छोड़े के साथ डैरल मिचेल (49 व 69 रन) को पहले मोहम्मद सिराज की गेंद पर विराट कोहली और फिर कुलदीप यादव की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर जसप्रीत बुमराह के टपकाए कैच महंगे पड़े। रचिन का पहले मोहम्मद शमी की गेंद और फिर मोहम्मद सिराज की गेंद पर अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के फैसले को उनके द्वारा रिव्यू पर तीसरे अंपायर ने फैसला पलटा। जब 11 वें ओवर न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था तब रचिन (12) पहले तो शमी के दूसरे ओवरं अंपायर द्वारा उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच दिए जाने के खिलाफ रिव्यू पर आउट होने से बचे इसी ओवर में इसी स्कोर पर रवींद्र जडेजा पाइंट पर उनका कैच लपकने से चूके। यदि इस ओवर में रचिन आउट हो गए तो न्यूजीलैंड की पारी तभी बुरी लडख़ड़ा जाती।भारत के नौजवान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे और पारी के चौथी ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे(0)को फ्लिक करने पर मजबूर किया और फॉरवर्ड स्कवॉयर लेग पर श्रेयस अय्यर ने कैप लपक कर पैवेलियन लौटाया न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट दिलाया। मोहम्मद शमी पारी के नौवें ओवर में जसप्रीत की जगह गेंद संभालते ही विल यंग (17 रन, 27 गेंद, 3 चौके) अपनी पहली ही गेंद को भीतर लाए और गेंद उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई और न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरा विकेट 19 रन पर खो दिया। 11 वें और मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रचिन रविंद्र (12) को विकेटकीपर केएल राहुल ने लपका और अंपायर ने भी आउट दे दिया इस पर उन्होंने रिव्यू दिया औैर तीसरे अंपायर ने फैसला पलट और इसी ओवर की पांचवी गेंद को रचिन ड्राइव करने गए लेकिन बैकवर्ड पॉइटंट पर (12) का कैच सबसे भरोसेमंद रवींद्र जडेजा से जब छूटा तब न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था। वहीं पारी के 22 वें ओवर में रचिन ने जीवनदान को भुनाते हुए रचिन रवींद्र ने लेग स्पिनर कुलदीप यादव गेंद पर एक रन लेकर 56 गेंद में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से मौजूदा विश्व कप में दूसरा अद्र्धशतक पूरा किया। सिराज ने अपने इस ओवर में आठ रन दिए। न्यूजीलैंड ने 25 ओवर में दो विकेट प 125 रन बनाए। पारी के 27 वें सिराज के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल(48) ने ऑफ स्टंप के बाहर से उनकी गेंद को पुल करने की कोशिश लेकिन मिड विकेट पर विराट उनका यह बेहद मुश्किल लपकने से चूक गए। मिचेल ने सिराज के इसी ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर 60 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से अपना अद्र्बशतक पूरा किया