
- विलियमसन की 81 रन की तेज पारी व हेनरी का गेंद से पंजा भी न्यूजीलैंड के काम न आया
- भारत पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, न्यूजीलैंड का दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबला द. अफ्रीका से
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी केन विलियमसन की 81 रन की पारी और तेज गेंदबाज मेट हेनरी का गेंद से ’पजा‘ भी न्यूजीलैंड के काम न आया। मैन ऑफ द‘ मैच मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के गेंद से ’पंजे‘ और श्रेयस अय्यर की 79 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मे रविवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के अंतिम क्रिकेट मैच में 44 रन से हरा कर लगातार तीसरी जीत के साथ शीर्ष पर रह सेमीफाइनल में स्थान पा लिया। भारत ने 2023 में वन डे विश्व कप के लीग मैच और फिर मुंबई में सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड को हराने के बाद रविवार को उसे दुबई में हरा कर आईसीसी टूर्नामेंट में उसके खिलाफ जीत की हैट्रिक और लगातार छठी जीत दर्ज की। भारत अब मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में दुबई में ही ग्रुप बी की उपविजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही न्यूजीलैंड की टीम दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को ग्रुप बी की विजेता दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में भिड़ेगी।
श्रेयस अय्यर (79 रन,98 गेंद, दो छक्के, चार चौके) और अक्षर पटेल (42 रन, 61 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की चौथे विकेट की 98 रन की भागीदारी तथा निचले मध्य क्रम में हार्दिक पांडया के 45 गेंदों में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 45 रन की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पा उपकप्तान शुभमन गिल (2 रन, 7 गेंद), कप्तान रोहित शर्मा(15 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और विराट कोहली ((11 रन, 14 गेंद, 2 चौके) के रूप में शुरू के 6.4 ओवर में शुरू के तीन विकेट मात्र 30 रन पर गंवाने के बाद 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए। तेज गेंदबाज मैट हैनरी(5/42) न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि कायल जेमिसन, विल ओ रूक, बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर और रचिन रवींद्र के हिस्से एक एक विकेट आया।
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (5/42) की अगुआई में भारत की स्पिन चौकड़ी बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (2/56), बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (1/32) और रवींद्र जडेजा(1/36) ने स्पिन का जाल बुन आपस में नौ विकेट बांट केन विलियमसन की 120 गेंद पर सात चौकों की मदद से 81 रनों तथा कप्तान मिचेल सेंटनर की 31 गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन की तेज पारी के बावजूद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर समेट भारत को लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप ए में शीर्ष स्थान दिलाया।
कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर भारत की पारी शुरू करने वाले शुभमन गिल (2 रन, 7 गेंद) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की पांचवी इनडिपर को सीधे बल्ले से खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और भारत ने पहला विकेट 15 रन पर खो दिया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी और पारी के पहले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने दो रन दौड़ कर और विराट कोहली ने उनके तीसरे और पारी के पांचवीं ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। कप्तान रोहित शर्मा(15 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कायल जेमिसन के तीसरे ओवर की पहली गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर से पुल करने की कोशिश में स्कवॉयर लेग पर विल यंग को कैच थमा दिया और भारत ने दूसरा विकेट 22 रन पर गंवा दिया।
विराट कोहली (11 रन, 14 गेंद, 2 चौके) की ने मैट हेनरी के चौथे ओवर की चौथी गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर तेज कट करने गए लेकिन पाइंट पर ग्लेन फिलिप्स ने गजब का कैच लपक कर उन्हें आउट कर पैवेलियन की राह दिखाई और भारत तीसरा विकेट 30 पर गंवा कर गहरे संकट में फंस गया। भारत के लिए अक्षर पटेल ने करीब नौ ओवर बाद मिचेल सेंटनर की गेंद पर पहला चौका नहीं जड़ा और इस ओवर में11 रन बने। पहले ड्रिंक्स के समय भारत ने 16ओवर में तीन विकेट पर 57 रन बनाए।
श्रेयस ने 30 गेंद खेलने के बाद अपना पहला चौका विल ओ रुक की शॉर्ट गेंद को मिड विकेट पर पुल कर लगाने के बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद को एक्सट्रा कवर के उपर से और अगली गेंद को एक हाथ से मिड ऑन के उपर से उड़ा अपना तीसरा चौका जड़ा और भारत न इस ओवर में 13 रन बना भारत के स्कोर को 17 ओवर में तीन विकेट पर 70 रन पर पहुंचाया। भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 78 रन बनाए। भारत ने 24.4ओवर में तीन विकेट पर अपने 100 रन पूरे किए। भारत ने 25ओवर में तीन विकेट पर 104 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 72 गेंद रचिन रवींद्र की गेंद पर एक रन दौड़ कर चार चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पारी के 28 वें ओवर में पूरा किया। अक्षर पटेल (42) बाएं हाथ के स्पिनर रचिन रवींद्र की मिडल स्टंप घूमती गेंद को ऑन साइड पर खेलने की कोशिश में शॉर्ट फाइन लेग पर कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 128 रन पर पारी के 30 वें ओवर में खो दिया और इसके साथ उनकी और श्रेयस की 98 रन की भागीदारी टूट गई। श्रेयस अय्यर (79 रन) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ’रुक की शॉर्ट गेद को उड़ाने गए और विल यंग को कैच थमा बैठे और भारत ने पांचवां विकेट 36.2 ओवर में 172रन पर खो दिया। भारत के स्कोर में दस रन और जुड़े कि केएल राहुल (23न, 29 गेंद, एक चौका) ने न्यूजीलैंड के कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर की गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर टॉम लैथम को कैच थमा दिया।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 12 ओवर में रचिन रवींद्र (6रन, 12 गेंद) और विल यंग (22 रन, 35 गेंद, तीन चौके) की सलामी जोड़ी के विकेट खोकर 14 ओवर में दो विकेट पर 53 रन बनाए। रवींद्र ने हार्दिक पांडया के शॉर्ट गेंद पर लैप शॉट खेलने की कोशिश में अक्षर पटेल को डीप थर्डमैन पर कैच थमाया और न्यूजीलैंड ने पहला विकेट चौथे ओवर के आखिरी गेंद पर 17 रन के स्कोर पर खोया। यंग पारी के 12 वें और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दूसरे ओवर की भीतर होती स्पिन होती गुगली को कट करने की कोशिश में बोल्ड हो गए न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट 49 रन पर खोया। डैरल मिचेल (17 रन, 35 गेंद, एक चौका) ने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की मिडल और ऑफ स्टंप पर पड़ भीतर की ओर स्पिन आती गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इस उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और न्यूजीलैंड ने तीसरा विकेट 93 रन पर खो दिया। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम (14रन, 20गेंद) की सीधी सपाट गेंद को रिवर्स स्वीप करने से चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट 33 वें ओवर में 133 पर खोया और मिस्ट्री लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने सातवें औरपारी के 36 वें ग्लेन फिलिप्स (12 रन, 8 गेंद, एक छक्का) को तेज गुगली पर एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड का स्कोर 36वें ओवर में पांच विकेट पर 151 रन कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने अगले और पारी के 38 वें ओवर की पहली ही गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ( 2 रन, 3 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 159 कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने दसवें व आखिरी तथा पारी के 41 वें ओवर की अंतिम गेंद पर केन विलियमसन (81 रन,) को आर्म बॉल पर हवा में मात दी और वह इसे उड़ाने आगे निकले और हवा में मात खा गए और विकेटकीपर केएल राहुल ने उन्हें स्टंप कर दिया और न्यूजीलैंड ने सातवां विकेट 169 रन पर खो दिया । वरुण चक्रवर्ती ने पारी के 45 वें व अपने दसवें और ओवर आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान मिचेल सेंटनर ( 28 रन, 31 गेंद, दो चौके और एक छक्का) क्रॉस सीम से डाली तेज गेंद पर बोल्ड कर न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 195 कर दिया और स्कोर में एक रन ही और जुड़ा कि मैट हेनरी(2 रन, 4 गेद) को मिडल और लेग स्टंप पर तेज गेंद को उडाने को मजबूर विराट कोहली के हाथों कैच करा अपना पांचवां विकेट चटका कर न्यूजीलैंड का स्कोर 196 कर दिया। कुलदीप ने पारी के 46 और अपने दसवें व आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर विल ओ रुक (1, रन, 2 गेंद) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड की पारी भारत को आसान जीत दिला दी।