- भारत जीत के ‘सत्ते’ के साथ 14 अंकों के साथ फिर शीर्ष पर
- भारत की जीत से मिटी शुभमन, विराट व श्रेयस के शतक से चूकने की कसक
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी के गेंद से ‘पंजे’ के साथ मियां मैजिक मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की त्रिमूर्ति ने कहर बरपाते हुए आपस में नौ विकेट बांट कर भारत को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ भी आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच में बृहस्पतिवार को 302 रन से बड़ी जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच शमी ने इस विश्व कप में दूसरी बार पांच विकेट चटकाए और इससे पहले उन्होंने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांच विकेट चटकाए थे। अब शमी भारत के लिए वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 45 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए। शमी ने कसुन रजिता (14 रन, 17 गेंद, दो चौकेको दूसरे स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच करा यह गौरव पाया।
भारत जीत के ‘सत्ते’ के साथ कुल 14 अंकों के साथ फिर शीर्ष पर पहुंच सभी अगर मगर को खत्म कर सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंच गया। श्रीलंका सात मैचोंं में पांचवीं हार और दो जीत के साथ कुल सात अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। भारत के तेज गेंदबाजों ने अपने धुरंधर बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शतक के बहुत करीब पहुंच कर चूकने की कसक टीम को शानदार जीत लिा मिटा दी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका (5/80) का शुभमन, विराट और श्रेयस के विकेटों सहित गेंद से ‘पंजा’ भी श्रीलंका के काम नहीं आया। भारत अब अपने अंतिम पूर्व लीग मैच में सात मैचों में छह जीत के साथ कुल 12 अंकों दूसरे स्थान पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका से कोलकाता के ईडन गार्डन पर 5 नवंबर को भिड़ेगा।
शुभमन गिल (92 रन, 92 गेंंद, दो छक्के, 11 चौके) और विराट कोहली (88 रन, 94 गेंद, 11 चौके) की दूसरे विकेट के लिए 189 रन की भागीदारी तथा श्रेयस अय्यर की मात्र 56 गेंदों पर छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 82 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन का मजबूत स्कोर बनाया। श्रेयस ने पारी के 47 वें तथा मधुशंका के दसवें व अंतिम ओवर में उनकी तीसरी धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में महेश तीक्ष्णा को कैच थमा छठे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 50 और फिर छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ 57 रन की भागीदारी की। रवींद्र जडेजा ने भारत की पारी की अंतिम गेंद पर रनआउट होने से पहले 24 गेंद खेल एक छक्के, एक चौके की मदद से 35रन की बढिय़ा पारी खेले।
जवाब में रफ्तार के सौदागर शमी (5/18), सिराज(3/16) और बुमराह (1/8) ने कहर बरपा कर श्रीलंका को मात्र 19.4ओवर में 55 रन पर ढेर कर भारत को यह बड़ी जीत दिलाई। श्रीलंका के मात्र तीन बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज(12 रन, 25 गेंद, एक चौका), कसुन रजिता(14 रन, 17 गेंद, दो चौके) और महेश तीक्ष्णा(नॉटआउट 12 रन, 23 गेंद, दो छक्के) ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अंतिम बल्लेबाज के रूप दिलशान मधुशंका (4) को मिड ऑन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा कर श्रीलंका की पारी समेटी। ‘मियां मैजिक’ सिराज ने अपनी शुरू की सात गेंदों में बिना कोई दिए सबसे पहले दिमुथ करुणारत्ने(0)को भीतर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू और फिर सदीरा समरविक्रमा(0) को श्रेयस के हाथों तीसरे स्लिप में श्रेयस अय्यर के हाथों और कप्तान कुशल मेंडिस(1) को भीतर आती कोण बनाती गेंद पर बोल्ड कर श्रीलंका स्कोर 3.1 ओवर में तीन रन पर चार विकेट कर दिया। अनुभवी रफ्तार के सौदागर जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका की पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को कोण बनाती भीतर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। भारत की रफ्तार की त्रिमूर्ति के तीसरे सितारे शमी ने भी अपने साथी बुमराह और सिराज का अनुकरण करते हुए अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चरित असालंका (1) को जडेजा के हाथों बैकवर्ड पाइंट पर और अगली ही गेंद पर दुषण हेमंता (0)को कोण बनाती गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा पहले दस ओवर के पॉवरप्ले में छह विकेट उपर 14 रन का कर दिया। शमी ने ये दो विकेट बिना कोई रन दिए लिए। शमी ने अपने दूसरेे ओवर की तीसरी गेंद पर दुष्मंत चमीरा (0)को आउट कर अपना तीसरा विकेट चटका 11.3 ओवर में श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 22 रन कर दिया और अपने अगले और चौथे ओवर की पहली बेहतरीन यॉर्कर पर अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज (10 रन, 25 गेंद, एक चौका) को बोल्ड कर स्कोर 8 विकेट पर 29 रन का दिया। शमी ने अपने ये शुरू के चार विकेट मात्र एक रन देकर लिए।शमी का शुरू के तीन ओवर के बाद गेंदबाजी विश्लेषण था 3-1-7-4। शमी ने अपने पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर कसुन रजीता को शुभमन गिल को हाथों कैच करा अपना पांचवां विकेट चटकाया।
इससे पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज मधुशंका ने विविधता दिखाते हुए ऑफ कटर और धीमी गेंदों से भारत के कप्तान रोहित शर्मा (4) को अपनी व मैच की दूसरी गेंद पर बोल्ड करने के बाद अपने छठे ओवर में शुभमन, सातवें ओवर में विराट कोहली, आठवें ओवर में सूर्य कुमार यादव (12) तथा अपने अंतिम ओवर में श्रेयस को आउट किया अन्यथा भारत का स्कोर बेशक 400 रन के पार होता। तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा जब अपनी पहली गेंद पर विराट कोहली (10) को पारी के छठे ओवर में खुद ही लपकने से चूक गए और भारत का स्कोर एक विकेट पर 25 रन था। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (4) पारी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका की की दूसरी गेंद पर इनस्विंग के लिए खेले लेकिन गेंद ऑफ स्टंप पर गिर कर सीधी रही और उनका स्टंप उड़ा ले गई। शुभमन गिल और विराट कोहली ने 104 गेंद में 102 रन की भागीदारी की। विराट कोहली ने पारी के 17 वें अपना अद्र्धशतक श्रीलंका के लेग स्पिनर हेमंता के दूसरे ओवर में की नो-बॉल को स्लॉग स्वीप कर 50 गेंद खेल कर आठ चौकों की मदद से पूरा किया। यह विराट का अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैचों में 70 अद्र्धशतक था। हेमंत के अगले ओवर में शुभमन गिल ने उनकी तीसरी गेंद को स्टे्रट ड्राइव कर अपना अद्र्धशतक 55 गेंद खेल कर सात चौकों की मदद से पूरा किया। शुभमन गिल ने पारी के 30 वें और मधुशंका के छठे ओवर की अंतिम गेंद धीमी ऑफ कटर को डीप थर्डमैन के उपर से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर कप्तान कुशल मेंडिस को कैच थमा दिया और भारत ने दूसरा विकेट 193 रन पर खोया और उसके स्कोर में तीन ही जुड़े थे कि मधुशंका ने अपने अगले ओवर में ऑफ कटर पर विराट कोहली को छकाया और वह उसे जल्दी ड्राइव करने के फेर में शॉर्ट कवर में पथुम निसांका को कैच थमा बैठे। विराट के रूप में भारत ने तीसरा विकेट पारी के 31 वें ओवर की तीसरी ओवर में 196 रन पर खोया। मधुशंका ने भारत के तीनों शीर्ष बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया। मधुशंका की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने गिल और और विराट के रूप में भारत के दोनों जमे बल्लेबाजों को दो ओवर में मात्र तीन रन के भीतर आउट कर दोनों की शतक पूरी करने की हसरत पर पानी फेर दिया। केएल राहुल (21 रन, 19 गेंद, दो चौके) भी तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा की गेंद को जल्द ही खेल गए और शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर हेमंत को कैच थमा दिया और भारत ने चौथा विकेट 40 वे ओवर में 256 पर खो दिया। राहुल ने आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 50 रन जोड़े। सूर्य कुमार यादव (12 रन, 9 गेंद, दो चौके) ने मधुशंका की शॉर्ट गेंद को हुक करने की कोशिश की और गेंद उनके दस्ताने को छूती हुई विकेटकीपर कुशल मेंडिस के दस्तानों जा समाई।
विराट फिर चूके शतक व सचिन की बराबरी से, स्टेडियम में छाया सन्नाटा
विराट कोहली अपने ‘आदर्श’ अपने भारत के ही सचिन तेंडुलकर के वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक जडऩे के रिकॉर्ड की बराबरी करने से उनके घर मुंबई के वानखेड़े मैदान पर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में अपनी सबसे पसंदीदा टीम श्रीलंका के खिलाफ बृहस्पतिवार को मात्र 12 रन से चूक गए। ड्रिंक्स ब्रेक में विराट की हौसला अफजाई के लिए खुद दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने बाउंड्री के ठीक किनारे आकर उन्हें कुछ टिप्स भी दीं। अपना 287 वां अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच खेल रहे विराट कोहली (88 रन, 94 गेंद, 11 चौके) पारी के 32 वें व मधुशंका के सातवें ओवर में उनकी ऑफ कटर पर ड्राइव करने के फेर में जल्दी खेल गए। पथुम निसांका ने ने शॉर्ट कवर पर मधुशंका की गेंद पर ं जैसे ही उनका कैच लपका तो स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। भारत ने विराट के रूप में अपना तीसरा विकेट 32 वें ओवर में 196 पर खोया। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में छक्का जडऩे की कोशिश में ही बाउंड्री पर लपके जाने के कारण मात्र 5 रन से तब अपना मौजूदा संस्करण का लगातार दूसरा शतक जडऩे से चूक गए थे और इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में लखनउ में खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे। विराट मौजूदा वन विश्व कप में अपना दूसरा शतक जडऩे से चूक गए। विराट (48 शतक) अभी भी सचिन (49 शतक) अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जडऩे से बस एक शतक दूर हैं।