हार्दिक के गेंद और बल्ले से कमाल से भारत ने इंग्लैंड से पहला टी-20 जीत ली 1-0 की बढ़त

मोइन व जॉडर्न का हरफनमौला खेल भी इंग्लैड के काम न आया

सत्येन्द्र पाल सिंहृ

नई दिल्ली : कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हार्दिक पांडया (51 रन, 33 गेंद, एक छक्का और छह चौके व 4/33) के बल्ले और खासतौर से गेंद से दिखाई रफ्तार और धार की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को साउथम्पटन में बृहस्पतिवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 50 रन से हराकर 1-0 की बढ़त दिला दी। क्रिस जॉडर्न(2/23 व नॉटआउट 26 रन, दो चौके व एक छक्का) और मोइन अली (2/26 और 36 रन, 20 गेंद, चार चौके, दो छक्के), का हरफनमौला खेल भी इंग्लैंड के काम नहीं आया।
भारत के लिए मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ यह तीन टी-20 मैचों की यह सीरीज इस अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी सही एकादश को तलाशने के लिए सभी विकल्पों को आजमाना कर अंतिम रूप देने की कवायद का अहम हिस्सा है। भारत के हार्दिक के साथ लिए इस जीत में खासतौर पर तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा का कोरोना से उबर कर पहले मैच में खेलने उतर का 14 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रन की प्रभावी खेलना खासा सुखद रह।

हार्दिक पांडया नें हाफ सेंचुरी जड़ दीपक हुड्डïा (33 रन, 17 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) और सूर्य कुमार यादव(39 रन,19 गेंद, चार चृके दो छक्के) के साथ मिलकर 20 ओवर में आठ विकेट पर 198 रन तक पहुंचा। हार्दिक का बल्ले से ज्यादा पॉवरप्ले और मिडलओवर में नई गेंद से गेंदबाजी कर जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन सहित चार विकेट चटका इंग्लैंड को तीन गेंदों के बाकी रहते 148 रन पर समेट भारत को जिताना बेहद अहम है दरअसल भारत के सदाबहार स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर(0) को बोल्ड कर उसकी पारी को बिखरने का जो सिलसिला शुरू किया उसे पहले हार्दिक और फिर खासतौर पर मिडलओवर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (2/32) ने मोइन और ब्रुक्स को आउट कर आगे बढ़ाय।ा अपने अंतर्राष्टï्रीय करियर का आगाज करने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंब(2/18) चौथे और आखिरी ओवर में रीस टॉपले(9) और मैट पार्किंसन(0) को आउट कर भारत की जीत सुनिश्चित की।

हार्दिक पांडया की गेंदबाजी से बहुत प्रभावित किया : रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। पिच भले ही अच्छी थी लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने पूरी पारी में खुद पर भरोसा कर अपने शॉट खेले। हमारे बल्लेबाजों ने बेहतरीन क्रिकेट शॉट खेले। हमने आपको अपनी बेसिक्स पर ही भरोसा करना होता। बल्लेबाजी करते हुए आपको शुरू के छह ओवरों का लाभ उठाना होता। हमने अपनी सोच की बाबत बात की है कभी इसमें कामयाब होते हैं कभी नहीं। हार्दिक ने जिस तरह आईपीएल से लेकर जिस तरह अब तक खुद को तैयार किया है वह वाकई शानदार है। मैं हार्दिक पांडया की गेंदबाजी से बहुत प्रभावित हुआ। हार्दिक और भी बहुत कुछ करना चाहते है। हार्दिक ने तेज गेंद तो की ही उन्होंने विविधता भी दिखाई और इसका इनाम भी पाया। उनकी बल्लेबाजी को भी मत भूलिए। हम अपनी पॉवरप्ले की गेंदबाजी को देखना चाहते हैं और इसीलिए हमने टॉ$स जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रात को आठ बजे हवा में नमी थी और हम इसका इस्तेमाल करना चाहते थे। हमने कई कैच टपकाए। हम अपनी फील्डिंग और चुस्त करना चाहते हैं।

मैं तो हमेशा जिम्मेदार खिलाड़ी रहा हूं: हार्दिक
मैन ऑफ द मैच हार्दिक पांडया ने कहा, ‘मैं भारत और आईपीएल में अपनी कप्तानी से खुश हूं। मैं अपने खेल पर भरोसा करता हूं। कप्तानी आपको और जिम्मेदारी देती है पर मैं तो हमेशा जिम्मेदार खिलाड़ी रहा हूं। मैं पिछली बार जब इंग्लैंड में खेला था तो मैंने चार विकेट चटकाए थे अैर 30 के करीब रन बनाए थे। मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठ रहा हूं। मैं कामयाबी चाहता हूं पर अपनी फिटनेस और अपने कौशल को निखारने पर बहुत वक्त देता हूं। लंबे ब्रेक के फिर रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए मै लय पाना चाहता था। मैंने इसीलिए क्रिकेट से कुछ आराम लियाा था।’