भारत की निगाहें पाक के खिलाफ जीत की हैट्रिक के साथ टी 20 एशिया क्रिकेट खिताब जीतने पर

India eye a hat-trick of wins against Pakistan to lift the T20 Asia cricket title

  • भारत के बल्ले से धमाल करने वाले अभिषेक व स्पिनर कुलदीप से पार पाना पाक के लिए चुनौती
  • सही वक्त पर रंग में लौटने वाले तेज गेंदबाज बुमराह पाक की राह मुश्किल कर देंगे
  • कप्तान सूर्य पाक के खिलाफ फाइनल में बड़ी पारी खेलने उतरेंगे
  • भारत के बल्लेबाजों को शहीन शाह अफरीदी व रउफ से चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव की अगुआई वाली अजेय भारतीय टीम की निगाहें अब पाकिस्तान को लगातार तीसरे रविवार को दुबई में फाइनल में भी हरा उसके खिलाफ जीत की हैट्रिक के साथ टी 20 एशिया कप क्रिकेट खिताब जीतने पर लगी हैं। मौजूदा संस्करण में लगातार तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और सबसे ज्यादा 13 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव से फाइनल में पार पाना पाकिस्तान के लिए सबसे मुश्किल चुनौती होगा। सही वक्त पर रंग में लौटने के वाले भारत के तुरुप के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जरूर पाकिस्तान की राह और मुश्किल कर देंगे। भारत ने पाकिस्तान से पिछले पांच में लगातार चार मैच जीते हैं और मात्र एक मैच 2022 में हारा है।भारत के लिए अच्छी खबर है कि वह श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मैच के आखिरी दस ओवर में मांसपेशी मे खिंचाव के कारण मैदान से बाहर रहने वाले अभिषेक शर्मा फाइनल के लिए पूरी फिट हैं जबकि हार्दिक पांडया की फिटनेस का आकलन कर उनको पाकिस्तान के खिलाफ एकादश में शामिल करने का फैसला रविवार को फाइनल से ठीक पहले लेगा। भारत ने श्रीलंका से भी शुक्रवार रात अपना तीसरा और आखिरी सुपर 4 मैच सुपर ओवर में जीत मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत के साथ अजेय रह फाइनल में स्थान बना दिखाया है कि उसकी टीम हर भंवर से उबरना जानती हैं। बेशक श्रीलंका पर सुपर 4 में सुपर ओवर में मिली भारत के लिए फाइनल से पहले नींद से जगाने वाली है।

भारत ने 2023 के आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में लगातार दस मैच जीत कर फाइनल में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से हार कर तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गया था। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव इससे सबक ले पूरी तरह एकाग्र होकर टी 20 एशिया कप के फाइनल में उतरेगी। दरअसल एशिया कप का फॉर्मेट अगले साल होने वाले विश्व कप के फॉर्मेट के मुताबिक तय होता है। भारत ने 1982 में विकेटकीपर बल्लेबाज सुरिंदर खन्ना के अर्द्धशतक और रॉजर बिन्नी व रवि शास्त्री के तीन तीन विकेट की बदौलत शारजाह में एशिया कप में पहले संस्करण में तब गीली पिच के चलते 50 की बजाय 46- 46 ओवर के फाइनल में पाकिस्तान को 54 रन से हरा खिताब जीता था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा एशिया कप फाइनल है लेकिन इसका फॉर्मेट टी 20 है।

भारत की पाकिस्तान पर अपने पहले सुपर 4 मैच में छह विकेट पर जीत के बाद भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने ठीक ही कहा था कि अब दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता कहने की बात बंद कर देनी चाहिए। सूर्य कुमार यादव के पाकिस्तान के खिलाफ जीत को पहलगाम के शहीदों और भारत के वीर जवानों को समर्पित किए जाने पर खासतौर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर रहे। इस पर आईसीसी मैच रेफरी वेस्ट इंडीज के रिची रिचर्डसन ने सूर्य को उनकी टिप्पणी पर आचार संहित के उल्लंघन का दोषी माना और उन पर 30 मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया हालांकि भारत ने इसके खिलाफ अपील की है।

सूर्य ने इस टूर्नामेंट में अपनी पिछली तीन पारियों में 12, 5, 0 और इस साल दस पारियों में तीन बार शून्य पर आउट होने के साथ कुल 99 रन बनाए हैं। सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के बाद उसके खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकर करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम की जीत को पहलगाम के शहीदों और भारत के वीर जवानों को समर्पित किया। इस पर उन्हें मैच रेफरी ने दंडित भी किया। बावजूद इसके सूर्य कुमार यादव बतौर कप्तान अपना ध्यान पूरी तरह पाकिस्तान के खिलाफ रविवार के फाइनल पर लगाए हैं। सबसे अहम बात यह है कि हाल ही में रनों के जूझने के बावजूद मौजूदा संस्करण में उन्होंने अपनी अविजित 47 रन की सबसे बड़ी पारी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच ही खेली। भले ही सूर्य कुमार यादव अपने पिछले 13 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में एक भी अर्द्धशतक नहीं जमा सके लेकिन वह बड़े मैच के खिलाड़ी और बेशक वह फाइनल में बड़ी पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के इरादे से उतरेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर एक तरह का मनोवैज्ञानिक दबाव जरूर रहता है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टूर्नामेंट में उसके खिलाफ ग्रुप मैच में सात विकेट और सुपर 4 मैच में छह विकेट से जीत हासिल कर अपनी श्रेष्ठता साबित है। भारत इसी तरह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना जारी रखता है तो फिर पाकिस्तान के पास उसे फाइनल में रोकने का भी बहुत कम मौका होगा। भारत के लिए चिंता का सबब उसके द्वारा सुपर 4 में टपकाए दस से ज्यादा कैच रहे हैं और उम्मीद करेगा कि उसके फील्डर हर कैच को लपकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पाकिस्तान के लिए मौजूदा संस्करण में एक अर्द्धशतक सहित सबसे ज्यादा 160 रन बनाने वाले साहिबजादा फरहान के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए थे। बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मैच में जिस तरह अपनी लय वापस पाई है उसके मद्देनजर फरहान की तरह पाकिस्तान के लिए एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले फख्र जमां और मोहम्मद हैरिस के लिए उनसे पार पाना बहुत मुश्किल रहने वाला है। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 में सुपर ओवर में जीत का सबब हमारी टीम का अपनी रणनीति पर काबिज रह उसे अमली जामा पहनाना था। भारत के लिए मौजूदा संस्करण में छह मैचों में कुल सबसे ज्यादा 13 विकेट चटका चटकाने वाले बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (पांच विकेट) और बाएं हाथ के अक्षर पटेल (चार विकेट) की स्पिन त्रिमूर्ति बीच के ओवर में स्पिन का जाल बुनकर विकेट चटकाना सुखद है। भारत के लिए और जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे ने सही वक्त पर विकेट चटकाने की कला दिखाते हुए पांच पांच और हार्दिक पांडया ने चार विकेट चटकाए हैं जबकि दो मैचो मे मौका मिलने पर बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे नौजवान तेज गेंदबाज ने दो दो विकेट चटकाए हैं।

भारत के बल्लेबाजों की शहीद शाह अफरीदी को निशाना बनाने की रणनीति अब तक कारगर रही है। भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पहले ग्रुप मैच में अफरीदी की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी पर चौका जड़ कर उनके हौसले पस्त कर दिए थे। भारत के लिए तिलक वर्मा ने अविजित 49 रन के सवोर्ख्ख स्कोर के साथ कुल 144 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने छह मैचो में 49 के सर्वोच्च स्कोर सहित 115 , संजू सैमसन ने एक अर्द्बशतक सहित 108, कप्तान सूर्य कुमार यादव ने छह मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच मे अविजित 47 सहित कुल71 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल ने छह मैचों में 56 और हार्दिक पांडया ने 38 के सर्वोच्च स्कोर सहित छह मैचों में 48 रन बनाए हैं। कुल मिला कर फाइनल से पहले अभिषेक के साथ तिलक वर्मा, संजू सैमसन का श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच से रग में आना सुखद है । बावजूद इसके भारतीय बल्लेबाजें को खासतौर पर बाएं हाथ के शहीन शाह अफरीदी और हैरिस रउफ से चौकस रहना होगा।

‘हमारी मौजूदा टीम इतिहास दोहरा फिर जीतेगी एशिया कप‘
’हमारी भारतीय टीम ने जिस तरह अजेय रह तीनों सुपर 4 मैचों सहित सभी छह मैच जीते हैं उसे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अपनी जीत का सिलसिला जारी रख टी 20 एशिया कप क्रिकेट खिताब जीतना चाहिए। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच से पहले ही फाइनल में स्थान बना चुकी थी। ऐसे में फाइनल से पहले सुपर 4 में श्रीलंका पर सुपर ओवर में जीत उसके लिए नींद से जगाने वाली जरूर है लेकिन यह जीत भारत को यह भी हौसला दिया कि वह किसी भी मुश्किल स्थिति से उबर मैच जीतना खूब जानती है। भारतीय टीम खासतौर पर अभिषेक शर्मा की आतिशी बल्लेबाजी के लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए। अच्छा है 41 बरस हमें फिर एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेलने का मौका मिल रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी मौजूदा टीम पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास दोहरा का फिर एशिया कप खिताब जीतेगी । सुरिंदर खन्ना, 1984 के एशिया कप फाइनल के मैन ऑफ द‘ मैच