- भारत की कोशिश बुमराह,शमी व हार्दिक की धार व रफ्तार का जायजा लेने की
- ईशान की बढिय़ा पारी की भारतीय टीम प्रबंधन के लिए ‘सुखद सिरदर्द’
- नेपाल से भारत को हरा उलटफेर करने की उम्मीद बेमानी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम की निगाहें पालीकेल (श्रीलंका) में वन डे एशिया कप क्रिकेट में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच बारिश के चलते अधूरा बेनतीजा खत्म होने के बाद अब पालीकेल (श्रीलंका) में ही नौसिखिया नेपाल से सोमवार को ग्रुप ए का मैच बड़े अंतर से जीत के साथ शीर्ष पर रह सुपर 4 में स्थान बनाने पर लगी हैं। पाकिस्तान की टीम का भारत से मैच बारिश के चलते अधूरा बेनतीजा खत्म होने से अंक बांटने और नेपाल पर पहले मैच में बड़ी जीत से आगाज करने से ग्रुप ए में दो मैच से चार अंकों के साथ सबसे पहले सुपर 4 में पहुंचने से अब शीर्ष के लिए संघर्ष रोचक हो गया है। नेपाल को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 238 की हार झेलनी पड़ी थी। भारत का यदि बारिश के चलते नेपाल के खिलाफ सोमवार का दूसरा मैच भी बेनतीजा रहता है तो भी भारत दो मैचों से दो अंकों के साथ सुपर 4 में पहुंच जाएगा लेकिन तब पाकिस्तान ग्रुप ए में चार अंकों पर शीर्ष पर रहेगा।
भारत और नेपाल के बीच यह पहला अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच बेमेल या कहें की ये शेर व मेमने की लड़ाई सरीखा ही दिखाई पड़ रहा है। नेपाल की ताकत उसके लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अकेला शतक व छह अद्र्धशतक जडऩे वाले बल्लेबाज कप्तान कुशल भुरतल,गुलशन झा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर सोमपाल कामी के साथ भारत में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स सहित कई विदेशों में कई क्रिकेट लीग मे खेल चुके लेग स्पिनर संदीप लमिछने ही हैं। नेपाल अपनी चुस्त फील्डिंग से जरूर भारत के बल्लेबाजों का इम्तिहान ले सकती है लेकिन उससे भारत को हरा उलटफेर करने की उम्मीद बेमानी ही है। नेपाल ने पाकिस्तान को पहले मैच में मुल्तान में शुरुआती झटके जरूर दिए थे लेकिन मेजबान टीम के कप्तान बाबर आजम और निचले क्रम में इफ्तिखार अहमद के तूफानी शतकों के सामने यह चाय की प्याली में तूफान का साबित हुआ। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ नाकामी के बाद जरूर नेपाल के खिलाफ इस मैच का उपयोग आगे सुपर 4 मैच से पहले अपनी रंगत पाने के लिए करना चाहेंगे।
खासतौर पर भारत की कोशिश अगले महीने अपने घर में शुरू होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप की तैयारियों की मद्देनजर चोट से उबर कर अब फिट हो करीब एक साल के बाद वापसी करने वाले तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों की धार-रफ्तार का जायजा लेने की होगी। बारिश की आंचमिचौनी से भारत के टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के दौरान दो बार बाधा उसे कप्तान रोहित शर्मा के एकाग्रता खोने, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रउफ के तूफान के खिलाफ क्षणि चूक से अच्छे आगाज के बाद चार विकेट मात्र 66 रन पर गंवाने के बाद बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (82)और ऑलराउंडर उपकप्तान हार्दिक पांडया(87) की पांचवें विकेट की बेशकीमती 138 रन की भागीदारी की बदौलत असमतल उछाल के चलते 266 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफर रहा था। ईशान किशन ने हार्दिक के साथ मिलकर खासतौर पर नंबर पांच पर पाकिस्तान के अफरीदी, नसीम शाह और रउफ जैसे रफ्तार के सौदागर और उसके उपकप्तान लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान, सलमान आगा और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की त्रिमूर्ति के खिलाफ जवाबी हमला बोल बड़ी शतकीय भागीदारी की उससे उन्होंने भारत टीम प्रबंधन में खासतौर पर चीफ कोच राहुल द्रविड़ के लिए एकादश के चयन को लेकर सुखद सिररर्द पैदा कर दिया। भारत के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के वीरेंद्र सहवाग के साथ सबसे कामयाबी सलामी जोड़ीदार कमेंटेटर गौतम गंभीर ने कहा कि अब मध्यक्रम में विकेटकीपर व बाएं हाथथ बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन अपनी मौजूदा फॉर्म के कारण अब केएल राहुल से बेहतर विकल्प हैं। हालांकि एनसीए के सूत्रों के हवाले से भारतीय टीम प्रबंधन के लिए एक सुखद ‘सिरदर्द’ पैदा करने वाली खबर यह है कि फिटनेस टेस्ट से एक दिन पहले ही केएल राहुल को अब पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है लेकिन बड़ा सवाल यह होगा कि उन्हे सीधे सुपर 4 मैच में एकादश में स्थान दिया जाए?
भारत का दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के चलते अधूरा बेनतीजा खत्म होने से उसे अपने चोट के बाद आयरलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान व तेज गेंदबााज टी-20 सीरीज जिताने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की धार देखने का मौका फिसल गया। भारत के चीफ कोच राहुल द्रविड़ के लिए खासतौर पर सही एकादश का चयन करना सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। बेशक पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण भारत के गेंदबाजों का नंबर ही नहीं आया लेकिन मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी और बुमराह के बतौर तेज गेंदबाज सबसेे कामयाब जोड़ीदार मोहम्मद शमी को बाहर रख तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को एकादश में शामिल करना सवाल खड़े करता है। कप्तान रोहित, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा के रूप भारत जब सात बल्लेबाजों को अपनी प्रमुख ताकत मानता है तो उसे उन्हीं पर भरोसा करना चाहिए और बल्लेबाजी को मजबूत करने के नाम पर शार्दूल को एकादश में शामिल कर बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद सिराज ,हार्दिक पांडया के रूप में चार तेज गेंदबाज और खालिस स्पिनर के रूप मे बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल करना बेहतर संयोजन है क्योंकि बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म के रूप में सटीक व कंजूस रवींद्र जडेजा एकादश में पहले से ही हैं।
मैच का समय: दोपहर तीन बजे से