- रेजा व क्विंटन के खिलाफ भारत की तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं अर्शदीप
- सूर्य व शुभमन के बल्ले का खामोश रहना भारत की चिंता
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज कप्तान सूर्य कुमार यादव की अगुआई में भारत की निगाहें अब दक्षिण अफ्रीका को नवाबों के शहर लखनउ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में बुधवार को चौथे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हरा कर 3-1 की निर्णायक बढ़त के साथ पांच मैचों की सीरीज जीतने पर लगी हैं। कप्तान सूर्य कुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले का खामोश रहना भारत के लिए अभी भी बड़ी चिंता है। सूर्य कुमार यादव ने बीते बरस अक्टूबर के बाद से अब तक कोई अर्द्धशतक नहीं जड़ा है और पिछली 21 पारियों में कुल 239 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जिस तरह दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक के खिलाफ भारत की तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। अर्शदीप ने कॉक को 56 गेंदें में पांच बार आउट किया है।
भारत के हौसले अपने तेज गेंदबाज तेज अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा के साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती व कुलदीप यादव के गेंद से कमाल दक्षिण अफ्रीका से धर्मशाला में तीसरा मैच सात विकेट से जीत 2-1 की बढ़त लेने से बुलंद हैं। मौजूदा सीरीज की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसके शुरू के तीन बेहद इकतरफा रहे मैचों में से दो भारत ने अपने गेंदबाजों की दमदार गेंदबाजी की बदौलत जीते हैं। भारत ने कटक में पहला मैच 101 रन से और धर्मशाला में तीसरा मैच सात विकेट से जीता और इसके बीच दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच 60 रन से जीता। भारत ने लखनउ के इकाना स्टेडियम में अब तक खेले तीनों मैच जीते हैं और इस मैच पर अपने गेंदबाजों के गेंद से कमाल के भरोसे जीत के ‘चौके’ के साथ बेशक सीरीज अपने नाम करने की पुरजोर कोशिश करेगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका से अपने पिछले पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में से चार मैच जीते हैं और उसके खिलाफ अपनी इसी श्रेष्ठता को जारी करने उतरेगा।
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती मौजूदा सीरीज के शुरू के तीनों मैचों में दो दो विकेट सहित कुल सबसे ज्यादा छह विकेट चटका कर और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चार विकेट भारत की तुरुप के इक्के साबित हुए हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दिखाया कि वह किसी अपनी अपरंपरागत गेंदबाजी शैली के कारण किसी भी पिच पर विकेट चटकाना जानते हैं। इकाना बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव का घरेलू मैदान है और इस मैदान पर भारत उनसे वरुण चक्रवर्ती के साथ मिल स्पिन का जाल बुन कर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को उसमें बांधने की कोशिश कर एक बार फिर सस्ते में समेटने की कोशिश करेगा। भारत के धर्मशाला में तीसरा टी 20 मैच जीतने वाली अपनी टीम के साथ लखनउ में चौथे टी 20 में भी उतरेगा। भारत यदि लखनउ में सीरीज के चौथे या अहमदाबाद में पांचवें और आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में जीतता है तो फिर वह लगातार 14 वीं सीरीज जीत लेगा। भारत शुरू के तीन टी 20 अ अंतर्राष्ट्रीय मैचों में न्यू चंडीगढ़ में ही दूसरे में ही हारा है और सारी चर्चा कप्तान सूर्य कुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के फॉर्म में न होने के इर्द गिर्द ही सिमट जाती है और क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उम्मीदों पर खरे उतरने का बोझ साफ दिखाई देता है। दक्षिण अफ्रीका यदि लखनउ में सीरीज का चौथा मैच जीत दो दो की बराबरी पा लेता है तो फिर पांचवें अंतिम व निर्णायक मैच में भारत पर सीरीज के लिए दबाव बहुत बढ़ जाएगा। बड़ा सवाल यह है कि क्या दक्षिण अफ्रीका लखनउ में खुल कर बल्लेबाजी कर पाएगा।
दक्षिण अफ्रीका इस टी 20 सीरीज में अब तक अपनी सही एकादश को तलाशने के जूझ रहा है और ऐसे में उसकी एकादश क्या होगी इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है लेकिन उसकी एकादश में दो बदलाव तो पक्के नजर आते हैं। लखनउ भले ही धर्मशाला जितना ठंडा न हो लेकिन वहां मौसम काफी ठंडा रहने की उम्मीद है और ऐसे में एकाना स्टेडियम की पिच के स्पिनरों की मददगार होने की उम्मीद कम है। ऐसे में टॉस जीत कर उम्मीद है कि भारत धर्मशाला की तरह पहले फील्डिंग करना ही पसंद करे। भारत के तुरुप के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर दक्षिण अफ्रीका के रनों के लिए जूझ रहे सीरीज के शुरू के तीन मैचों में कुल 18 रन और मेजबान टीम के खिलाफ 15 पारियों में मात्र एक अर्द्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स को सस्ते में आउट कर पैवेलियन वापस लौटाने की जिम्मेदारी होगी। निजी कारणों से घर वापस लौट जाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चौथे टी 20 में खेलने की संभावना नहीं के बराबर है और अक्षर पटेल अस्वस्थ न होने के कारण अब बाकी सीरीज से बाहर हो चुके हैं और ऐसे में भारत की एकादश में किसी बदलाव की संभावना नहीं नजर आती। मौजूदा सीरीज में अर्शदीप सिंह ने जब जब दक्षिण अफ्रीका को पॉवरप्ले में शुरु में झटके दिए तो जीत भारत के हिस्से आई है। दक्षिण अफ्रीका यदि भारत के अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के पहले स्पैल के खिलाफ कामयाब रहता तो फिर उसकी जीत की संभावना बढ़ जाती है।
अस्वस्थ होने के कारण बल्लेबाजी में फ्लोटर के रूप में ख्यात बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर मौजूदा सीरीज के बाकी अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए हैं हालांकि वह टीम के साथ रहेंगे और उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया। वहीं निजी कारणों से धर्मशाला से घर वापस लौटने वाले तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी मौजूदा सीरीज के बाकी दो मैचों में उपलब्ध होना तय नहीं है। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मौजूद सीरीज के शुरू के तीन मैचों में कुल 29 रन बनाए हैं जबकि उपकप्तान शुभमन गिल ने धर्मशाला में 28 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। बावजूद इसके भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने अपने कप्तान सूर्य और उपकप्तान शुभमन की ढीली फॉर्म के बावजूद उनका बचाव करते हुए इन दोनों पर भरोसा रखें और ये दोनों टी 20 विश्व कप में बल्ले से कामयाब रहेंगे। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने अपनी फॉर्म की बाबत दिलचस्प टिप्पणी की, ‘‘रन जब बनेंगे , बनेंगे, पर मैं नेटस में मैं बढ़िया बल्लेबाज कर रहा हूं। भले ही रन नहीं बन रहे लेकिन में आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं।‘
भारत के लिए अच्छी बात यह है कि न्यू चंडीगढ़ में सीरीज के दूसरे टी 20 में राह भटकने के बाद उन्होंने धर्मशाला में तीसरे टी 20 में दो विकेट चटका कर अपनी लय वापस पा ली है। भारत अब तेज गेंदबाजों की अर्शदीप, हर्षित राणा, हार्दिक पांडया और शिवम दुबे की चौकड़ी और वरुण चक्रवर्ती व कुलदीप यादव की स्पिन के बूते दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर सस्ते में समेटने के मकसद से लखनउ में उतरेगा।
लखनउ : भारत वि द अफ्रीका , चौथा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय (शाम सात बजे से)।





