भारत की निगाहें लगातार तीसरी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया से टी 20 सीरीज जीतने पर

India eye third consecutive T20I series win over Australia

  • बुमराह टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सौ विकेट के लिए एक विकेट की जरूरत
  • ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत के साथ सीरीज दो दो से ड्रॉ कराने की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर द्वारा बांटे पांच विकेट और बल्लेबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे द्वारा चटकाए दो विकेट की बदौलत एक गेंदबाजी इकाई के रूप में धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत के हौसले बृहस्पतिवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से करारा में चौथा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 48 रन से जीत सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने से बुलंद हैं। कप्तान सूर्य कुमार यादव की अगुआई में दूसरा मैच हारने के बाद अगले दोनों मैच जीतने वाली भारत की निगाहें अब ऑस्ट्रेलिया से शनिवार को ब्रिस्बेन में पांचवां व आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने के साथ लगातार तीसरी जीत के सीरीज 3-1 से अपने नाम करने पर लगी है। भारत ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया का टी 20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद से उससे कभी भी लगातार तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं जीते हैं। दोनों टीमों ने अब तक 2018 में गाबा में मात्र एक मैच खेला जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम चार रन से जीती थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले जुलाई , 2021 में वेस्ट इंडीज से लगातार तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हारी थी। ब्रिस्बेन में शाम को इस साल अमूमन अंधड़ की आशंका रही है। गाबा की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए खासी उछाल और तेजी रही है।हालांकि बीबीएल मैचों में इस मैदान पर खूब रन भी बने हैं।भारत के इस मैदान पर अपनी दो मैचों में जीतने वाली एकादश के साथ उतरने की उम्मीद है।

भारत ने भले ही अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं लेकिन कप्तान सूर्य कुमार यादव और चौथे मैच में 46 रन की बेशकीमती पारी खेलने वाले उपकप्तान शुभमन गिल सहित उसके ज्यादातर बल्लेबाज अब तक अर्द्धशतक जमाने का इंतजार कर रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया की कोशिश पांचवां व अंतिम टी 20 जीत भारत के विजयक्रम को रोक कर सीरीज दो दो की बराबरी पर समाप्त कराने की होगी और ऐसे में इस मैच के खासा रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया से मौजूदा टी 20 सीरीज में बराबर कई प्रयोग किए हैं। भारत के सदाबहार सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने सौ विकेट पूरे करने के लिए शनिवार को ब्रिस्बेन में मात्र एक विकेट की जरूरत होगी। बुमराह यदि शनिवार को टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का अपना ‘शतक’ पूरा कर लेते हैं तो वह टेस्ट, वन डे और टी 20 -तीनों क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सौ विकेट चटकाने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएगे।

भारत की होबार्ट और गोल्ड कोस्ट में सीरीज के तीसरे और चौथे टी 20 में जीत का सबब उसके स्पिनरों का स्पिन का जाल बुन कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को नचाना था। ब्रिस्बेन की पिच के स्पिनरों की बजाय तेज गेंदबाजों के ज्यादा मुफीद रहने की उम्मीद है। भारत को मौजूदा टी 20 सीरीज के शुरू में परेशान करने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज की तैयारी में व्यस्त हैं और अब पांचवें व आखिरी टी 20 के लिए मेजबान टीम को उपलब्ध नहीं होंगे।

ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में पांचवां व आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीत कर भी सीरीज नहीं सकता लेकिन वह इसे दो दो से ड्रॉ करा कर सम्मान जरूर बचा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की कोशिश ब्रिस्बेन की पिच पर भारत के खिलाफ पूरे आक्रामक तेवरों के उतने की है। कप्तान मिचेल मार्श, ट्रेविज हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिश जैसे नामी बल्लेबाजों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बराबर रंगत पाने के लिए जूझती ही दिखी। भारत के अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती की त्रिमूर्ति पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को स्पिन का जाल बुनकर नचाती ही नजर आई है। अगला टी 20 क्रिकेट विश्व कप स्पिन की मददगार भारतीय पिचों पर होगा और तब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौती उत्कृष्ट स्पिनरों से निपटने की होगी।