- जापान के खिलाफ जीतना आसान नहीं, पर नामुमकिन भी नहीं : फर्नांडीज
- योजना पर काबिज रहे मनमाफिक नतीजा पा सकते हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की निगाहें मजबूत जापान से बैंकॉक में शुक्रवार को एएफसी अंडर-17 एशियन कप फुटबॉल के राजमंगला स्टेडियम में ग्रुप डी के करो या मरो का मैच जीतने पर हैं। भारतीय अंडर-17 टीम अब तक अपने शुरू के दोनों मैचों अपनी रंगत दिखाने में नाकाम रही है और उसने वियतनाम से अपना मैच एक-एक से ड्रॉ खेला और उज्बेकिस्तान से 0-1 से हार गई। ग्रुप डी अपने आखिर मैच तक खुला है क्योंकि इसकी सभी चारों टीमों के पास क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बनाने का मौका है। भारत की अंडर-17 टीम के लिए हालांकि समीकरण खास मुश्किल है क्योंकि उसे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए जापान को हराना ही होगा और साथ यह भी आस करनी होगी कि उज्बेकिस्तान की टीम वियतनाम की अंडर-17 टीम के खिलाफ अपना मैच कम से कम ड्रॉ खेले।
भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम के हेड कोच बिबियानो फर्नांडीज इस बात से वाकिफ हैं कि जापान के खिलाफ यह मैच जीतना कतई आसान नहीं होगा कि लेकिन वह ऐसा महसूस करते हैं कि यदि उनकी टीम के लड़के अपनी योजना पर काबिज रहे तो उनकी टीम यह मैच जीत सकती है। बिबियानो फर्नांडीज ने इस मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘ हमारे लिए इस मैच में तस्वीर एकदम साफ है। हमारी टीम जानती है कि हमें क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचना है तो हमें हर हाल में यह मैच जीतना होगा। बेशक यह कहने में जितना आसान है करना उतना ही मुश्किल है। जापान की टीम इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रही सबसे मजबूत टीमों में से एक है। बेशक हमारे लिए जापान के खिलाफ इस मैच में जीतना आसान नहीं होगा लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। फुटबॉल में मजेदार चीजें होती है और आप नहीं जान सकते है कि कम उलटफेर हो जाए। हम इस मैच में जापान के खिलाफ छुपे रूस्तम के रूप में उतरेंगे। हम अपनी योजना के मुताबिक खेले तो हम अपने मनमाफिक नतीजा पा सकते हैं। हमारे लिए चुनौती खासी मुश्किल है लेकिन हमारे लड़के जापान के खिलाफ बढिय़ा करने के लिए उत्साह से भरे है। हमारी भारतीय अंडर-17 टीम के लड़कों के लिए यह मैच एशिया की सर्वश्रेष्ठï टीमों में एक जापान के खिलाफ खेलने का बढिय़ा मौका है और उनके पास अभी भी मौका है।’
भारत की अंडर 17 टीम के हेड कोच फर्नांडीज ने कहा, ‘उज्बेकिस्तान के खिलाफ हमारे लड़कों ने पुरजोर कोशिश की लेकिन नतीजा हमारे हक में नहीं रहा। हम जानते हैं कि हमें अब जापान के खिलाफ मैच में बेहतर करनेे की जरूरत है। हम जानते हैं हमें क्या करना है और जापान के खिलाफ मैच में कैसे आगे बढऩा है। हमें बस एक इकाई के रूप में खेल कर अपनी योजना को अमला जामा पहनाना है। हमारी दोनों छोर से हमले बोलते हमारी रफ्तार कुछ कम रही। हमने जापान के खिलाफ मैच से पहले योजना बनाई है और हम वह पाने की कोशिश करेेंगे जो हम हासिल करना चाहते हैं।
मैच: भारत वि. जापान (शाम 5.30 बजे, भारतीय समयानुसार जियो टीवी पर सीधा)।