
- इंग्लैंड के खिलाफ भारत के हौसले बुलंद
- बुमराह को ‘आराम देने पर आकाश दीप होंगे भारत की एकादश में
- अर्शदीप कर सकते हैं टेस्ट करियर का आगाज, कुलदीप को नहीं मिलती दिख रही जगह
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के मैनचेस्टर में दूसरी पारी में जड़े शतकों की बदौलत इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर उसके खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने से भारत के हौसले बुलंद हैं। भारत अब इंग्लैंड से एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी का ओवल में बृहस्पतिवार से शुरू होने वाला पांचवां व आखिरी क्रिकेट टेस्ट जीत सीरीज दो-दो की बराबरी पर समाप्त करने के इरादे से उतरेगा। फिलहाल भारत सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है उसके लिए आखिरी टेस्ट में जीत जरूरी है।दोनों देश के बीच अब तक ओवल में खेले गए14 टेस्ट में खेले गए हैं और इनमें इंग्लैड ने पांच और भारत मात्र दो बार जीता है जबकि सात मैच ड्रॉ रहे हैं। रोहित शर्मा के दूसरी पारी में शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड से 2021 में ओवल में पिछला टेस्ट 157 रन से जीता था। भारत की कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की होगी। इंग्लैंड ओवल में अपने पिछले पांच में तीन टेस्ट हारा है, जिसमें 2021 में भारत के हाथों मिली हार भी शामिल है।
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फॉर्टिज को उनके दोहरे मानदंड को लेकर लगाई फटकार से भी आखिरी टेस्ट से पहले माहौल खासा गर्म है। फॉर्टिज ने गंभीर और भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ को तो पिच से ढाई मीटर दूर रहने को कहा जबकि इन दोनों ने कपड़े के जूते पहने थे। गंभीर ने इस पर फोर्टिज से कहा कि हमें न बताएं हमें क्या करना है। वहीं इंग्लैंड वके हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और मैनेजिंग डायरेक्टर, जो कि सामान्य जूते पहने से पिच के ठीक पास तक जाने दिया गया। चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में जब रवींद्र जडेजा 89 और वाशिंगटन सुंदर 80 पर थे तब इन दोनों की टेस्ट को वहीं ड्रॉ करने की जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की पेशकश को ठुकरा दिया तो उन्होंने उपदेश देते हुए इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों की नैतिकता पर इसलिए सवाल उठाए थे क्योंकि वे उन्हें शतक नहीं पूरा करना चाहते थे। अब तो तय है कि ऐसे में सीरीज का पांचवां व आखिरी टेस्ट तो खासा रोचक रहने के साथ मैदान पर भी माहौल गर्म रहने की पूरी आशंका है। इंग्लैंड की कोशिश भारत को पांचवां टेस्ट जीतने व सीरीज दो दो से बराबरी पर समाप्त कराने की होगी। भारत की ओर से उसके बल्लेबाजों द्वारा मौजूदा टेस्ट सीरीज में दस शतक जड़ना यह दर्शाता है कि उसकी बल्लेबाजी पूरे रंग में हैं वहीं इंग्लैंड की ओर से सात शतक जड़े गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान और तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स मौजूदा टेस्ट सीरीज में मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट सहित कु़ल 17 विकेट चटका कर विकेट लेने में सबसे आगे हैं। अनुभव की कमी के चलते ही भारत लगभग जीतते लीडस में मौजूदा सीरीज का पहला और लॉडर्स में सीरीज का सबसे करीबी तीसरा टेस्ट 22 रन से हार सीरीज में इंग्लैंड से 1-2 से पीछे है।
मोहम्मद सिराज की तरह मौजूदा सीरीज में 14-14 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह पांचवें और आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे और यह फैसला बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनके कार्यभार प्रबंधन को जेहन में रखकर लिया है। भारत लीडस में सीरीज के पहले टेस्ट में जरूर इंग्लैड के 20 विकेट नहीं ले पाया। मैनचेस्टर में सीरीज के चौथे टेस्ट में भारत की पहली पारी के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना 311 रन की बढ़त ली थी।भारत ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बना यह टेस्ट ड्रॉ कराया जबकि इंग्लैड की दूसरी पारी का नंबर ही नहीं आया।
ऋषभ पंत के दाएं पैर के पंजे की उगली में फ्रेक्चर के चलते पांचवें टेस्ट से बाहर होने से उनकी जगह ध्रुव जुरैल पांचवें व आखिरी टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलेगे। स्पिनर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ इसे ड्रॉ कराने मे अहम भूमिका निभा अब तक सीरीज में सात सात विकेट लेने के कारण अब आखिरी टेस्ट में भी बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को एक बार फिर एकादश में जगह नहीं मिलती दिख रही है और वह पूरे इस दौरे पर फिर ‘यात्री’ के रूप में स्वदेश लौटेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ओवल की पिच अब तेज गेंदबाजों की मुफीद बताई जा रही है और इस पर टीम में तीन स्पिनरों की जरूरत नहीं है। भारत एक बार फिर तीसरे ऑलराउंडर के रूप में एक बार फिर शार्दूल ठाकुर को ही उतारता लग रहा है।
मौजूदा सीरीज में तीन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने तीन टेस्ट में भारत के लिए चार टेस्ट खेलने वाले मोहम्मद सिराज की तरह 14 -14 विकेट चटकाए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को पांचवे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला उनकी पीठ की पुरानी चोट को जेहन में रखते हुए लिया है। यह फैसला कोई चौंकाने वाला भी नहीं है क्योंकि भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही यह फैसला लिया लिया था बुमराह पांच टेस्ट सीरीज की इस सीरीज में तीन ही टेस्ट खेलेंगे और वह मैनचेस्टर में अपना सीरीज का अपना तीसरा टेस्ट खेल चुके हैं। मैनचेस्टर में सीरीज के चौथे टेस्ट के बाद भारत के हेड कोच गंभीर ने कहा था कि बुमराह चयन के लिए उपलब्ध हैं लेकिन दो दिन टीम इंडिया ने उन्हें आखिरी टेस्ट के लिए आराम देने का फैसला किया। बुमराह के हेडिंग्ले, लीडस में सीरीज के पहले टेस्ट में खेलने के बाद उन्हें एजबेस्टन में सीरीज के दूसरे टेस्ट जिसमें भारत 336 रन से जीता था। बुमराह की जगह दूसरे टेस्ट में खेलने वाले अब पूरी तरह फिट आकाश दीप उनकी जगह मोहम्मद सिराज के साथ ओवल में भारत के दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के रूप में खेलेंगे और तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में अब अपने बाएं हाथ की चोट से उबर चुके नवोदित अर्शदीप सिंह का खेलना तय है क्योंकि प्नसिद्ध कृष्णा सीरीज के शुरू के दो टेस्ट में खेलने के बावजूद बहुत महंगे साबित हुए थे और मेनचेस्टर में चौथे टेस्ट से भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले अंशुल काम्बोज का गेंद पर नियंत्रण नहीं दिखा था।
भारत के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान शुभमन गिल मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरू के चार टेस्ट में आठ पारियों में एक दोहरे शतक और तीन शतकों सहित 722 रन बना पहले,सलामी बल्लेबाज केएल राहुल दो शतकों और दो अर्द्धशतकों की बदौलत 511 रन बना दूसरे, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथे टेस्ट की पहली पारी में दाएं पैर के पंजे के उंगली में फ्रेक्चर के बाहर होने से पहले शुरू के चार टेस्ट में सात पारियों पहले दो शतकों और तीन अर्द्धशतकों सहित 479 रन बना तीसरे,ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक शतक और चार अर्द्धशतक आठ पारियों में 454 बना चौथे स्थान पर है। वहीं यशस्वी जायसवाल आठ पारियों एक शतक और दो अर्द्बशतकों 291 रन बना दसवें और वाशिंगटन सुंदर एक शतक सहित 205 रन बना 12वें स्थान पर है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मौजूदा टेस्ट सीरीज में 17 विकेट ले शीर्ष पर रहने, उनके साथी तेज गेदबाज क्रिस वॉक्स और अब चोट के चलते बाहर ऑफ स्पिनर शोएब के साथ समान रूप से दस विकेट, तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर नौ नौ विकेट लेने के बाद अब इस टेस्ट का आखिरी टेस्ट आते आते खासे थके थके लग रहे हैं। वहीं मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरू के दो टेस्ट में 11 विकेट चटकाने वाले जोश टंग को इंग्लैंड ने अगले दो टेस्ट में एकादश से बाहर रखा। बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अपने बाएं कंधे में खासी दिक्कत महसूस की थी। मेजबान इंग्लैंड के इन तेज गेंदबाजों की थकान का ही लाभ उठाने का पूरा कोशिश करेगा।
वहीं इंग्लैंड की ओर से शुरू के चार टेस्ट में सात पारियों में जैमी स्मिथ एक शतक और दो अर्द्धशतक सहित 424 रन बना पहले और दोनों टीमों में पांचवें स्थान पर है, जो रूट दो शतकों व एक अर्द्धशतक सहित 403 रन छठे , बेन डकेट चार एक शतक और दो अर्द्बशतकों सहित 365 रन बना सातवें और हैरी ब्रुक एक शतक और एक अर्द्बशतक 317 रन बना आठवें, कप्तान बेन स्टोक्स एक शतक सहित 304 रन बना नौवें और ऑली पॉप ने एक शतक और एक अर्द्बशतक सहित कुल 257 रन बना 11 वें स्थान है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के साथ अर्शदीप के साथ मिल कर इंग्लैंड के पांचवें व आखिरी टेस्ट में दोनों पारियों में पूरे 20 विकेट चटका जीत की पुरजोर कोशिश करेगा। इसमें भारत के दोनों स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडजेा पूरी मदद करेंगे। ओवल में इंग्लैंड के जो रूट ने दो शतक सहित और चार अर्द्धशतकों सहित 793 रन और ऑली पॉप ने एक शतक और दो अर्द्बशतक सहित टेस्अ में 322 रन बनाए। वहीं क्रिस वॉक्स ने ओवल के मैदान पर 26 टेस्ट विकेट लिए जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 12 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड ने गट एटकिंसन को पांचवें टेस्ट के लिए अपनी टीम से जोड़ा है और बहुत उम्मीद है कि वह स्पिन लियाम डासन का उसकी एकादश में स्थान लेंगे।