- ढाका की पिच पर स्पिनरों के खिलाफ होगा बल्लेबाजों के कौशल का इम्तिहान
- भारत के पास हैं कुलदीप, अक्षर व अश्विन के रूप में मजबूत स्पिन त्रिमूर्ति
- बांग्लादेश के तैजुल, शकिब , मेहंदी की स्पिन त्रिमूर्ति से रहना होगा चौकस
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपने बल्लेबाजों और स्पिनरों के एक इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मेजबान बांग्लादेश से चटग्राम में पहला टेस्ट जीतने के बाद अब भारत की निगाहें बृहस्पतिवार से ढाका में स्पिनरों की मददगार पिच पर दूसरा व अंतिम क्रिकेट भी जीत 2-0 से सीरीज अपने नाम कर वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल २०२१-2023 में स्थान बनाने के अपने अवसर और मजबूत करने पर लगी हैं। ऑस्ट्रेलिया (120अंक) और भारत(87 अंक) फिलहाल वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 13-13 टेस्ट खेल कर अंक तालिका में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से 9 टेस्ट जीते, एक हारा और तीन ड्रॉ खेले हैं जबकि भारत ने सात टेस्ट जीते, चार हारे और 2 ड्रॉ खेले हैं। भारत को इसके बाद अब मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से चार में से तीन टेस्ट भी जीती तो वह शीर्ष दो में रह कर वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।भारत ने अपने पिछले पांच में से तीन टेस्ट जीते और दो हारे हैं। बांग्लादेश ने पांच में से चार टेस्ट हारे और मात्र एक टेस्ट ड्रॉ कराया है। इस लिहाज से भी भारत मेजबान बांग्लादेश के मुकाबले यह टेस्ट सीरीज जीतने का कहीं ज्यादा मजबूत दावेदार हैं।
चेतेश्वर पुजारा के पहली पारी में 90 और दूसरी में अविजित शतक तथा नौजवान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में तेज शतक जड़ भारत ने बांग्लादेश के सामने पहले टेस्ट में जीत के लिए मजबूत लक्ष्य रखा। ढाका के शेर-ए बांग्ला स्टेडियम की पिच पर गेंद काफी घूमती है और ऐसे में इस पर स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है। इस पिच पर बल्लेबाजों के स्पिन को खेलने के कौशल का भी इम्तिहान होगा। बांग्लादेश द्वारा दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की जगह तस्कीन अहमद को एकादश में उतारने की संभावना है। ढाका में मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है। चेतेश्वर पुजारा यदि दूसरे टेस्ट में 16 रन और बना लेते हैं तो फिर वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सात हजार पूरे करने वाले आठवें बल्लेबाज बन जाएंगे।लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव (कुल सात विकेट) की अगुआई में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल(पांच विकेट) ने स्पिन का जाल बुन बांग्लादेश की दूसरी पारी सस्ते में समेट भारत को पहले टेस्ट में188 रन से बड़ी जीत दिलाई। भारत बतौर टीम बल्ले और गेंद से अपने शानदार प्रदर्शन को ढाका में भी दोहरा दूसरा टेस्ट जीत सीरीज अपने नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। वहीं अक्षर पटेल यदि ढाका टेस्ट में छह विकेट चटकाते हैं तो फिर वह सबसे तेजी से टेस्ट विकेट चटकाने का अद्र्धशतक पूरा करने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। ढाका की पिच पहले ही दिन बल्लेबाजी के लिए कुछ बढिय़ा बताई जाती है और ऐसे में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दूसरे टेस्ट में लाभ की स्थिति में रहेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के अभी भी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण भारत की कप्तानी एक बार फिर केएल राहुल ही करेंगे। भारत के ऐसे में अपनी पहला टेस्ट जीतने वाली एकादश के साथ ढाका में दूसरे टेस्ट में उतरने की उम्मीद है। इससे साफ है कि भारत दूसरे टेस्ट में लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव, ऑफ स्पिन आउराउंडर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के रूप में ढाका में भी स्पिन त्रिमूर्ति के साथ उतरने की उम्मीद है। भारत की स्पिन त्रिमूर्ति में सही वक्त पर बांग्लादेश के विकेट निकालने की तो कूवत है ही उसके नौजवान ओपनर शुभमन गिल, अनुभवी चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली व कप्तान केएल राहुल के साथ नौजवान विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर भी उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने का दम रखते हैं।
ऐसे में इस पिच पर भारत के लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव, लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की भूमिका खासी अहम रहने वाली है। भारत की इस स्पिन त्रिमूर्ति को ढाका की पिच पर चटग्राम से कहीं ज्यादा मदद मिलने वाली है। ऐसे में बांग्लादेश के बल्लेबाजों के सामने तकनीकी रूप से बेहतर कौशल दिखाने की चुनौती होगी। बांग्लादेश के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करते हुए दूसरी ही पारी में शतक जडऩे वाले सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सकारात्मक अंदाज में बेहतर तकनीक दिखाने वाले कप्तान शाकिब अल हसन के साथ अनुभवी लिटन दास और मुशफिकुर रहीम को दूसरे टेस्ट में बेहतर बल्लेबाजी करने की दरकार होगी। जाकिर हुसैन के सलामी जोड़ीदार नजमल हुसैन शांतो से भी बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में भी पहले टेस्ट की तरह बड़ी भागीदारी की आस करेगा। पहले टेस्ट में विविधता के साथ सटीक और धारदार गेंदबाजी करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम के साथ अब खुद कप्तान शकिब अल हसन का कंधा बेहतर होने और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मेहंदी हसन मिराज की मौजूदगी में बांग्लादेश के पास भी ढाका टेस्ट के लिए स्पिन गेंदबाजी की एक अच्छी त्रिमूति भारतीय बल्लेबाजों का इम्तिहान लेने के लिए उपलब्ध रहेगी।
टेस्ट मैच का समय: सुबह नौ बजे से (भारतीय समयानुसार) ।