भारत की निगाहें वेस्ट इंडीज से तीसरा व निर्णायक वन डे जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम करने पर

  • भारत को जीतना है इशान व शुभमन के साथ सूर्य को बढिय़ा बल्लेबाजी करनी होगी
  • भारत के लिए लेग स्पिनर कुलदीप यादव के साथ युजवेंद्र चहल बेहतर विकल्प

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की वेस्ट इंडीज के हाथों ब्रिजटाउन में दूसरे वन डे क्रिकेट मैच मे खासतौर पर बल्लेबाजी क्रम में किए प्रयोगों के चलते छह विकेट से हार से मेजबान टीम द्वारा तीन मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी पाने के बावजूद चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम का यह कह बचाव किया उनके पास एशिया कप और आईसीसी वन डे विश्व कप से यह अपने कई खिलाडिय़ों को आजमाने का आखिरी मौका था। द्रविड़ का कहना है कि बतौर कोच उनके जेहन में घर में होने वाले वन डे विश्व कप के मद्देनजर बड़ी तस्वीर है और इसीलिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को सीरीज के दूसरे वन डे में आराम दिया और पहले में कप्तान रोहित शर्मा को सातवें नंबर पर उतारा। द्रविड़ ने साथ ही मौजूदा सीरीज के शुरू के दो वन डे में नाकाम रहने के बाद जिस तरह सूर्य कुमार यादव का बचाव किया उससे यह साफ है कि वह सूर्य कुमार यादव को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तारुबा , त्रिनिदाद एंड टोबेगो में आखिरी तीसरे और निर्णायक वन डे क्रिकेट मैच में एक और मौका देंगे। भारत बेशक एशिया कप से पहले अपने मंगलवार को खेले जाने वाले आखिरी मैच में मेजबान वेस्ट इंडीज को तोरुबा में हरा सीरीज 2-1 से अपने नाम करना चाहेगा।

भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरा और निर्णायक वन डे जीत सीरीज अपने नाम करनी है तो फिर बतौर तेज गेंदबाज हार्दिक, ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (दो मैच , चार विकेट) और अपने वन डे करियर का आगाज करने वाले मुकेश कुमार की त्रिमूर्ति के साथ तीनों बाएं हाथ के स्पिनरों-रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और इस सीरीज में सबसे ज्यादा पांच विकेट ले सबसे कामयाब रहे कुलदीप यादव को स्पिन का जाल बुन कर किफायती और धारदार गेंदबाजी करनी होगी। भारत के लिए लेग स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव के साथ युजवेंद्र चहल तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह बेहतर विकल्प हो सकते हैं। भारत के पास हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में शीर्ष क्रम में बेहतर बल्लेबाजी विकल्प है लेकिन निर्णायक वन डे के लिए अपनी एकादश में बहुत फेरबदल करने की उम्मीद बहुत कम है। हार्दिक पांडया ने खुद कहा है वन डे विश्व कप से पहले बतौर गेंदबाज अपनी पूरी लय पाने में जुटे हैं और वह चाहते हैं भारतीय बल्लेबाज निर्णायक वन डे में ज्यादा सूझबूझ से बल्लेबाजी करे। भारतीय बल्लेबाज को वेस्ट इंडीज के दूसर वन डे में तीन तीन विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर गुड़ाकेश मोती और तेज गेंदबाज रोमारियो जोसेफ से जरूर चौकस रहना होगा।

भारत में होने वाले आईसीसी वन डे विश्व कप के लिए नाकाम रहने वाली वेस्ट इंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं भी खेले तो भी भारतीय टीम में मेजबान टीम से बेहतर है। भारत को वन डे सीरीज का समापन जीत के साथ करना होगा तो उसे अपना बल्लेबाजी क्रम सही रखना होगा। मौजूदा सीरीज में बतौर गेंदबाज भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और वेस्ट इंडीज बाएं हाथ के स्पिनर गुड़ाकेश पांच-पांच विकेट लेकर आगे चल रहे हैं जबकि वेस्ट इंडीज के लिए उसके कप्तान शाई होप एक अद्र्धशतक (कुल 106 रन) शुरू के दो मैचों के बाद रन बनाने में इशान किशन (कुल 107 रन) के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। भारत को सीरीज का समापन जीत के साथ करना है तो इशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी को एक बार फिर बढिय़ा आगाज करने के साथ उनके बाद तीसरे और आखिरी वन डे में भी रोहित की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को निश्चित रूप से गेंद के साथ बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। भारतीय बल्लेबाजों को वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड, सटीक गेंदबाजी करने वाले कायल मायर्स, जेडन सील्स के साथ अल्जारी जोसेफ के खिलाफ समझबूझ से बल्लेबाजी करनी होगी। चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने ठीक कहा कि सूर्य कुमार यादव अब वन डे के मुताबिक बल्लेबाजी करना सीख रहे हैं। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर सूर्य कुमार यादव से थोड़े ज्यादा संयम से खेले तो बेहतर विकल्न हो सकते हैं। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों में कप्तान होप और कुछ हद तक कैसी कार्टी को छोड़ कर एलिस अथानजे, ब्रेंडन किंग और कायल मायर्स की सलामी जोड़ी खासतौर पर भारत के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करती नजर आई।

इशान किशन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मौजूदा तीन वन डे मैचों की सीरीज के शुरू में दोनों मैचों अद्र्धशतक जड़ अपने घर में होने आईसीसी वन डे क्रिकेट कप के लिए भारतीय टीम में स्थान पाने की उम्मीद पेश की है। इशान किशन शुरू के दो मैचों के बाद भारत ही नहीं दोनों टीमों में कुल से107 रन के साथ रन बनाने में सबसे आगे चल रहे और उनके बाद सूर्य कुमार यादव 43 रन के साथ दूसरे और शुभमन गिल कुल 41 रन के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। शुभमन गिल वेस्ट इंडीज इस दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट और वन डे सीरीज बतौर बल्लेबाजी उम्मीदों पर अभी तक खरे नहीं उतरे हैं। रोहित शर्मा द्वारा शुरू के दोनों वन डे में खुद भारत की पारी का आगाज न कर जिस तरह इशान किशन और शुभमन गिल से पारी शुरू कराई उससे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह वन डे विश्व कप में इसी जोड़ी से पारी का आगाज कराएंगे या फिर वह इशान किशन को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में बैकअप के रूप में रखना चाहेंगे। अनुभवी और खासतौर पर वन डे में मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदल कर खेलने में सक्षम शिखर धवन अभी भी तीसरे ओपनर के रूप में भारत के लिए वन डे क्रिकेट विश्व कप में बेहतर विकल्प हो सकते हैं। टीम प्रबंधन को इस वन डे सीरीज के बाद एशिया कप में उन्हें मौका देना बेहतर होगा। वेस्ट इंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज के बाद भारत को एशिया कप खेलना है और उसमें चोट से उबर का फिट हो चुके केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ आराम दिए जाने के बाद मोहम्मद शमी के वापसी करने की उम्मीद है। तब ही दरअसल यह अंदाज हो पाएगा कि भारत अपने घर में वन डे के लिए क्या टीम रखना चाहता है।

‘एक-एक की बराबरी के बाद मैं अब तीसरे और निर्णायक वन डे को लेकर खासा रोमांचित हूं। अब तीसरा वन डे ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होगा। वेस्ट इंडीज का इम्तिहान होगा और हमारा भी इम्तिहान होगा क्योंकि सीरीज अब एक-एक की बराबरी पर खड़ी है। यह दर्शकों और खिलाडिय़ों दोनों के लिए खासा रोमांचक मैच होगा। दूसरे वन डे में पिच पहले वन डे से बेहतर थी। फिर भी हमें जैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए हम नहीं कर पाया। शुभमन गिल को छोड़ हमारे बाकी बल्लेबाज सीधे क्षेत्ररक्षकों के हाथों कैच थमा आउट हुए। यह बेशक निराशाजनक है लेकिन इससे हमारे लिए सीखने को बहुत कुछ है।
-हार्दिक पांडया