- रोहित और विराट तीसरे वन डे के लिए भारतीय टीम से जुड़े
- अश्विन की कोशिश स्पिन का जाल बुन विश्व कप के लिए दावा मजबूत करने की
- गिल, अक्षर, ठाकुर , हार्दिक और शमी तीसरे वन डे से बाहर रहेंगे
- कमिंस और स्टार्क की वापसी में ऑस्ट्रेलिया का तेज आक्रमण बेहतर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : फिट होने पर वापसी पर वाले श्रेयस अय्यर के शतक तथा अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन द्वारा चटकाए तीन विकेट से भारत इंदौर में मेहमान ऑस्ट्रेलिया से दूसरा मैच भी 99 रन से जीत 2-0 की विजयदाई बढ़त के साथ तीन अंतर्राष्टï्रीय वन डे मैचों की क्रिकेट सीरीज अपने नाम कर चुका है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव जैसे धुरंधरों के राजकोट में बुधवार को तीसरे और आखिरी वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैच के लिए टीम जुडऩे के बाद भारत की निगाहें इसमें भी ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे उसका 3-0 से सूपड़ा साफ कर चेन्नै में आईसीसी वन डे विश्व कप में 8 अक्टूबर को पहले मैच से उसके हौसले पस्त होने की होगी। अपनी चोट से उबर रहे अक्षर पटेल तथा बढिय़ा फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और शार्दूल ठाकुर भारतीय टीम के साथ तीसरे आखिरी वन डे अंतर्राष्टï्रीय टीम के साथ राजकोट नहीं आए हैं। वही शुरू के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरू के दो मैचों से बाहर रहे उपकप्तान हार्दिक पांडया और पहले मैच में पांच विकेट चटका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की नींव रखने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम के साथ राजकोट में नहीं है। इन पांच दिग्गजों के तीसरे और वन डे के लिए भारतीय टीम से बाहर रहने के बावजूद भारत के पास राजकोट के आखिरी वन डे के लिए एक मजबूत एकादश उपलब्ध है। अब महज औपचारिकता पूरी करने के लिए खेले जाने वाले मैच के लिए भारत को 13 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।
जहां तक अक्षर पटेल की बात वह तेजी से फिट हो रहे लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें फिट होने के लिए पूरा आराम देना चाहता है। ऐसे में खासतौर पर अश्विन राजकोट में तीसरे और आखिरी वन डे अंतराष्टï्रीय मैच भी स्पिन का जाल बुनकर भारत को इसमें जीत दिलाने के साथ ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर खुद का वन डे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्थान पाने का दावा मजबूत करने के इरादे से उतरेेंगे। दिग्गजों की वापसी पर भारत को तीसरे वन डे एकादश चुनने के लिए बेशक माथापच्ची करनी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की एकादश में नियमित कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क और बैटिंग ऑलराउंडर मिचेल मार्श की तीसरे वन डे के लिए मेहमान टीम में वापसी और जोश हेजलवुड की पहले से ही मौजूदगी में तेज गेंदबाज आक्रमण सीरीज के शुरू के दो मैचों के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाज बेशक राजकोट में तीसरे और आखिरी मैच में बेहतर नजर आ रहा है।
वन डे क्रिकेट विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे सुखद यह है कि चोट से उबरने के बाद उसके धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अनुभवी तेज गेंदबाज पूरी तरह फिट होने के साथ एकदम सही समय पर रंग में आए ही हैं टी-20 क्रिकेट के 360 डिग्री यानी किसी भी वक्त कहीं भी स्ट्रोक खेलने में सक्षम सूर्य कुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरू के दोनों वन डे मैचों मैच के मिजाज के मुताबिक बड़ी पारियां खेल कर दिखाया कि वह घर में वन डे विश्व कप में टीम इंडिया के लिए धमाल करने को तैयार हैं। सोने पर सुहागा यह है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रंग में होने और बदकिस्मती से यदि वन डे विश्व कप के शुरू होने तक अक्षर भी पूरी तरह फिट न पाए तो उनकी जगह लेने के लिए ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर-ं रविचंद्रन अश्विन एकदम तैयार हैं।
भारत में वन डे विश्व कप से पहलेे ऑस्ट्रेलिया की टीम उससेे शुरू के दो वन हारने के साथ सीरीज हार ही चुकी है इससे ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका में उससे पांच वन डे मैचों की सीरीज 2-3 से हार का आई है। ट्रेविज हेड का चोट के कारण टीम से बाहर होना तो ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ इस तीसरे और आखिरी वन डे विश्व कप के लिए बड़ा झटका है। साथ ही अपने तुरुप के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का भी चोट से उबरने के बाद खुद को मैच फिट करना बड़ी चुनौती होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में पांचवें और आखिरी वन डे और मेजबान भारत के सीरीज के शुरू के दो मैचों सहित लगातार पांच हार चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की आखिर के दस ओवर में दक्षिण अफ्रीकी और भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई करते हुए सौ से ज्यादा रन बटोरे ही दक्षिण अफ्रीका में उसके गेंदबाजों की आखिरी के ओवर में जमकर धुनाई हुई। पिछले पांच वन डे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के खिलाफ पहले दक्षिण अफ्रीका ने 400 रन का आंकड़ा पार किया और भारत इसके ठीक करीब पहुंचा।
मिचेल स्टार्क जांघ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले सात अंतर्राष्टï्रीय वन डे मैच नहीं खेले हैं और ऐसे में उनके लिए भारत के खिलाफ राजकोट में तीसरा व आखिरी वन डे मैच खासा अहम रहने वाला है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और एस्टन एगर चोट और पितृत्व अवकाश के कारण अभी भी उपलब्ध नहीं हैं। मैक्सवेल तो भारत आ गए लेकिन एगर अभी भी ऑस्ट्रेलिया में ही है। ऐसे में इन दोनों स्पिन ऑलराउंडरों की फिटनेस और मैच फिटनेस ऑस्ट्रेलिया के लिए वन डे विश्व कप से पहले बड़ी चुनौती है।
ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस को इंदौर में भारत के खिलाफ दूसरे वन डे के लिए आराम दिया था। दरअसल कमिंस का कलाई में फ्रेक्चर से फिट होने के बाद मोहाली में मौजूदा सीरीज का पहला मैच उनका पहला मैच था। मार्श ने इंदौर से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले छह वन डे जरूर खेले लेकिन गेंदबाजी नहीं की दरअसल उनके टखने की चोट की सर्जरी के बाद संभवत: इसीलिए उनके गेंदबाजी न करने से ऑस्ट्रेलिया के लिए विकल्प कम हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वन डे विश्व कप के दोनों बैकअप गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन और नाथन एलिस की फिटनेस को लेकर अभी सवालहै। बैटिंग ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मरकस स्टोइनस की तो खासतौर पर श्रेयस अय्यर व सूर्य कुमार यादव ने जिस तरह मौजूदा सीरीज में जमकर धुनाई की है उससे ऑस्ट्रेलिया की चिंता और बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क के साथ ग्रीन और स्टोइनस की मौजूदगी में राजकोट में ऑस्ट्रेलिया निश्चित रूप से अपेक्षाकृत रूप से बेहतर गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेगी।