भारत के सामने न्यूजीलैंड से दूसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी जीत सीरीज में बढ़त 2-0 करने की चुनौती

India face the challenge of winning the second T20 International against New Zealand to take a 2-0 lead in the series

भारत को जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल जारी रखना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 84 और फिनिशर रिंकू सिंह की 44 रन की आतिशी पारियों की बदौलत मेजबान मौजूदा चैंपियन भारत ने मेहमान न्यूजीलैंड से नागपुर में बुधवार रात पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 48 रन से जीत पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप से पहले अपना पहला इम्तिहान पास कर लिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 32 रन की तेज पारी खेल कर अपनी इस बात को सही साबित किया वह भले ही रन नहीं बना रहे लेकिन वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं। सूर्य कुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम के सामने अब अपनी जीत का सिलसिला जारी रख न्यूजीलैंड से शुक्रवार को रायपुर में दूसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच भी जीत कर सीरीज में अपनी बढ़त 2-0 करने की चुनौती है। सूर्य कुमार यादव की अगुआई में बुधवार को भारत की न्यूजीलैड से सीरीज का पहला टी 20 अंतर्राष्टीय जीतने वाली एकादश के ही कमोबेश टी 20 विश्व कप में ज्यादातर मैचों में उतरने की उम्मीद है। भारत के नई गेंद से आगाज करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांडया के अपने अपने पहले ओवर में एक एक विकेट चटकाने के बाद ग्लेन फिलिप्स (78) और मार्क चैपमैन (39) ने तेज पारियां खेल चुनौती देने की कोशिश की लेकिन खासतौर पर बीच के ओवर में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व शिवम दुबे के साथ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर ऐसा अंकुश लगाया वे रनों की रफ्तार से कदमताल करने से चूक गए। न्यूजीलैंड ऐसी टीम है जो अंत तक संघर्ष करने में यकीन करती है और ऐसे में भारतीय टीम को अपनी जीत का सिलसिला आगे बढ़ाने के लिए जरा सी भी ढील से बचते हुए यह टी 20 सीरीज जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल जारी रखना होगा।न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने अगले महीने होने वाले टी 20क्रिकेट विश्व कप के लिए प्रयोग करते हुए ही भारत के खिलाफ पारी का आखिरी ओवर डैरल मिचेल से कराया।

शीर्ष क्रम में अभिषेक ,संजू, इशान, कप्तान सूर्य, हार्दिक व शिवम दुबे सीरीज के पहले टी 20 में जीत में इसलिए खुल कर बल्लेबाजी कर बड़े स्ट्रोक खेल पाए क्योंकि सातवें नंबर पर रिंकू सिंह जैसा फिनिशर भारत के पास है। रिंकू ने शुरू की करीब सात आठ गेंदों को संभल कर खेलने के बाद आखिरी के दो ओवर में दनादन कर दिखाया कि उनकी तेज पारी ने भारत को 240 के करीब पहुंचाया। भारत के लिहाज से सबसे अहम है कि चीफ कोच गौतम गंभीर, कप्तान सूर्य को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी 20 सीरीज में नतीजे की चिंता किए बिना अपने मौजूदा संयोजन को टी 20 विश्व कप में भी बनाए रखें। अभिषेक और रिंकू की आतिशी पारियों के साथ सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन, कप्तान सूर्य कुमार यादव, चोटिल तिलक वर्मा की जगह मौका पाने वाले इशान किशन, ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, शिवम दुबे और उपकप्तान अक्षर पटेल के रूप में भारत के पास शुरू से आखिरी तक दे दनादन क्रिकेट के मिजाज के मुताबिक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं, जो रन रफ्तार धीमी किए बिना ही शुरू में विकेट गिरने के बावजूद ‘आक्रमण ही सर्वश्रेष्ठ रक्षण‘ के मंत्र पर भरोसा कर मेजबान टीम को खुल कर बल्लेबाजी करने का विकल्प देते हैं। जब मौजूदा टी 20 सीरीज के शुरू के तीन मैचों के बाद तिलक वर्मा टीम इंडिया में लौटेंगे तो तब इशान किशन को एकादश से बाहर ही बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा। न्यूजीलैंड की बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिंसन, ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन के बाद डैरल मिचेल को बल्लेबाजी में छठे नंबर पर भेजने का फैसला बहुत हद तक भारत की टी 20 टीम में बीच के ओवर में तुरुप के अनुभवी तेज मिस्ट्री स्पिनर वरुण चकवर्ती , लंबे कद के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की दिशा बिगाड़ने के मकसद से लिया गया था। वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह के भले एक दो गेंदों पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज चौका और छक्का जड़ दे लेकिन इसी कोशिश में विकेट गंवा न्यूजीलैंड की पारी बिखरने की आशंका भी बराबर बनी रहेगी।

‘हमारे बल्लेबाजों ने बहुत बढ़िया बल्लेबाजी की’
‘आप जब भी पहले बल्लेबाजी करें तो आप बड़ा स्कोर बनाए और बाद में ओस में इसका बचाव करें। हमारे लिए बढ़िया रहा कि हमारे सभी बल्लेबाजों ने बहुत बढ़िया बल्लेबाजी की। जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो मुझे बढ़िया लगा। मैं नेटस पर बढ़िया बल्लेबाजी कर रहा हूं। अपनी पहचान बनाने रखने के लिए मुझे बढ़िया बल्लेबाजी जारी रखने की जरूरत है। बीते दो तीन हफ्तों में मैं गेंद को बढ़िया ढंग से हिट कर रहा हूं। अभिषेक को बढ़िया बल्लेबाजी के लिए शुभकामनाएं। अभिषेक जिस ढंग से तैयारी करते और खुद को मैदान पर पेश करते हैं, वाकई शानदार है। अभिषेक को यहां इसे जारी देखकर अच्छा लग रहा है। – सूर्य कुमार यादव, भारत के कप्तान

‘पहली गेंद से ही हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा’
‘भारत ने हम पर जोरदार प्रहार कर शानदार जीत दर्ज की। भारत का बीते दो बरस में रिकॉर्ड शानदार रहा है। मुझे खुशी है कि ग्लेन फिलिप्स ने हमारे लिए बेहतरीन पारी खेली। हमें गेंदबाजी में दबाव का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ पहली गेंद से ही हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जहां तक डैरल मिचेल से भारत की पारी का आखिरी ओवर कराने की बात है तो हम यह देखना चाहते थे कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन को कैसा खेलते हैं। हमारे लिए डफी ने बतौर गेंदबाज अपनी क्लास दिखाई। मुझे अभी भी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है। -मिचेल सेंटनर, न्यूजीलैंड के कप्तान

‘मैं खुद पर भरोसा करता हूं क्योंकि मेरे पास बहुत शॉट नहीं हैं‘
‘ आपको अपनी बल्लेबाजी के विडियो देख यह अंदाज हो जाएगा कि गेंदबाज आपको कहां गेंदबाजी करने की सोच रहा है। वहीं गेंदबाज को भी यह अंदाज हो जाता है कि मैं कहां शॉट खेलने वाला हूं। मैं हमेशा खुद पर भरोसा करता हूं क्योंकि मेरे पास बहुत शॉट नहीं हैं। मेरे पास कुछ ही शॉट हैं। अगर आप मुझे बल्लेबाजी करते देखेंगे तो मैं बहुत दूर से गेंद पर प्रहार करने की कोशिश नहीं करूंगा, क्योंकि मैं बहुत ताकतवर नहीं हूं। मैं ऐसा बल्लेबाज हूं जो स्ट्रोक खेलते हुए अपनी टाइमिंग पर यकीन करता हूं। मुझे जरूरत बस गेंद पर नजर रखनी की होगी। खुद हालात के अनुकूल ढलना होगा क्योंकि हम इस समय भारत में खेल रहे हैं, इसलिए मुझे हालात के मुताबिक खुद को बहुत जल्द ढालना होगा। ऐसे में मैच से एक दिन पहले मैं नेटस सेशन में योजना बनाता हूं। मेरे जेहन में हमेशा यह बात रहती है कि इसी तरह के गेंदबाज इस सीरीज में गेंदबाजी करने वाले हैं और उनके पास बेशक कुछ योजनाएं होती हैं। मुझे भी अपने खेल पर भरोसा कर खुद को उसी के मुताबिक ढालना होगा। मैं हमेशा खुद से पहले अपनी टीम को रखता हूं क्योंकि हमारी टीम शुरू के छह ओवर का पूरा पूरा इस्तेमाल करना चाहती है और मैं यह नेटस पर यही अभ्यास करता हूं। मेरे जेहन में हमेशा यह बात रहती है प्रतिद्वंद्वी टीमों के सभी प्रमुख गेंदबाज शुरू में संभवत: पहले, दूसरे और तीसरे ओवर में गेंदबाजी करते हैं। मैं यदि प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ शुरू के तीन या चार ओवर मे रन बनाता हूं तो हमारी टीम का पलड़ा भारी हो जाता है। मैंने यह समझ लिया है कि आप अगर हर गेंद को उड़ा 200 के स्ट्राइक रेट से खेलना चाहते हैं तो आपका इरादा मजबूत होना चाहिए। आपके इसके लिए जमकर अभ्यास करना होगा। सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों के पास मेरे लिए हमेशा एक योजना होती है। अब तक मुझे लगता है कि यह सिर्फ फील्डिंग सजाने की बात नहीं है, बल्कि इसमें गेंदबाजी और गेंद कहां पिच होगी यह भी अहम रहता है।‘-अभिषेक शर्मा, भारत के सलामी बल्लेबाज

शुक्रवार: भारत वि न्यूजीलैंड, दूसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय (रायपुर) , शाम 7 बजे।