भारत की टीम कनाडा पर 10-1 से जीत के साथ जू. पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में

  • भारत की जीत में अर्जुन, रोहित व अमनदीप के दो-दो गोल
  • भारत अब क्वॉर्टर फाइनल में नीदरलैंड से भिड़ेगा
  • बेल्जियम को ड्रॉ पर रोक पाक भी क्वॉर्टर फाइनल में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : स्ट्राइकर आदित्य अर्जुन लालगे, ड्रैग फ्लिकर रोहित और अमनदीप लाकरा के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे दो-दो गोल तथा कप्तान स्ट्राइकर राजिंदर, उत्तम सिंह, सौरभ आनंद कुशवाह तथा विष्णुकांत सिंह के एक मैदानी गोल की बदौलत भारत ने कनाडा को क्वालालंपुर में एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में शनिवार को अपने तीसरे और आखिरी मैच में 10-1 से हरा कर दूसरी जीत के साथ कुल छह अंकों के साथ पूल सी में दूसरे स्थान पर रह क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बना लिया। पराजित कनाडा के लिए अकेला गोल जूड निकोलसन ने दूसरे क्वॉर्टर में दागा। भारत क्वॉर्टर फाइनल में पूल डी में दो जीत और एक जीत के साथ शीर्ष पर रहने वाली नीदरलैंड से भिड़ेगा। नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हरा कर दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सात अंकों के साथ शीर्ष स्थान पाया।

स्पेन की टीम दक्षिण कोरिया को 8-2 से हराकर पूल सी में लगातार तीसरी जीत के साथ शीर्ष पर रही और अब वह क्वॉर्टर फाइनल में पूल डी में दूसरे स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान की टीम से भिड़ेगी। पाकिस्तान ने पूल डी में अपने अंतिम मैच को पिछडऩे के बाद बेल्जियम को एक-एक की बराबरी के साथ एक जीत और दो ड्रॉ के साथ पूल डी में दूसरा स्थान पाया। अपने तीनों मैच जीत पूल ए में शीर्ष पर रहने वाली अर्जेंटीना की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पूल बी में दो जीत और एक हार के साथ छह अंकों के साथ दूसरे रहने वाली जर्मनी से भिड़ेगी। फ्रांस की टीम अपने तीनों मैच जीत पूल बी में शीर्ष पर रही और उसका मुकाबला दो जीत और एक हार के साथ छह अंक पूल ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया से क्वॉर्टर फाइनल में होगा।

स्पेन के हाथों दूसरे मैच में 1-4 से हार के लिए भारत की जूनियर टीम को क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बनाने के लिए कनाडा से अपना मैच हर हाल में जीतना जरूरी थी। भारत की जूनियर टीम आक्रामक अंदाज में आगाज किया और आदित्य अर्जुन लालगे के आठवें मिनट में दागे बढिय़ा मैदान गोल से अपना खाता खोला और चार मिनट ड्रैग फ्लिकर रोहित ने चार मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर बढिय़ा ड्रैग फ्लिक से गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। कनाडा के जूड निकोलसन ने दूसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में बढिय़ा मैदानी गोल कर स्कोर 1-2 कर उसकी मैच में वापसी की उम्मीद जगाई। ड्रैग फ्लिकर अमनदीप लाकरा ने तीन मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत की जूनियर टीम को 3-1 से आगे कर दिया। कनाडा की जूनियर टीम ने तीसरे क्वॉर्टर में मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन भारत की जूनियर टीम के तेज हमलों के सामने उसका किला बार बार ढहा।

आक्रामक मिडफील्डर विष्णुकांत सिंह ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले गोल कर स्कोर 4-1 किया और अगले ही क्षण राजिंदर ने गोल कर बढ़त 5-1 कर दी। अर्जुन आदित्य अर्जुन लालगे ने अगले ही मिनट मैच का अपना दूसरा मैदानी गोल कर भारत की जूनियर टीम की बढ़त 6-1 कर दी। चौथे और आखिरी क्वॉटर में भारत की जूनियर टीम ने हमलों का तांता बांध कर चार गोल और किए। सौरभ आनंद कुशवाहा ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के छठे मिनट में बढिय़ा मैदानी गोल तथा अमनदीप लाकरा ने पेनल्टी कॉर्नर पर मैच का अपना दूसरा गोल कर भारत की बढ़त 8-1 कर दी। रोहित ने चार मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से अपना दूसरा गोल कर भारत की जूनियर टीम को 9-1 से आगे कर दिया। कप्तान स्ट्राइकर उत्तम सिंह ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत की जूनियर टीम को 10-1 से जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा दिया,