- सिमरनजीत सिंह को फिर नहीं मिली संभावितों में जगह
- विश्व कप की तैयारियों के लिए अंतिम शिविर बेंगलुरू में शुरू
- लोमंस ड्रैग फ्लिक और पोल एक हफ्ते तक देंगे गोलरक्षक की ट्रेनिंग
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : राइट इन अशोक कुमार सिंह के निर्णायक गोल से पाकिस्तान को 1975 में क्वालालंपुर(मलयेशिय) में फाइनल में 2-1से हरा पुरुष हॉकी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से भारत को फिर इसमें पदक जीतने का इंतजार करते करते साढ़े चार दशक से भी ज्यादा हो चुके हैं। भारत ने 13 जनवरी से अब राउरकेला-भुवनेश्वर में होने वाले ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के लिए साई, बेंगलुरू में सोमवार से शुरू एक पखवाड़े के अंतिम तैयारी शिविर के लिए कोर ग्रुप के 33 संभावितों की घोषणा कर दी है।साथ ही इन 33 के अलावा अभी भी चोट से उबर कर फिट होने में जुटे शिलानंद लाकरा, मंजीत और पवन राजभर को भी शिविर में जोड़ा गया है। भारत के लिए चार बरस पहले भुवनेश्वर में हुए विश्व कप और बीते बरस टोक्यो ओलंपिक में उसे कांसा जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सिमरनजीत सिंह को कोर ग्रुप के संभावितों में शामिल नहीं किया गया है।
हॉकी इंडिया ने भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकरों को बेंगलुरू में विश्व कप की ं तैयारियों के मकसद से14 से 20 दिसंबर तक चलने वाले शिविर नीदरलैंड को दो बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ड्रैग फ्लिकर ब्रेम लोमंस को ड्रैग फ्लिक की विशेष कोचिंग देने बुलाया है। साथ ही गोलरक्षकों को हॉकी विश्व कप के लिए तैयार करने के लिए गोलरक्षण कोच डैनिस वान डी पोल को एक हफ्ते के लिए बुलाया है। भारतीय हॉकी टीम 2023 के विश्व कप में शिरकत करने के लिए 27 दिसंबर को राउरकेला रवाना होगी और अपना पहला मैच 13 जनवरी को इंग्लैड के खिलाफ खेलगी।
भारत के चीफ कोच ग्राहम रीड ने कहा,’ ‘हम हॉकी इंडिया और साई के आभारी हैं कि उसने विश्वकप से पहले विशेषज्ञ ड्रैग फ्लिक और गोलरक्षण शिविर आयोजित किए हैं। यह विश्व स्तरीय विशेषज्ञ कोचिंग हासिल करने का बड़ा मौका है। इस शिविर से हमारे ड्रैग फ्लिकरों और गोलरक्षकों को हॉकी विश्व कप से पहले सही रणनीति बनाने का मौका मिलेगा। हमारे गोलरक्षकों और ड्रैग फ्लिकरों के लिए एक हफ्ते का शिविर का खासा अहम होगा। ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ हाल ही में सम्पन्न हॉकी सीरीज के बाद किए आकलन के बाद हमें कुछ खास चीजों को बेहतर करने की हमने जरूरत महसूस की। ऑस्ट्रेलिया के दौरे से लौटने के बाद खिलाडिय़ो एक हफ्ते का आरराम दिया गया। मुझे भरोसा है कि शिविर में सभी शारीरिक और जेहनी तौर पर तरोताजा होंगे।
हॉकी विश्व कप के चुने गए कोर ग्रुप के 33 संभावित है –
गोलरक्षक : कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा,पी आर श्रीजेश।
रक्षापंक्ति : जर्मनप्रीत सिंह, सुरेन्दर कुमार, हरमनप्रीत सिंह,वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप खेस, संजय, यशदीप सिवाच, डिप्सन टिर्की।
मध्यपंक्ति : मनप्रीत सिंह,हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइंगरथम रविचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राज कुमार पाल, सुमित।
अग्रिम पंक्ति : आकाशदीप सिंह, गुरजंट सिंह, मोहम्मद रहील, मनिंदर सिंह, एस. कार्ति, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह,सुखजीत सिंह।