रवींद्र जडेजा की बांग्लादौरे के लिए भारत की टेस्ट व वन डे क्रिकेट टीम में वापसी

  • चोट से उबर रहे जसप्रीत बुमराह को अभी भी टीम में जगह नही
  • बांग्लादेश दौरे के लिए रोहित,केएल राहुल और विराट की भी टीम में वापसी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : घुटने की चोट के बाद स्वस्थ होकर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारत के दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर उसके खिलाफ टेस्ट और वन डे सीरीज के लिए टीम में वापसी की है। रवींद्र जडेजा की घुटने की चोट के एशिया कप में फिर उबरने पर उनके घुटने का ऑपरेशन किया था और वह बीच में इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। तीनों फॉर्मेट में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकपतान केएल राहुल अृर विराट कोहली भी मौजूदा टी-विश्व कप के बाद भारतीय टीम के नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर आराम लेने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वन डे सीरीज से टीम में वापसी करेंगे। पीठ की चोट के चलते मौजूदा ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप से बाहर रखे गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है।

हनुमा विहारी को आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है और अनुभवीअजिंक्य रहाणे को एक बार टेस्ट टीम से बाहर ही रखा गया है। भारत की टीम बांग्लादेश में उसके खिलाफ 4,7 और 10 दिसंबर को मीरपुर में तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलने के बाद दो टेस्ट चट्टïग्राम (14 से 18 दिसंबर) और मीरपुर(22 से 26 दिसंबर) तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), केएस भरत(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

भारत की वन डे टीम: रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), इशान किशन(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।