यशस्वी के अविजित शतक से भारत का दूसरे टेस्ट में मजबूत आगाज

  • यशस्वी की निगाहें अब पहले दोहरे टेस्ट शतक पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : 22 बरस के नौजवान सलामी यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड की स्पिन चौकड़ी -ऑफ स्पिनर जो रूट, अपने टेस्ट करियर का आगाज आगाज करने वाले 20 बरस के शोएब बशीर, बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले व लेग स्पिनर रेहान अहमद – के खिलाफ सकारात्मक और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर विशाखापट्टïनम में शुक्रवार को वाईएस राजशेखर रेड्डïी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक जड़ भारत को पहले दिन का खेल बंद होने तक पहली पारी में 93 ओवर में छह विकेट पर 336 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। तब यशस्वी 257 गेंद खेल कर पांच छक्कों और 17 चौकों की मदद से 179 रन और रविचंद्रन अश्विन दस गेंद खेल कर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर खेल रहे थे। भारत हैदराबाद में सीरीज का पहला टेस्ट 28 रन से हार फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है।

भारत के यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार को पूरे जीवट और विश्वास से बल्लेबाज कर अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया जबकि इससे पहले उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 171 रन था जो कि उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ रोसेयू में अपने टेस्ट करियर का आगाज करते हुए बनाया। अक्षर पटेल और केएस भरत ने यदि खेल के आखिरी सत्र में थोड़ा धैर्य दिखाया होता तो भारत और मजबूत स्थिति में होता। भारत के सभी बल्लेबाजों ने बढिय़ा आगाज किया लेकिन अपना पहला दोहरा टेस्ट जडऩे की ओर बढ़ रहे यशस्वी को छोड़ कर उसका बाकी एक भी बल्लेबाज अद्र्धशतक तक नहीं जड़ पाया। इंग्लैंड के लिए पहले अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (2/100) और लेग स्पिनर रेहान अहमद (2/61) ने दो-दो विकेट चटकाए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने श्रेयस अय्यर (27 , 59 गेंद, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट की 90, अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले रजत पाटीदार (32 रन, 72 गेंद, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट की 70 रन तथा अक्षर पटेल (27 रन, 57 गेंद, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट की 52 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले दिन के आखिरी सत्र में तीन विकेट गंवाने के बावजूद मजबूत स्कोर बनाया। यशस्वी की निगाहें अब दूसरे दिन शनिवार को अपना दोहरा शतक पूरा करने के साथ भारत को 400 रन के पार पहुंचाने की और ऐसे में सुबह का पहला घंटा खासा अहम रहने वाला है।

चायकाल के बाद लेग स्पिनर रेहान अहमद और दोनों ऑफ स्पिनर जो रूट और शोएब बशीर की कुछ गेंदें तेजी से स्पिन तो हुई ही खतरनाक ढंग से उछली भी। भारत के बाएं हाथ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल ने सकारात्मक अंदाज में अपने स्ट्रोक खेल कर इंग्लैंड के स्पिनरों को हावी नहीं होने दिया। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के पहले टेस्ट के सबसे कामयाब बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले के 15 वें और भारत की पारी के 49 वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ कर अपने टेस्ट करियर का दूसरा और भारत की धरती पर पहला टेस्ट शतक पूरा किया। यशस्वी ने अपना शतक 151 गेंद खेल कर तीन छक्कों और 11 चौकों की मदद से पूरा किया। जायसवाल ने चायकाल के बाद ऑफ स्पिनर जो रूट की गेंद को ड्राइव कवर कर चौका जड़ अपने 151 रन चार छक्कों और 16 चौैकों की मदद से पूरे किए। रूट के इसी ओवर की अंतिम दो गेंदों पर पहले मिड विकेट और फिर स्कवॉयर लेग के बीच से लगातार दो चौके जड़े। हार्टले की गेंद पर जो रूट से यशस्वी (73 रन) का एक मुश्किल कैच पहली स्लिप में छूटा लेकिन इससे अगली लगातार दो गेंदों पर दो और चौके जड़ एक रन लेने के साथ 13 रन लिए और शतक के करीब पहुंचे।लेग स्पिनर रेहान अहमद के पांचवें ओवर की चौथी गेंद को अपनी क्रीज छोड़ आगे निकले यशस्वी जायसवाल ने कवर के उपर से उड़ा अपनी पारी का चौथा छक्का जडऩे के बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर लेट कर पॉइंट के बीच चौका जड़ा।

59 ओवर में जब भारत का स्कोर तीन विकेट पर 159 रन था तब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को लेग स्पिनर रेहान अहमद से गेंदबाजी कराने की याद आई। खेल खत्म होने से करीब आधा घंटा पहले बढिय़ा बल्लेबाजी कर रहे बाएं हाथ के अक्षर पटेल (27 रन, 57 गेंद, चार चौके) ने अचानक धैर्य खोया और ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद की उछाल से गच्चा खाकर बैैकवर्ड पॉइंट पर रेहान अहमद को कैच थमा बैठे और भारत ने पांचवां विकेट 301 रन पर खो दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (17 रन, 23 गेंद,एक छक्का, दो चौके) ने भी बेवजह रेहान अहमद की शॉर्ट और वाइड गेंद को कट करने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर बशीर को कैच थमा दिया और भारत ने छठा विकेट 330 रन पर खोया।

भारत ने चायकाल के समय अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 225 रन बनाए तब यशस्वी 185 गेंद खेल कर तीन छक्कों, 14 चौकों की मदद से 125 और अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले रजत पाटीदार 47 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद 25 रन बना कर खेल रहे थे। भारत ने लंच तक 31 ओवर में दो विकेट पर 103 रन बनाए थे और तब जायसवाल 51 और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर खेल रहे थे। चायकाल के बाद 30 बरस की उम्र में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले रजत पाटीदार (32 रन, 72 गेंद, तीन चौकेक) ने लेग स्पिनर रेहान अहमद की तेज लेग स्पिन को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की और गेंद अतिरिक्त उछाल से मात खा गए और गेंद उनके बल्ले को लगने के बाद उनके पैर से रोकने की कोशिश को नाकाम करती हुई उनका लेग स्टंप उड़ा ले गई और भारत ने अपना चौथा विकेट 249 पारी के 72 वें और रेहान के सातवें ओवर में खोया।

कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर विश्वास के साथ शुक्रवार को भारत की पहली पारी शुरू की। 41 बरस के बुजुर्ग तेज गेंदबाज ने अनुुभवी ऑफ स्पिनर जो रूट के साथ गेंदबाजी का आगाज किया। एंडरसन ने पारी के शुरू में जरूर भारत के कप्तान रोहित और यशस्वी की सलामी जोड़ी को पारी के शुरू में कुछ परेशान किया। शुरुआती ओवर निकलने के बाद रोहित ने अपने मिजाज के उलट बहुत संभल कर अपनी पारी का आगाज किया। रोहित (14 रन, 41 गेंद) इंग्लैंड के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 20बरस के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की हल्की सी स्पिन लेती गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में लेग स्लिप पर उपकप्तान ऑली पॉप को कैच थमा बैठे और भारत ने अपना पहला विकेट पारी के 18 वें ओवर की तीसरी गेंद पर पर 40 रन पर खो दिया। लंच से पहले शुभमन गिल (34 रन, 46 गेंद, 5 चौके) ने अनुभवी तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन की ऑफ स्टंप पर गिर कर तेजी से बाहर निकली गेंद पर बल्ला चलाया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकरउछली और विकेटकीपर बेन फॉक्स ने अपनी बाएं ओर गोता लगा गेंद को लपक लिया। भारत ने अपना दूसरा विकेट लंच से 89 रन पर खोया। शुभमन ने आउट होने से पहले यशस्वी के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। कुछ जमते दिख रहे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले श्रेयस अय्यर (27 , 59 गेंद, तीन चौके) ने बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले की एक नीची रही गेंद को कट करने का प्रयास किया और गेंद उनके बल्ले का हल्का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर बेन फॉक्स के दस्तानों में जा समाई और भारत ने अपना तीसरा विकेट पारी के 51वें ओवर में ओवर में 179 रन पर खो दिया।