- कैनबरा में दो दिन के मैच में गंभीर के बिना उतरेगी भारतीय टीम
- कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम से जुड़े
- -गंभीर एडिलेड मे दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय मैच में अपने हेड कोच गौतम गंभीर के बिना ही खेलने उतरेगी। गौतम गंभीर निजी कारणों स भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के पहले क्रिकेट टेस्ट में 295 रन से जीत के बाद भारत लौट आए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की गौतम गंभीर एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होने डे नाइट दूसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले वापस भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। एडिलेड का दूसरा डे नाइट टेस्ट पिंक बॉल यानी गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। केनबरा में भारतीय टीम का प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेला जाने वाला दो दिवसीय मैच दिन में खेला जाएगा लेकिन इसमें पिंक कुकाबरा बॉल इस्तेमाल होगी।
भारतीय क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी का पर्थ का पहला टेस्ट जीत सीरीज में 1-0से आगे है।गौतम गंभीर के भारत वापस लौट आने के कारण सहायक कोच अभिषेक नायर, रेयन टेन दोइत्श और मॉर्ने मॉर्केल मिलकर भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
गौतम गंभीर के भारत लौटने के बाद भारत के लिए अच्छी खबर है निजी कारणों से पर्थ में पहले टेस्ट से बाहर रहने वाले नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापस टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल के साथ शीर्ष क्रम में कामयाब वापसी की थी। ऐसे में बड़ा सवाल रहेगा कि क्या केएल राहुल तीसरे नंबर पर खेलेंगे या फिर इससे मध्यक्रम में छठे नंबर पर है। टूटे अंगूठे के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रह शुभमन गिल भी यदि पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो भारत की एकादश मे इन दोनों को शामिल करने के लिए दो जगह खाली करनी पड़ेगीं। अभी हालांकि शुभमन गिल की अंगूठे के टूटने से पूरी तरह उबरने को लेकर कोई खबर नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में फिट होकर खेलने के लिए उपलब्ध हो पाते हैं या नहीं।
यदि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए भी फिट नहीं हुए तो फिर पहले टेस्ट में तीसरे नंबर पर खेलने वाले देवदत्त को एकादश से बाहर रखा जाएगा और यशस्वी के साथ उनके नियमित सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे और केएल राहुल तब तीसरे नंबर पर खेलेंगे। छठे नंबर पर खेलने वाले ध्रुव जुरैल भी पहले टेस्ट में नाकाम रहे थे और उनकी जगह भारत अपने दो धुरंधा स्पिन ऑलराउंडरों -रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा- में से किसी एक को भी एडिलेड में दूसरे टेस्ट में मौका दे सकता है।