
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान आयुष म्हात्रे के शतक (102 रन, 115 गेंद, दो छक्के और 14 चौके) के तेज शतक व विकेटकीपर अभिज्ञान कूंडू की 95 गेंदों पर एक छक्के व 10 चौकों की मदद स 90 रन की तेज पारियों की बदौलत भारत अंडर 19 के पहली पारी के 540 रन के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड अंडर 19 ने बेकेनहैम में पहले यूथ क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बंद होने के समय कप्तान हम्जा शेख (84 रन, 134 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) व रॉकी फ्लिंटॉफ (93 रन,152 गेंद, एक छक्का, 14 चौके) की दूसरे विकेट की तीसरे विकेट की 154 रन की बदौलत अपनी पहली पारी में पांच विकेट 230 रन बनाए। तब थामस रेउ तीन और एकांश सिंह खाता खोले बिना क्रीज पर थे। इंग्लैंड अंडर 19 अभी भी भारत अंडर 19 से 310 रन पीछे है और उसके मात्र पांच विकेट बाकी है। भारत अंडर 19 की अभी भी यूथ टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड 19 के खिलाफ अभी खासी मजबूत पकड़ बनी हुई है।
इंग्लैंड के जाने माने पूर्व ऑलराउंडर एड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को तीसरे दिन का खेल बद होने से मात्र पांच मिनट पहले दीपेश देवेंद्रन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि इंग्लैंड 19 के कप्तान हम्जा शेख ने 84 रन बनाए जबकि तेज गेंदबाज हिनल पटेल (2/51) भारत अंडर 19 के अब तक सबसे कामयाब गेंदबाज रहे है। अलेक्स ग्रीन और राल्फ अल्बर्ट ने इंग्लैड अंडर 19 की ओर से तीन तीन विकेट चटकाए।
रॉकी फ्लिंटॉफ जब 25 रन पर थे तब उन्होंने देवेंद्रन की गेंद के उड़ाने की कोशिश की लेकिन कुमार ने उनका कैच टपका दिया और इसका लाभ उठाकर उन्होंने इनान की गेंद पर चौका जड़ अपना अर्द्बशतक पूरा किया। शेख नशे अनमोलजीत की गेंद पर लॉन्ग ऑफ के उपर से छक्का उड़ाया लेकिन बाए हाथ के 14 वर्षीय स्पिनर वैभव सूर्यवंशी शेख को मिड अरॅफ पर कैचा उनकी और फ्लिंटॉफ की 154 रन की भागीदारी को तोड़ा।
इससे पूर्व ऑलराउंडर अंबरीश के 124 गेंद खेल 17चौके जमा ग्रीन की गेंद पर विकेटकीपर रेव को केच थमा कर आउट हुए और अल्बर्ट ने दीपेश देवेंद्रन को आउट किया और भारत अंडर 19 की पहली पारी 540 रन पर समाप्त हुई।भारत अंडर 19 ने रविवार सुबह अपनी पहली पारी सात विकेट पर 450 रन से आगे शुरू की अंबरीश ने जेम्स मिंटू की गेंद को स्लिप के बीच निकाल कर चौकाजड़ अपना अर्द्धशतक पूरा किया। ग्रीन को एक ही ओवर में दूसरा विकेट मिल सकता था लेकिन अनमोलजीत सिंह का कैच दूसरे स्लिप में टपक दिया गया। भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज हेनिल ने पहले ही ओवर में आर्ची वान(2) को एलबीडब्ल्यू आउट किया।