- भारत को शुभमन और विराट से फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद
- भारत को चोट से बाहर अक्षर की, श्रीलंका को तीक्ष्णा की कमी अखरेगी
- एशिया कप फाइनल में बारिश और तूफान से खेल में खलल की आशंका
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल द्वारा शतक जडऩा, कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा द्वारा तीन अद्र्धशतक तथा उपकप्तान हार्दिक पांडया, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन द्वारा अहम सुपर 4 मैच में अद्र्धशतक जडऩा यह बताता है कि भारत की ताकत उसकी बल्लेबाजी श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में मौजूदा चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ वन डे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल में रंग में है। भारत अपनी इसी मजबूत बल्लेबाजी के सहारे श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में फाइनल जीत खिताब जीतने की आस लगाए है। भारत भले ही अपने पांच दिग्गजों को आराम देने को आराम देने और शुभमन गिल के बेहतरीन शतक के बावजूद भले ही शुक्रवार को आखिरी बेहद करीबी सुपर 4 मैच में छह रन से हार गया हो लेकिन उसके लिए सबसे सुखद यह है कि शीर्ष क्रम में शुभमन गिल ने दर्शाया कि वे अपने घर में अगले महीने होने वाले वन डे विश्व कप के लिए तैयार हैं। भारत के लिए साल 2023 में शुभमन गिल ने वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैचो में चार शतकों और चार अद्र्धशतकों सहित एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। विराट कोहली भले ही सुपर 4 मैच में श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वलालगे की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए हों लेकिन कोलंबो के मैदान पर वह दस पारियों में चार शतक और एक अद्र्बशतक जड़ चुके हैं। भारत को शुभमन के साथ साथ अपने बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी विराट से श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद है। एशिया कप फाइनल में बारिश और तूफान से खेल में खलल की आशंका है हालांकि यदि बारिश के कारण खेल नहीं हुआ तो रिजर्व दिन फाइनल पूरा होगा। बारिश से रविवार को फाइनल में कइर्- बार खेल बाधित हो सकता है।
दरअसल हार्दिक गेंद से भी बतौर तेज गेंदबाज कम से कम पांच ओवर न केवल किफायती गेंदबाजी कर फेंक रहे हैं बल्कि मौके पर विकेट भी चटका रहे है और भारत को तीन तेज और तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरने का विकल्प दे रहे हैं। भारत अक्षर के न खेल पाने की स्थिति में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर के साथ भी उतर सकता है। भारत के पास शार्दूल और वाशिंगटन सुंदर में किसी एक को भी खिलाने का विकल्प रहेगा। भारत को इस अहम फाइनल के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कलाई पर लगी चोट से आई हल्की सूजन व जांघ की मांसपेशी के लिए उपलब्ध नहीं हैं और उसने उनकी जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बुलाया है। वहीं श्रीलंका को नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले ऑफ स्पिनर महिश तीक्ष्णा पाकिस्तान के खिलाफ जांघ की मांसपेशी में आए खिंचाव के कारण उपलब्ध नहीं हैं। भारत को दरअसल अक्षर पटेल की निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी की कमी जरूर श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में अखरेगी। भारत को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मैच में जीत दिलाने में शीर्ष क्रम के लडख़ड़ाने के बाद अक्षर ने 26 रन की तथा बांग्लादेश के खिलाफ निचले क्रम में 42 रन की पारी बेशकीमती पारी खेली थी। भारत को अक्षर पटेल की तो श्रीलंका को ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा की कमी अखरेगी और दोनों के फाइनल के लिए टीम संयोजन वाकई सिरदर्द होगा। वहीं श्रीलंका तीक्ष्णा की जगह प्रमोद मधुशन अथवा लेग स्पिनर दुशन हेमंत में किसी एक को उतार सकती है।
श्रीलंका की टीम भले ही चरित असालंका और सदीरा समरविक्रमा की जीवट भरी पारियों के सहारे चोट के कारण नसीम शाह और हैरिस रउफ जैसे अपने शीर्ष तेज गेंदबाजों के बाहर होने के कारण कमजोर पाकिस्तान को सुपर 4 मैच में दो विकेट से हराया हो लेकिन भारत के खिलाफ फाइनल उसके सुपर 4 मैच से एकदम अलग रहने वाला है क्योंकि उसके बल्लेबाज बेशक श्रीलंका बाएं हाथ के स्पिनर दिनुथ वलालगे और चरित असालंका के खिलाफ गलती से सबक ले बेहतर तैयार होकर उतरेंगे।
श्रीलंका के मौजूदा एशिया कप के सबसे कामयाब बल्लेबाज और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 91 रन की बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस (कुल 253 रन) भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंद पर दो-दो बार सस्ते में आउट हो चुके हैं। वहीं श्रीलंका की कोशिश अपने 20 बरस के बाएं हाथ के नौजवान स्पिन ऑलराउंडर दिनुथ वलालगे की अगुआई में सुपर 4 मैच की तरह ऑफ स्पिनर चरित असालंका और धनजंय डिसिल्वा के साथ एक बार फिर भारत की मजबूत बल्लेबाजी को स्पिन के जाल में फंसाने कर सस्ते में आउट करने की होगी। श्रीलंका दुनिथ वलालगे (10 विकेट), असालंका (चार विकेट) और धनजंय की त्रिमूर्ति के साथ एकादश में जगह देकर भारत के खिलाफ फाइनल मृं स्पिन से चौतरफा प्रहार करने की रणनीति के साथ उतर सकता है। श्रीलंका के पास भले ही लसित मलिंगा की तरह ‘स्लिंगिंग’ एक्शन के कारण मुश्किल और फिलहाल इस टूर्नामेंट के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज मतीशा पथिरना (11 विकेट) और कप्तान दसुन षणाका के साथ रजिता जरूर हैं लेकिन इनके भारत के रंग में चल रहे शीर्ष क्रम पर लगाम लगाने की उम्मीद कम ही है।
भारत के लिए सबसे बढिय़ा बात यह है कि श्रीलंका के खिलाफ ं स्पिन के जाल में फंस का सुपर 4 मैच में मात्र 213 रन पर ढेर होने के बावजूद उसके कप्तान रोहित शर्मा ने वलालगे की अचानक बेहद नीची रहती गेंद पर बोल्ड होने से पहले अद्र्धशतक जडऩे के साथ मात्र 11 ओवर में अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ मिलकर तेज 80 रन की बेशकीमती भागीदारी की थी। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को शतक जडऩे और पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में अद्र्धशतक जड़ कर यह दर्शाया कि वह श्रीलंका के स्पिनरों के खिलाफ जेहनी तौर पर बेहतर बल्लेबाजो को तैयार हैं। भारत के शुभमन गिल (कुल 275 रन) पांच में एक शतक और एक अद्र्धशतक सहित मौजूदा टूर्नामेंट रन बनाने में सबसे आगे चल रहे हैं वहीं श्रीलंका की बल्लेबाजी कुशल मेंडिसल (तीन अद्र्धशतक, कुल 253 रन)। सदीरा विक्रमसिंहें (कुल 215 रन, दो अद्र्धशतक) तथा एक अद्र्धशतक जडऩे वाले चरित असालंका (कुल179 रन) पर निर्भर है। भारत के लिए सबसे बढिय़ा बात यह है कि चोट के बाद आयरलैंड के दौरे पर कामयाबी वापसी के बाद अब एशिया कप में रफ्तार के साथ दिखाकर टीम में लौटे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, पूरे रंग में चल रहे मोहम्मद सिराज के साथ हार्दिक पांडया का गेंद से धार दिखाना भारत को बाएं हाथ के तीन स्पिनरों -लेग स्पिनर कुलदीप यादव(चार मैच,9 विकेट), रवींद्र जडेजा ( छह विकेट) के साथ उतरने के विकल्प हैं। मोहम्मद शमी (तीन विकेट), शार्दूल ठाकुर(5 विकेट) के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज को भी उतारने का भारत के पास विकल्प है। भारत को सुपर 4 मैच में मात्र 213 रन पर ढेर करने के बाद श्रीलंका वलालगे (नॉटआउट 42) और धनंजय डिसिल्वा(41) की उपयोगी पारियों के बावजूद 172 रन पर ढेर होकर 41 रन से हार गई थी। श्रीलंका के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस(91),सिदारा विक्रमसिंघे(48)और चरित असालंका (नॉटआउट49) की बदौलत ही डकथर्र्व लुइस के आधार पर अंतिम गेंद पर दो विकेट से जीत दर्ज कर पाई थी। यदि नसीम शाह और हैरिस रउफ पाकिस्तान को उपलब्ध रहते तो श्रीलंका से उसके खिलाफ जीत की उम्मीद बेहद कम होती।
फाइनल का समय : दोपहर तीन बजे से