- भारत की एकादश में बदलाव की संभावना नहीं
- केएल राहुल, रोहित, सूर्य और कार्तिक के लिए रंगत पाने का मौका
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विराट कोहली की नॉटआउट 82 रन की विलक्षण पारी की बदौलत भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप 2 के सुपर 12 मैच में रविवार को चार विकेट से यादगार जीत की खुमारी अभी भी टूटी नहीं है। आखिरी गेंद तक सांस रोक देने वाले इस मैच में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर भारत की इस जीत में विराट की यह पारी दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को ताउम्र याद रहेगी। बावजूद इसके टीम इंडिया अब बृहस्पतिवार को ज्यादातर प्रवासियों क्रिकेटरों से सज्जित नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेल जाने वाले अपने दूसरे सुपर 12 मैच के लिए पूरी तरह फोकस है। दोनों टीम क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में बृहस्पतिवार को पहली बार आमने- सामने होंगी। भारत इस मैच में नीदरलैंड को कतई हल्के लेने के मूड में नहीं है। हार्दिक पांडया की मांसपेशियों में हल्के खिंचाव के चलते ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि भारत बृहस्पतिवार को उन्हें आराम देकर दीपक हुड्डïा को उतार सकता है। भारत के गेंदबाजी कोच पार महाम्ब्रे ने नीदरलैंड खिलाफ मैच से पहले साफ कर दिया ,कि किसी खिलाड़ी को आराम देने की कोई जरूरत वह महसूस नहीं करते हैं खुद हार्दिक सभी मैच खेलने के इच्छुक हैं। मतलब साफ है कि भारत अब नीदरलैंड के खिलाफ बृहस्पतिवार को उसी एकादश के साथ उतरेगा, जिसने उसे पाकिस्तान पर पहले मैच में जीत दिलाई थी।
विराट और हार्दिक पांडया (40) की पांचवें विकेट की शतकीय भागीदारी की बदौलत पाकिस्तान पर जीत के बावजूद भारत के उपकप्तान केएल राहुल(4) और कप्तान रोहित शर्मा(4) की सलामी जोड़ी संघर्ष करती दिखी और सूर्य कुमार यादव (16), फिनिशर बताए जा रहे दिनेश कार्तिक(0) के सस्तें में आउट हो गए थे। भारत के केएल राहुल, रोहित,सूर्य और दिनेश कार्तिक जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए नीदरलैंड के खिलाफ यह मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को पर्थ में खेले जाने अहम तीसरे सुपर 12 मैच से अपनी रंगत पाने का मौका है। नीदरलैंड के लिए के लिए अब तक शुरू के चारों मैचों मध्यम तेज गेंदबाज बास डी लीडे (9/77) और लेफ्ट आर्म स्पिनर टिम प्रिंगल से चौकस रहना होगा।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले पहले मैच में पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद दिखी। इसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हए 200 रन बनाए थे। सिडनी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही ज्यादा मैच जीती है। बारिश की आशंका को जेहन में रखते हुए बावजूद इसके टॉस जीतने पर उम्मीद यही है कि भारत के कप्तान रोहित बाद में बल्लेबाजी करने का फैसला करे। भारत के नजरिए से अच्छी बात यह रही कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत से आगाज करने के बावजूद वैकल्पिक अभ्यास सत्र के बावजूद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ने शिद्दत से बल्लेबाजी अभ्यास किया। भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में जीत के साथ साथ आगाज करने में सबसे संतोषजनक बात यही रही कि पहले पॉवरप्ले में नौजवान अर्शदीप सिंह (3/32) और हार्दिक पांडया(3/30) के साथ अनुभवी भुवनेश्वर कुमार(1/22) और मोहम्मद शमी (1/25) ने गेंदबाजी इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। आखिर के दो ओवरों को छोड़ कर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के गेंदबाजों ने अपनी पकड़ बनाए रखी।
नीदरलैंड की बल्लेबाजी भारत में जन्में विक्रमजीत सिंह और ऑस्ट्रेलिया में जन्में उसके लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मैक्स ओ’ दाउद की सलामी जोड़ी के साथ , टॉम कूपर और कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्डस तथा ऑलराउडंर बास डी लीडे पर निर्भर करेगी। नीदरलैंड के मौजूदा संस्करण में सबसे बड़ी 71 रन की एक पारी मैकस ओ दाउद ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में कॉलिन एकरमैन(62) ने पहले सुपर 12 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेली और इन दोनों मैचों में हार का कारण ही उसकी बल्लेबाजी इकाई के रूप में नाकामी है। भारत की 2011 में वन डे विश्व कप जीतने वाली टीम के कोच गैरी कस्र्टन इस समय नीदरलैंड के बल्लेबाजी सलाहकार हैं। देखना है कि कस्र्टन की सलाह नीदरलैंड के कितने काम आती है। भारत के अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांडया जैसे तेज गेंदबाजी की चौकड़ी की पूरी शुरू में ही नीदरलैंड की बल्लेबाजी को बिखरने कर उसे सुपर 12 में लगातार दूसरी जीत दिलाने पर रहेगी।
बृहस्पतिवार के ग्रुप 2 के सुपर मैचों का समय:
भारत वि. नीदरलैंड, सिडनी, दोपहर साढ़े 12 बजे से
द. अफ्रीका वि. बांग्लादेश, सिडनी, सुबह साढ़े 8 बजे से
पाक- वि. जिम्बाब्वे , पर्थ, शाम साढ़े चार बजे से।
*सभी मैचों का समय भारतीय समयानुसार.
मौजूदा टी-20 विश्व कप में अब तक हो चुके हैं कई उलटफेर
भारत और नीदरलैंड के बीच इस मैच में भी बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। यही कारण है कि कब कोई कमतर समझी जाने वाली टीम किसे हरा दे, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में जरा सी ढील भी और मौसम के अचानक मिजाज बदलने की आशंका से कोई भी कमतर टीम पासा पलट सकती है।आयरलैंड की टीम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। आयरलैंड ने टूर्नामेंट के पहले ग्रुप बी मैच में दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज को 42 रन से हरा आगाज करने के बाद बुधवार को फिर ग्रुप 1 में सुपर 12 मैच में बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर इंग्लैंड को पांच रन से हरा कर एक नहीं दो उलटफेर किए। वहीं मौजूदा संस्करण के पहले मैच में नामिबिया ने श्रीलंका को ग्रुप ए में 55 रन से हराकर क्रिकेट में हर किसी को चौंका दिया था। नीदरलैंड ने ग्रुप बी में यूएई को तीन और नामिबिया को पांच विकेट से हराया और फिर श्रीलंका से करीबी मेच में 16 तथा ग्रुप दो में पहले सुपर 12 मेच में बांग्लादेेश से नौ रन से हार गई।