भारत 41 रन से जीत के साथ एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में

  • रोहित शर्मा का अर्धशतक, कुलदीप ने चटकाए चार विकेट
  • वेलालगे का हरफनमौला खेल श्रीलंका के काम न आया
  • रोहित के वन डे क्रिकेट में 10 हजार रन और कुलदीप के 150 विकेट पूरे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मैन ऑफ द मैच 20 बरस के नौजवान दिनुथ वेलालगे (5/40 व नॉटआउट 42 रन, 46 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) हरफनमौला खेल भी श्रीलंका के काम नहीं आया। सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा के आतिशी अर्धशतक और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (4/43) की अगुआई में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (2/33) और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/30) जैसे अपने गेंदबाजों के एक इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने कोलंबो में श्रीलंका पर मंगलवार रात अपने दूसरे सुपर 4 मैच में भी 41 रन से जीत के साथ वन डे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना लिया। भारत ने इस जीत के साथ श्रीलंका के वन डे में लगातार 13 जीत के सिलसिले को तोड़ दिया। भारत अपने सुपर 4 मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा। अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच बृहस्पतिवार को सुपर 4 मैच का विजेता फाइनल में भिड़ेगा। यदि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच यह सुपर 4 मैच अधूरा ही समाप्त हो जाता है अथवा टाई रहता तो फिर अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण श्रीलंका फाइनल में स्थान बनाने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।

भारत ने सोमवार को पाकिस्तान को अपने पहले सुपर 4 मैच में 228 रन से शिकस्त दी थी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में दस हजार रन पूरे किए ही वहीं बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए। भारत के लिए मंगलवार की यह जीत इसलिए खास रही क्योंकि उसने बहुत कम स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका पर इसे हासिल किया।

श्रीलंका के 20 बरस के बाएं हाथ के नौजवान स्पिनर दिनुथ वेलालगे (5/40) और कामचलाउ ऑफ स्पिनर चरित असालंका (4/18) ने कप्तान सलामी रोहित शर्मा (53 रन, 48 गेंद, दो छक्के, सात चौके) की बेहतरीन पारी के बावजूद पहले बल्लेबाजी चुनने वाली दिग्गजों से सज्जित भारतीय टीम को 49.1 ओवर में मात्र 213 रन पर रोक दिया। यह भी दिलचस्प रहा कि भारत के सभी दस विकेट श्रीलंका के स्पिनरों ने आपस में बांटे। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने मेंं ऑफ स्पिनर महेश तीक्ष्णा की गेंद को उड़ाने के फेर में समरविक्रमा को कैच थमा अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होने वाले अक्षर पटेल की निचले क्रम में एक छक्के की मदद से 26 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई। अपने अंतराष्टï्रीय वन डे करियर में श्रीलंका के वेलालगे ने पहली बार पांच विकेट चटकाए। भारत की पारी में जब बारिश से खेल रुका तो 47 ओवर में नौ विकेट पर 197 रन बनाए और तब अक्षर पटेल 29 गेंद खेल 15 और मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर खेल रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा(53, 48 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व शुभमन गिल(19 रन, 25 गेंद, दो चौके) की सलामी जोड़ी ने भारत के लिए पहले विकेट के 11.1 ओवर में पारी की 80 रन की सबसे बड़ी भागीदारी की और इसके बाद इशान किशन (33 रन, 61 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व केएल राहुल(39रन , दो चौके)ने चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़ उसे 200 रन के पार पहुंचाने में अहम योगदान किया। बेशक पिच स्पिनरों की मददगार थी लेकिन वलालगे की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने बड़ा जिगरा दिखा सबसे पहले जम कर खेल भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली(3 रन, 12 गेंद) और अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा को शुरू के तीन ओवर में पहले स्पैल में छका मात्र 12 रन देकर और दूसरे स्पैल में केएल राहुल(39रन , दो चौके) और हार्दिक पांडया (5 रन, 18 गेंद) को आउट किया। वहीं मूल रूप से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज और कामचलाउ ऑफ स्पिनर चरित असालंका ने इशान किशन (33 रन, 61 गेंद, एक छक्का, एक चौका) फिर रवींद्र जडेजा (4) को तथा फिर लगातार दो गेंदों पर पहले जसप्रीत बुमराह (5) और फिर कुलदीप यादव(0) को आउट किया।

श्रीलंका ने जीत के लिए 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पांच विकेट 19.2ओवर में 73 रन और छह विकेट 99 रन पर खो दिए तो तब मैच उसके हाथ से फिसलता लगा। धनजंय डिसिल्वा (41 66 पांच चौके) और वेलालगे (नॉटआउट 42) की सातवें विकेट की 63 रन की भागीदारी की बदौलत श्रीलंका ने जीत की उम्मीद जगाई लेकिन रवींद्र जडेजा ने धनंजय डिसिल्वा को को स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों आउट कर क्या तोड़ा की उसकी कमर ही टूट गई। श्रीलंका ने धनंजय के रूप में सातवां विकेट 38 वें ओवर में 162 रन पर क्या खोया कि बाजी उसके हाथ से फिसलती चली गई। कुलदीप यादव ने अपने दसवें और आखिरी तथा पारी के 42 वें ओवर में शुरू की तीन गेंदों में पहले कसुन रजिता(1) और पथिराना(0)को बोल्ड कर श्रीलंका को 172 रन पर समेट भारत को बेहतरीन जीत दिलाई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांडया ने भी एक एक विकेट चटकाया। भारत के तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले स्पैल में अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका (6) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों और कुशल मेंडिस को शार्ट कवर पर स्थानापन्न फील्डर सूर्य कुमार के यादव कैच करा तथा उससे अगले ओवर में मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने (2) को स्लिप में कैच करा उसका स्कोर आठवें ओवर में तीन विकेट पर 25 रन कर दिया। सदीरा समरविक्रमा और चरित असालंका ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़ श्रीलंका को संभालने की कोशिश लेकिन बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने समरविक्रमा (17रन, 31 गेंद, एक चौका)को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा इस भागीदारी को अपने चौथे और पारी के 18 वें ओवर में तोड़ दिया। इससे पहले के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर इशान किशन ने असालंका(18) का डीप स्कवायर लेग पर जब कैच टपकाया तब श्रीलंका का स्कोर 64 रन था। कुलदीप यादव ने अपने अगले ओवर में असालंका (22 रन, 35 गेंद, 2 चौके)को स्वीप करने पर मजबूत कर विकेटकीपर केएल राहुल हाथों कैच करा श्रीलंका का स्कोर पारी के 20 वें ओवर पांच विकेट पर 73 रन कर भारत को राहत दिलाई। छोर बदलने पर गेंद संभालते ही लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद को आधे अधूरे से आगे खेलने की कोशिश में कप्तान दसुन षणाका (9 रन, 13 गेंद एक चौका, ) को पहली स्लिप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमाया और श्रीलंका ने छठा विकेट 99 रन गंवाया। जडेजा ने अहम वक्त पर धनजंय डिसिल्वा (41 रन, 66गेंद 5 चौके)को ड्राइव के ललचा कर शुभमन गिल के हाथों मिड ऑन कैच करा उनकी और वेलागे की सातवें विकेट की 63 रन की भागीदारी को तोड़ भारत को वापसी की कुछ उम्मीद जगाई। हार्दिक पांडया ने अपने पांचवें ओवर में महेश तीक्षणा(2) को 41 वें ओवर में मिडऑन पर स्थानापन्न सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच कर श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट पर 171 कर श्रीलंका को हार की ओर धकेल दिया था।

कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में आगाज कर बेहतरीन अद्र्धशतक जड़ और अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल का साथ मिलकर भारत को तेज से 80 रन जोड़ भारत को कोलंबो में वनडे एशिया कप क्रिकेट के उसके दूसरे सुपर 4 मैच में शानदार शुरुआत दिलाई। श्रीलंका के बाएं हाथ नौजवान बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेलागे ने अपनी पहली ही अदभुत गेंद पर शुभमन गिल (19 रन, 25 गेंद, दो चौके) को बोल्ड कर उनकी और रोहित की सलामी भागीदारी को तोड़ा और अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर कोलंबो के मैदान पर लगातार चार शतक जडऩे वाले विराट कोहली (3) को शॉर्ट मिड विकेट पर कप्तान दसुन षणाका के हाथों कैच करा कर और अपने तीसरे ओवर पहली तेजी से घूमी एकदम नीची रही सीधी गेंद पर रोहित शर्मा (53 रन, 48 गेंद, दो छक्के और सात चौके) को बोल्ड कर अपने शुरू के तीन ओवर में चार रन के भीतर तीन विकेट चटका भारत के शीर्ष क्रम की कमर तोड़ कर उसका स्कोर तीन विकेट पर 91 रन श्रीलंका की मैच में शानदार वापसी करा दी। भारत बिना क्षति 80 रन के बाद 11 रन जोड़ कर तीन विकेट गंवा कर गहरे संकट में फंस गया। दुनिथ वेलागे पहला गेंदबाजी स्पैल रहा 5-1-12-3।

भारत ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज कसुन रजीता की गेंद पर सीधा छक्का जड़ अपना 248 वां वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैच खेलते हुए अपने दस हजार रन पूरे किए और पारी के 14 वें और मतीशा पथिराना की पहली गेंद पर चौका जड़ 44 गेंदों में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया। वलालगे ने अपने छठे और अपने दूसरे स्पैल के दूसरे ओवर में धीमी गेंद पर केएल राहुल (39 रन, 44 गेंद, दो चौके) को ड्राइव करने पर मजबूर खुद ही लपक कर अपना और श्रीलंका के लिए भारत की पारी में लगातार चौथा विकेट चटका उनकी और इशान किशन की चौथे विकेट की 63 रन की भागीदारी को तोड़ा। वलालागे की गेंद पिच पर गिरने के बाद तेजी से घूमी और केएल राहुल पिछले पैर पर जाकर खेलने के फेर में उन्हें कैच थमा आउट हो गए। भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना चौथा विकेट 30 वेंं ओवर की अंतिम गेंद पर 154 रन पर खोया। इशान किशन श्रीलंका के कामचलाउ ऑफ स्पिनर असालंका की फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने के फेर में वेलागे को एक्सट्रा कवर पर कैच थमा बैठे और भारत ने 35 वें ओवर में पांच विकेट 170 रन पर गंवा दिए। दो ओवर बाद भारत के स्कोर में दो रन और जुड़े थे कि उपकप्तान हाार्दिक ने वेलागे की तेजी से घूमी गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने के फेर में विकेटकीपर मेंडिस को कैच थमा दिया। असालंका की तेजी से स्पिन होती गेंद को खेलने के फेर में रवींद्र जडेजा (4)ने विकेटकीपर मेंडिस को कैच थमा दिया और भारत ने अपना सातवां विकेट 178 रन पर 39 वें ओवर में खो दिया। असालंका ने पारी के 43 वें ओवर में पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह (5) को बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव(0) को डिसिल्वा के हाथों कैच करा भारत का स्कोर 9 विकेट पर186 रन कर दिया।