भारत की जीत में सचिन दास व सहारन के शतक, सौम्य पांडे का गेंद से ‘चौका’
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सचिन दास के और कप्तान उदय सहारन के शानदार शतकों तथा उपकप्तान बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे के गेंद से ‘चौके’ की बदौलत मौजूदा और पांच बार के चैंपियन भारत ने नेपाल को ब्लोमफोंटेन में शुक्रवार को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप एक अपने दूसरे सुपर सिक्स मैच मे 132 रन से हरा अजेय रहकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारत की यह लगातार पांचवीं जीत है। भारत ने ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीत शीर्ष पर रहने के बाद सुपर सिक्स में न्यूजीलैंड को हराने के बाद नेपाल को भी शुक्रवार को करारी शिकस्त दी थी। तेज गेंदबाज अराध्य शुक्ला की गेंद को लपकने की कोशिश में भारत के विकेटकीपर अरावली अविनाश की उंगली पर चोट के कारण उन्हें मैदान से हटना पड़ा और इसके बाद इनेश महाजन ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। भारत की अंडर 19 टीम कप्तान उदय सहारन के मुताबिक विकेटकीपर अविनाश की चोट अब ठीक है और सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध होंगे।
मैन ऑफ द मैच सचिन दास (116 रन, 101 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) और उदय सहारन (100 रन, 107 गेंद, नौ चौके) की चौथे विकेट की रिकॉर्ड 215 रन की बड़ी भागीदारी की बदौलत भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 297 रन का बड़ा स्कोर बनाया।। भारत एक समय तीन विकेट मात्र 61 रन पर खोकर गहरे संकट में फंस गया था लेकिन सचिन और उदय सहारन ने बड़ी भागीदारी कर उसे न केवल संकट से उबारा बल्कि बड़े स्कोर तक पहुंचाया।सचिन दास ने अपना शतक 93 गेंद खेल कर दो छक्कों और दस चौकों की मदद से पूरा किया। वहीं कप्तान सहारन ने पारी के अंतिम ओवर में गुलशन झा की गेंद पर एक रन दौड़ कर अपना अंडर-19 विश्व कप पहला शतक 106 गेंद खेल कर नौ चौकों की मदद से पूरा किया। नेपाल के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज गुलशन झा (3/56) ने सचिन दास को अपने नौवें और पारी के 48 वें ओवर में शॉर्ट गेंद पर बड़े शॉट लगाने को मजबूर कर मिड विकेट पर दीपक बोहरा के हाथों कैच करा उनकी और कप्तान सहारन की रिकॉर्ड भागीदारी के तोड़ भारत का स्कोर चार विकेट पर 277 कर दिया। नेपाल के गुलशन झा ने अपने और दसवें और भारत की पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान उदय सहारन को मिड ऑन पर सुभाष भंडारी के हाथों कैच कराया और भारत ने पांचवां विकेट 295 पर खोया। भारत के लिए मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा दो शतक मुशीर खान ने लगाए हैं जबकि अर्षिन कुलकर्णी, कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने भी एक एक शतक जड़ा है।
जवाब में बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे(4/29) और मध्यम तेज गेंदबाज अर्षिन कुलकर्णी (2/18) ने धारदार गेंदबाजी कर दीपक बोहरा (22 रन, 42 गेंद, तीन चौके) और अर्जुन कमल(26 रन, 64 गेंद, तीन चौके) की सलामी जोड़ी कीं 48 , कप्तान देव खनाल (33 रन, 53 गेंद दो चौके) और सुभाष भंडारी(5) आठवें विकेट की 28 तथा आकाश चंद (अविजित 18 रन, 35 गेंद) और दुर्गेश गुप्ता (अविजित 29 रन, 43 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की आखिरी विकेट की 45 रन की असमाप्त भागीदारी के बावजूद नेपाल को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन रोक कर भारत को सुपर सिक्स में लगातार दूसरी जीत दिलाई। दीपक बोहरा और अर्जुन कमल की सलामी जोड़ी ने संभल कर नेपाल की पारी का आगाज कर 13.2 ओवर में 48 रन जोड़े लेकिन तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने अपनी रफ्तार से दीपक को छका खुद लपक इस भागीदारी को तोड़ भारत को पहली कामयाबी दिलाई। भारत के मौजूदा संस्करण के सबसे कामयाब गेंदबाज बाएं हाथ के सौम्य पांडे ने विकेटकीपर उत्तम मागर (8 रन, एक चौका, 30 गेंद) को पहले स्लिप में आदर्श के हाथों कैच करा नेपाल का स्कोर दो विकेट पर 65 क्या किया की विकेटों की झड़ी लग गई और नेपाल ने 12 रन और जोड़ पांच विकेट और गंवाए और उसका स्कोर सात विकेट 77 रन पर हो गया।सौम्य पांडे ने कमल को बोल्ड कर अपना दूसरा और बिशाल बिक्रम (1) को आदर्श के हाथों स्लिप में कैच करा अपना तीसरा विकेट लेकर नेपाल का स्कोर 24 ओवर में 73 कर दिया और ऑलराउंडर तेज गेंदबाज अर्षिन कुलकर्णी ने अपने दो रन देकर दो ओवर में पहले दीपक डुमरे (0) करे मोलिया के हाथों लपकवाया और गुलशन झा (1) को बोल्ड कर नेपाल का स्कोर छह विकेट पर 76 रन कर दिया जबकि ऑफ स्पिनर मुरुगन अभिषेक ने दीपेश कंडल(0)बोल्ड 28 वें ओवर में नेपाल का स्कोर सात विकेट पर 77 कर दिया। तेज गेंदबाज अराध्य शुक्ला ने सुभाष भंडारी (5) को शॉर्ट पिच गेंद पर स्थानापन्न विकेटकीपर इनेश महाजन के हाथों कैच करा उनकी और कप्तान देव कनाल की आठवें विकेट की भागीदारी को तोड़ कर नेपाल का स्कोर आठ विकेट पर 105 कर दिया। नेपाल के स्कोर में 15 रन और जुड़े कि कप्तान देव खनाल (33, 53 गेंद, दो चौके) नौवें बल्लेबाज के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे की गेंद को उड़ाने के प्रयास में चूक उनका चौथा और आखिरी शिकार बने।
इससे पहले आदर्श सिंह और अर्षिन कुलकर्णी की सलामी जोड़ी ने भारत की पारी आक्रामक अंदाज में शुरू की। आदर्श (21 रन, 18 गेंद, चार चौके) को नेपाल के तेज गेंदबाज गुलशन झा की शॉर्ट गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में विकेटकीपर उत्तम मागर को कैच थमा बैठे और भारत ने अपना पहला विकेट पारी के पांचवें ओवर में 26 रन पर खोया। भारत ने तीसरे नंबर पर मुशीर खान की जगह प्रियांशु मोलिया (19 रन, 36 गेंद, एक चौका) ने आकाश चंद की वाइड पर तेज रन दौड़ने की कोशिश में रनआउट हो गए और भारत ने अपना दूसरा विकेट 61 रन पर खो दिया। भारत के स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि अर्षिन कुलकर्णी(18 रन , 30 गेंद, दो चौके) आकश की ऑफ स्टंप पर गिर बाहर की ओर स्विंग होती गेंद पर बल्ला चलाया और विकेटकीपर उत्तम मागर ने बेहतरीन कैच लपक उन्हें पारी पैवेलियन की राह दिखाई।