
यूएई का सपना टी 20 विश्व कप चैंपियन भारत को हराना
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बीते बरस आईसीसी टी 20 विश्व कप जीतने वाला मेजबान और मौजूदा चैंपियन भारत 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में बुधवार को दुबई में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ पुरुष टी 20 क्रिकेट एशिया कप में ग्रुप ए में अपना अभियान जीत के साथ करने को बेताब है। क्रिकेट प्रेमियों याद होगा कि लालचंद राजपूत के चीफ कोच रहते ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहले टी 20 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने जोहनिसबर्ग में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को फाइनल में हरा कर खिताब जीत कर दुनिया को चौंका दिया था। कहते हैं कि क्रिकेट में कुछ भी मुमकिन है और किसी टीम का दिन हो जो वह दुनिया की किसी भी बड़ी टीम को हरा सकती है। अब लालचंद राजपूत यूएईटी के कोच हैं और उनके मार्गदर्शन में यूएई बुधवार को भारत को हरा उलटफेर का सपना संजोए है। यूएई के भारत को हराने का सपना सपना ही रहने की उम्मीद है और इसमें हकीकत कम और जरूरत से ज्यादा उम्मीद दिखती है। भारत के सामने बड़ा सवाल यह है कि वह अपनी एकादश में दो खालिस तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह या फिर दो स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ उतरे और कुलदीप यादव को बाहर रखे। संजू सैमसन के लिए भी एकादश में जगह नहीं दिख रही है।
भारत की 2024 की टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान रोहित शर्मा, धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और इन तीनों के क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से भारत के लिए टी 20 क्रिकेट में एक युग के अंत के साथ आने वाले बदलाव के नए दौर का भी आगाज हो सकता है। भारत अब 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी 20 विश्व कप के शुरु होने से पहले करीब 20-22 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेगा। भारत सहित एशिया की सभी दिग्गज टीमों के लिए यह टी 20 एशिया कप खुद को 2026 में होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए रंगत पाने का अच्छा मौका होगा।दरअसल कोच लालचंद राजपूत के मार्गदर्शन में यूएई टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान को हरा उलटफेर करते करते रह गई थी। भारत ने पिछले टी 20 विश्व कप की शुरुआत से लेकर अब तक खेले कुल 27 मैचों में से 24 जीते हैं और तीन हारे हैं। भारत ने जब भी एशिया कप टी 20 फॉर्मेट में हुआ है तबसे इसमें दस में आठ मैच जीते हैं और मात्र दो हारे हैं। वहीं पाकिस्तान ने दस में पांच जीते और पांच हारे जीते हैं जबकि श्रीलंका ने दस में से छह जीते और चार हारे हैं। अफगनिस्तान ने 8 में से चार जीते व चार ही हारे हैं। जहां यूएई की बात है तो उसने टी 20 एशिया कप में अपने सात में तीन जीते और चार मैच हारे हैं। हां इस बात से भी कोई इनकार नहीं कर सकता 2007 में लालचंद राजपूत तब भारत के कोच की जिम्मेदारी संभाली थी तब सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण सरीखे भारत के धुरंधर बल्लेबाज के इस सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी 20 में क्रिकेट में खेलने को तैयार नहीं थे।ऐसे में यदि अब यूएई राजपूत और कप्तान मुहम्मद वसीम के साथ भारत को हरा दे तो यह चमत्कार से कम नहीं होगा।भारत ने अपने पिछले पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में से चार मैच जीते हैं वहीं यूएई अपने पिछले लगातार पांच मैच हारी है।
भारत ने वेस्ट इंडीज में पिछला आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल सहित सभी मैच जीत कर जीता। अभिषेक शर्मा व अभिषेक शर्मा व उपकप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के साथ तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा , चौथे पर खुद कप्तान सूर्य कुमार यादव, पांचवें पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जीतेश शर्मा,छठे पर शिवम दुबे,सातवें नंबर पर हार्दिक पांडया और आठवें नंबर पर अक्षर पटेल हैं। दरअसल उपकप्तान शुभमन गिल के लिए अपने पंजाब के साथी सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज किया जाना पक्का और इसके चलते संजू सैमसन के लिए एकादश में जगह बनती नही दिखती।
भारत जब दुबई में अंतिम बार इस साल के शुरू में वन डे अंतर्राष्ट्रीय चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था तब वह चार स्पिनरों के साथ पहले से इस्तेमाल की गई पिचों में उतरा था। अब एशिया कप में इस बार पिचों के और जीवंत होने की उम्मीद है और ऐसे में और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत हो सकती और भारत और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह के साथ भारत को दूसरे खालिस तेज गेंदबाज की जरूरत हो सकती है और इसके लिए बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह से बेहतर और कोई और विकल्प नहीं दिखता है। खासी तेज गर्मी से निबटना दोनों टीमों के लिए बड़ी चुनौती होगा। बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या भारत क्या अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो खालिस स्पिनरों के साथ बाकी चार बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा से करा बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को एक बार फिर बाहर रख कर दो खालिस तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह के साथ उतरेगा क्योंकि उनका साथ निभाने के लिए हार्दिक पांडया व शिवम दुबे भी तब बतौर तेज गेंदबाज एकादश में होंगे। अर्शदीप सिंह वेस्ट इंडीज में भारत की टी 20 विश्व कप की खिताबी में 14 मैचों में सबसे ज्यादा 27 विकेट चटका कर उसके सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे। दरअसल कुलदीप यादव और हर्षित राणा को भारत यूएई के खिलाफ अपनी एकादश में शामिल करता है उसका बल्लेबाजी संतुलन लड़खड़ाने की आशंका है,जिससे वह बचना चाहेगा। भारत की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है। जीतेश शर्मा ने अभी हाल ही में आरसीबी को पहली बार आईपीएल खिताब जिताने में जिस अंदाज में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपना बल्ला भांजा उससे ही संजू सैमसन की एकादश में जगह बनती ही नहीं दिख रही।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यूएई अलीशान शराफू से पारी शुरु कराएगा । कप्तान वसीम सहित यूएई की बल्लेबाज आसिफ खान और कप्तान राहुल चोपड़ा पर निर्भर नजर आती ह। वहीं यूएइ की गेंदबाजी जुनैद सिद्दिकी, मुहम्मद रोहित और हैदर अली पर निर्भर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यूएई बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत को तुरुप के पत्ते की तरह एकादश में उतारेगा।
मैच का समय : रात आठ बजे से ( भारतीय समयानुसार)।