- रिंकू सिंह ने खुद को भारत का बेहतरीन फिनिशर साबित किया
- ऑस्ट्रेलिया के बेहरनडर्फ से भारत को चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन जैसे नौजवान सलामी बल्लेबाजों की बेखौफ बल्लेबाजी , रिंकू सिंह के मैदान पर उतरते ही दे दना तथा बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने सही वक्त पर विकेट चटकाने की क्षमता दिखा भारत को अनुभवी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में अंतिम मैच के बाकी रहते 3-1 की निर्णायक बढ़त के साथ सीरीज जिता अपना 2024 के मध्य में होने वाले टी-20 क्किेट विश्व कप के लिए टीम में स्थान पाने का अपना दावा मजबूत किया है। रिंकू सिंह ने दिखाया कि वह बेशक दे दनादन में यकीन करते हैं लेकिन उनके पास साथ ही पिच पर जरूरत के मुताबिक ठहरने के साथ सही वक्त पर गियर बदल कर दिखाया वह अब भारत के बेहतरीन फिनिशर हैं। भारत की निगाहें अब मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू बेंगलुरू में पांचवां व अंतिम भी जीत पूरी तरह अपनी श्रेष्ठता साबित करने पर लगी है। रिंकू सिंह ने रायपुर में सीरीज के चौथे मैच में सही वक्त पर 49 रन की तेज पारी खेल कर खुद को भारत का बेहतरीन फिनिशर और इस टी-20 क्रिकेट सीरीज की बड़ी खोज साबित कर आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 के साथ वन डे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह बनाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिर के खिलाफ आखिर के दो ओवर में रिंकू सिंह (46) और जीतेश शर्मा(35) की पांचवें विकेट की 56 रन की भागीदारी के बाद अंतिम दो ओवर में सात रन के भीतर पांच विकेट खोए थे और इससे भारत को इसका बेहतर इस्तेमाल करने की जरूरत है।
मौजूदा टी-20 सीरीज के शुरू के तीनों में रनों का अंबार लगा लेकिन रायपुर की पिच खासतौर पर भारतीय स्पिनरो को रास आई। अब बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच के बल्लेबाजों के माकूल रहने की उम्मीद के कारण एक बार फिर दोनों टीम बड़े स्कोर की आस कर सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकना है तो फिर खासतौर सीरीज में दो अद्र्धशतक जडऩे वाले यशस्वी जायसवाल को पहले पॉवरप्ले में रिंकू सिंह को आखिरी मारधाड़ वाले ओवर में रोकना होगा। भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के लिए चार विकेट चटकाने के साथ किफायती गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज जेसन बेहरडर्फ से चौकस रहने की जरूरत है।
सूर्य कुमार यादव के बतौर कप्तान अनुकरणीय खेल के नौजवानों से सजी भारतीय टीम ने बेखौफ खेल दिखाकर खेल का फॉर्मेट बदलने के साथ शुरू के चार टी-20 मैचों में तीन मैच जीत सीरीज अपनी मुट्टी में कर लगातार दस मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया से बस फाइनल की इकलौती हार के साथ फाइनल में छह विकेट से हार से तीसरी बार आईसीसी वन डे खिताब जीतने की हसरत टूटने के गम को बहुत हद तक खत्म कर दिया। भारत की नौजवानों सज्जित इस टीम की टी-20 सीरीज में यह जीत इसलिए बेहद अहम है कि उसने ऑस्ट्रेलिया की जिस टीम का हराया उसमें आधे दर्जन से ज्यादा वन डे विश्व कप विजेता टीम के खिलाडिय़ों के खिलाफ हासिल की। भारत अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले पांचवें व अंतिम टी-20 मैच में अपने कई खिलाडिय़ों को आराम देकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दीपक चाहर को फिर और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका सकता है। ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के चार मैचों मे तीसरे में जीत उसे वन डे विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी अविजित शतक की बदौलत मिली।
ऑस्ट्रेलिया की कोशिश अंतिम टी-20 मैच जीत स्वदेश लौटने की होगी और ऐसे में रविवार को रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा टी-20 सीरीज में भारत के खिलाफ वन डे विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ी रहे भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर सांगा व मैथ्यू शॉट सहित डेढ़ दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों को आजमाया है। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा सीरीज में दिक्कत यह रही है कि उसने रायपुर में जिन नए खिलाडिय़ों को आजमया वे कसौटी पर खरे नहीं उतरे। खासतौर पर रायपुर में चौथे टी-20 मे बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की स्पिन के सामने उसके यह खिलाड़ी नाचते नजर आए। भारत मौजूदा टी-20 सीरीज में अपने तेज गेंदबाज संयोजन खासतौर पर प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह की धुनाई को लेकर सही संयोजन से जूझता दिखा। चोट के बाद फिट होकर टीम में वापसी करने वाल दीपक चाहर नेअपने बाद के ओवर में अच्छी वापसी की। भारत के सीरीज के अंतिम मैच में बतौर तेज गेंदबाज दीपक चाहर, मुकेश कुमार और आवेश खान के साथ ही उतरने की उम्मीद है।
मैच का समय : शाम सात बजे से