भारत सेमीफाइनल को लेकर अगर मगर के फेर में

India is in a dilemma regarding the semi-finals

स्मृति ने इंग्लैंड के खिलाफ हार के लिए खुद को दोषी माना

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्द्धशतकों के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ पिछला मैच महज चार रन से तथा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अचानक राह भटक कर अपने पिछले तीन मैच हार कर भारत 2025 आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुचने को लेकर अगर मगर में फंस चुका है। मौजूदा और सात बार की चैंपिपयन ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के रूप में तीनों ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब सात लीग मैचों के बाकी रहते अब सेमीफाइनल के लिए पहुंचने के लिए बाकी इकलौते स्थान के लिए भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच संघर्ष है। बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने वाली पहली और इकलौती टीम है।

भारत के अब तक पांच मैचों में दो जीत और तीन करीबी मैचों में हार के बाद चार अंक हैं और उसकी नेट रन रेट 0.526 है। भारत यदि बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड को लीग मैच में हरा देता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। भारत यदि न्यूजीलैंड से हार जाता है तो वह यह उम्मीद करेगा कि न्यूजीलैड की टीम इग्लैंड से हार जाए और फिर वह बांग्लादेश को आखिरी लीग मच में हरा दे। भारत का यदि न्यूजीलेंड से मैच बारिश से धुल जाता है तो भी उसके लिए यह अच्छा नतीजा होगा। भारत ऐसे में यदि बांग्लादेश से भी हार जाता है (न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से हार जाती है) और पाकिस्तान और श्रीलंका में यदि कोई टीम छह अंक नहीं पहुंचे तो मेजबान टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।भारत के यदि अब नवी मुंबई में बाकी दो-न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश से धुल जाते हैं तो भी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। बस यदि इंग्लैंडकी टीम न्यूजीलैंड को हरा दे अथवा यह मैच बारिश से धुल जाए तो भी भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

94 गेंदों पर 88 रन बनाने के बाद स्मिथ की गेंद पर बेवजह बड़ा शॉट जमा आउट आउट होने वाली उपकप्तान स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ हार के लिए खुद को दोषी ठहराया

मंधाना ने कहा,‘हमारा शॉट का चयन बेहतर हो सकता था। गलत शॉट खेलने का सिलसिला मुझसे शुरू हुआ और मै इसके लिए खुद को दोषी मानती हूं। हमारा शॉट खेलने का चयन बेहतर हो सकता था। जब मैं आउट हुई हमें जीत के लिए छह रन प्रति ओवर की जरूरत थी। अब बड़े शॉट खेलने के लिए कुछ और इंतजार कर सकते थे। मैं खुद को इसलिए दोषी मानती हूं कि मेरे आउट होने से हमारी भारतीय टीम की पारी बिखरनी शुरू हुई। दरअसल मैंने सोचा कि मैं स्मिथ की गेंद को बाउंड्री के उपर से बाहर उड़ा सकती हूं, संभवत: मुझे तब ऐसा खेलने की कोई जरूरत नही थी। मुझे तब कुछ और धैर्य दिखाने की जरूरत थी क्योंकि इससे पहले मै धैर्य से खेली और हवा में शॉट खेलने से परहेज ही किया। मैं संभवत: भावना में बह गई। मुझे अपने आउट होने के बाद भी मैच जीतने का विश्वास था। यही क्रिकेट है और इसमें आप बहुत आगे की नहीं सोच सकते हैं। आपकी टीम यदि हार जाती है तो फिर आपकी अच्छी पारी का कोई मतलब नहीं है

न्यूजीलैंड के 5 मैचों में मात्र एक जीत और दो मैच बारिश के चलते मिेले दो अंकों से कुल चार अंक हैं। न्यूजीलैंड का अगला मैच भारत से मैच करो और मरो का मैच है और वह यह हारा तो उसका विश्व कप में अभियान यही खत्म हो जाएगा । न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सीधा गणित है कि उसे अपने अगले दोनों मैच जीतन है।

न्यूजीलैंड यदि भारत से हार जाता है तो फिर वह यह उम्मीद करेगा की बांग्लादेश की टीम मेजबान टीम को हरा दे। श्रीलंका भी लीग का समापन छह अंकों के साथ कर सकती है यदि वह पाकिस्तान करे हरा दे जबकि पाकिस्तान यदि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हरा दे तो उसके भी छह अक हो सकते है। फिलहाल न्यूजीलैंड का नेट रन रेट बेहतर ह। श्रीलंका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को हराना होगा और यदि आस करनी होगी कि भारत अपने बाकी दोनो मैच हार जाए। साथ ही उसे यह भी उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैड न्यूजीलैंड को आखिरी लीग मैच में हरा दे।तब श्रीलंका के भी न्यूजीलैंड की तरह छह अक हो जाएऋगे लेकिन वह यदि पाकिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से नहीं जीतता है वह नेट रन रेट में पिछड़ जाएगा। वहीं अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाने वाला पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल की होड़ में है