- भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा सेमीफाइनल में दस विकेट से दी शिकस्त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह द्वारा पॉवरप्ले में अपने शुरू के तीन ओवर में चटकाए तीन विकेट और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के तूफानी अविजित अर्द्धशतक की बदौलत मौजूदा और सात बार की चैंपियन अजेय भारत की महिला टीम ने बांग्लादेश को दाम्बुला में एसीसी महिला एशिया कप के बेहद एकतरफा सेमीफाइनल में शुक्रवार को नौ ओवर के बाकी रहते दस विकेट से करारी शिकस्त दी।
मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई भारत की रेणुका सिंह (3/10) रफ्तार के साथ धारऔर बाएं हाथ की लंबे कद की स्पिनर राधा यादव (3/14) ने स्पिन का जाल बुनकर आपस में छह विकेट बांट जीत कर पहले बल्लेबाजी की उतरी बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 80 रन रोक दिया। मध्यक्रम में कप्तान निगार सुल्ताना (32 रन, 51गेंद,2 चौके) ने निचले क्रम में श्रोना अख्तर (अविजित19 रन, 18 गेंद, 2 चौके) ने सातवें विकेट के लिए 36 रन की सबसे बड़ी भागीदारी जरूर की लेकिन बावजूद इसके उसे मात्र 80 रन तक हीं पहुंचा पाई। निगार और श्रोना को छोड़ बांग्लादेश की कोई भी बल्लेबाज भारत की गेंदबाज रेणुका और राधा के सामने टिक नहीं पाईं। भारत की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने 25 और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने एक विकेट चटकाया।
जवाब में शैफाली वर्मा और उपकप्तान स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी की पहले विकेट की 83 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ने मात्र 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए मैच जीत फाइनल में स्थान बना लिया। स्मृति मंधाना 39 गेंद खेल एक छक्के और नौ चौकों की मदद से 55 और शैफाली वर्मा 28 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 26 रन बनाकर अविजित रहीं। स्मृति ने बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा के तीसरे पारी के 11 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपने आठवें चौके की बदौलत अपना 38 गेंद खेल कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। स्मृति ने नाहिदा के इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़ने सहित 15 रन बटोरे।
भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और मैच के पहले ओवर की चौथी गेंद को ब सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर (6 रन, 4 गेंद, एक छक्का) ने उड़ाने की कोशिश में उमा छेत्री को कैच थमा दिया और बांग्लादेश ने पहला विकेट मात्र सात रन पर खो दिया। रेणुका ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद इश्मिा तंजिम (8 रन, 10 गेंद, दो चौके) को तनुजा कंवर के हाथों कैच करा बांग्लदेश का स्कोर दो विकेट पर 17 कर दिया स्कोर में चार रन और जुड़े कि मुर्शिदा खातून ( 4 रन, 9 गेंद) रेणुका के तीसरे ओवर की अंतिम पूर्व गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिडविकेट पर शैफाली वर्मा को कैच थमा बैठीं। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने रुमाना अहमद(1) को तेजी से स्पिन हो भीतर आती गेंद बोल्ड किया और पूजा वस्त्रकर ने राबया खान (1) को शैफाली वर्मा के हाथों मिड ऑन पर कैच कराया और ऋतु मॉनी (5) को दीप्ति ने फ्लाइट से छका विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच करा बांग्लादेश का स्कोर 13.3 ओवर में छह विकेट पर 44 रन कर दिया। कप्तान निगार सुल्ताना का धैर्य आखिर जवाब दे गया और वह बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव के चौथे व पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर दीप्ति शर्मा को कैच दे बैठी और बांग्लादेश नश अपना सातवां विकेट 80 रन पर खो दिया और इसी स्कोर पर तीसरी गेंद पर राधा ने नाहिदा को बोल्ड कर दिया।
’हमारी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की‘
भारत ’हमारी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।अपनी गेंदबाजी पर गर्व है। हम एशियाई क्रिकेट में हावी रहे हैं इसलिए हम पर दबाव था। हम वही करते रहना चाहते हैं जो लंबे समय से कर रहे हैं। हमने नेटस पर शिद्दत से तैयारी की थी और इसलिए मैदान पर उतरने पर हम पर दबाव नहीं था। हर दिन हमारी गेंदबाज सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतरीं। हमारी गेंदबाजों ने सही लाइन लेंग्थ के साथ गेंदबाजी कर मुझे भरोसा दिया। निरंतरता हमारे लिए जरूरी है और बस लगातार बढ़िया प्रदर्शन करना चाहते हैं। फाइनल में हमारे सामने चाहे जो हो, हम तैयार हैं। -हरमनप्रीत कौर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान
’बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में बढ़िया प्रदर्शन सुखद‘
’मैं बहुत खुश हूं। बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल हमारे लिए बड़ा मैच था और इसमें बढ़िया प्रदर्शन करना एक सुखद अहसास है। हमारी सोच बस बेसिक्स पर काबिज रहने की थी। हमने बृहस्पतिवार को जो योजना बनाई थी मैंने शुक्रवार को सेमीफाइनल में मैदान पर अमली जामा पहनाय। मैदान के पार बहती हवा से मुझे बहुत मदद मिली।मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद और मैं अपना स्पैल जल्दी पूरा करना चाहती हूं। मैं शुक्रवार चटकाए अपने विकेट से खुश हूं क्योंकि आपको अपनी मेहनत का फल मिला।-रेणुका सिंह, मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी