- चारों पूल की विजेता सीधे क्वॉर्टर फाइनल खेलेंगी
- विश्व कप के कार्यक्रम की इसी हफ्ते घोषणा की उम्मीद
- लगातार दूसरी और कुल चौथी बार भारत कर रहा विश्व की मेजबानी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मेजबान भारत को 15 वें एफआईएच 2023 पुरुष हॉकी विश्व कप मेंं इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ पूल डी में रखा गया है। 13 से 29 जनवरी, 2023 तक होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप का ड्रॉ बृहस्पतिवार को भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन कंनवेंशन सेंटर में निकाला गया। इसके मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के नवनिर्मित बिरसामुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत लगातार दूसरी और कुल चौथी बार पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा। इसमें दुनिया की 16 दिग्गज टीमें शिरकत करेंगी। एफआईएच की 1 जून, 2022 की रैंकिंग मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को सीधे पूल ए, बेल्जियम को पूल बी, नीदरलैंड को पूल सी और मेजबान और भारत को पूल डी में जगह दी गई थी। इन चारों टीमों को छोड़ कर इसमें शिरकत करने वाली बाकी 12 टीमों के पूल का फैसला बृहस्पतिवार को भुवनेश्वर में ड्रॉ से हुआ। चारों पूल की विजेता सीधे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेगी। प्रत्येक पूल में दूसरे और तीसरे रहने वाली टीमें क्रॉसओवर खेलेंगी। इन क्रॉसओवर मैचों से क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली बाकी चार टीमों का फैसला होगा। विश्व कप के मैचों के कार्यक्रम की घोषणा इसी हफ्ते किए जाने की उम्मीद है।
विश्व कप ड्रॉ के बाद इसके चार पूल हैं :
पूल ए : ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका।
पूल बी : बेल्जियम, जर्मनी, दक्षिण कोरिया और जापान।
पूल सी : नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलयेशिया और चिली ।
पूल डी : भारत,इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स ।
विश्व कप के ड्रॉ का संचालन बृहस्पतिवार अंतर्राष्टï्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) के मुख्य कार्यकारी थियरे वील ने किया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और एफआईएच के कार्यकारी अध्यक्ष सैफ अहम ने ड्रॉ समारोह में भुवनेश्वर में शिरकत की। इन दोनों के साथ ड्रॉ के मौके पर ओडिशा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री तुषारकांति बेहरा, हॉकी इंडिया को फिलहाल चला रही प्रशासकों की समिति (सीओए) के सदस्य डा. एस. वाई कुरेशी और पूर्व हॉकी कप्तान ओलंपियन जफर इकबाल, ओडिशा हॉकी प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष पूर्व हॉकी कप्तान ओलंपियन दिलीप टिर्की सहित अन्य ओडिशा के कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
मेजबान और दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत अपने पूल डी की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टीम है। भारत को अपने पूल में अपने एक पायदान नीचे इंग्लैंड से सबसे कड़ी टक्कर मिलेगी। भारत ने हाल ही में राष्टï्रमंडल खेलों में बर्मिंघम में इंग्लैंड से अपना मैच चार चार गोल से ड्रॉ खेला था। भारत को 1971 और 1998 के संस्करण की उपविजेता आठवीं वरीयता प्राप्त स्पेन और पहली बार विश्व कप में शिरकत करने जा रही दुनिया की 16 वें नंबर की टीम वेल्स से भी पार पाना होगा। भारत अपने घर में चार बरस पहले विश्व कप में क्वॉर्टर फाइनल में बढ़त लेने के बाद 1-2 से हार गया था। इंग्लैंड 2018 में भुवनेश्वर में पिछले विश्व कप ऑस्ट्रेलिया से कांस्य पदक मुकाबले में 1-8 से और अंतत: तब चैंपियन बनी बेल्जियम से सेमीफाइनल में 0-6 से हार गया ।
फिलहाल एफआईएच रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम राष्टï्रमंडल खेलों की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, 2016 की ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की सातवें नंबर की टीम अर्जेंटीना, कुल चौथी बार विश्व कप में शिरकत करने जा रही दुनिया की 11 वें नंबर की टीम फ्रांस और अफ्रीकी चैंपियन दुनिया की 14 वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका की टीमें पूल ए में हैं। दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में बर्मिंघम में राष्टï्रमंडल खेलों के फाइनल में भारत को बेहद एकतरफा मुकाबले में 7-0 से करारी शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया को अपने पूल ‘एÓ में अर्जेंटीना से सबसे तगड़ी चुनौती मिलेगी। बेशक दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस को हल्के मानने की गलती ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना कतई नहीं कर सकते हैं।
मौजूदा विश्व कप और ओलंपिक चैंपियन दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम, दुनिया की चौथे नंबर की टीम जर्मनी, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ पूल बी में हैं। बेल्जियम को 2002 और 2006 की विश्व कप चैंपियन दुनिया की चौथे नंबर की टीम जर्मनी के साथ एशिया की प्रमुख टीमों दुनिया की 12 वें नंबर की टीम दक्षिण कोरिया ओर दुनिया की 17 वें नंबर की टीम जापान से भी टक्कर लेनी होगी।
पिछले विश्व कप में उपविजेता रही दुनिया की तीसरे नंबर की नीदरलैंड की टीम न्यूजीलैंड, मलयेशिया और चिली के साथ पूल सी में हैं। नीदरलैंड की टीम चार बरस पहले भुवनेश्वर में विश्व कप के फाइनल में निर्धारित समय में दो दो से बराबर रहने के बाद शूटआउट में 3-4 से हार गई थी। नीदरलैंड को सबसे कड़ी टक्कर दुनिया की नौंवे नंबर की टीम ओशनिया की बड़ी ताकत न्यूजीलैंड से मिलेगी। नौंवी बार विश्व कप में शिरकत करने जा रही दुनिया की दसवें नंबर की टीम मलयेशिया और पहली बार विश्व कप में शिरकत करने जा रही दक्षिण अमेरिका की नई सनसनी दुनिया की 23 वें नंबर की टीम से एक दो उलटफेर से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।