भारत ने जू. पुरुष एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना जू. पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया

अंगद बीर के चार गोल से भारत ने थाईलैंड को दी 17-0 से शिकस्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज तर्रार स्ट्राइकर अंगद बीर सिंह के चार (13 वें, 33वें, 47 वें व 55 वें मिनट), कप्तान उत्तम सिंह ( 24 वें, 31 वें मिनट और अमनदीप लाकरा (26 वें व 29 मिनट) के दो -दो गोल की बदौलत भारत ने जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप में सलालाह (ओमान) में थाईलैंड को पूल ए में अपने चौथे और आखिरी मैच में 17-0 से हरा कर चार मैचों में तीन जीत एक ड्रॉ के साथ अजेय रह कुल दस अंकों के साथ शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारत के लिए योगेंबर रावत (17 वें मिनट), अरिजीत सिंह हंदल(36 वें मिनट), विष्णुकांत सिंह ( 38 वें मिनट), उपकप्तान बॉबी सिंह धामी (45 वें मिनट) , शारदानंद तिवारी(46 वें मिनट), अमनदीप (47वें मिनट) ,रोहित (49 वेंं मिनट), सुनीत लाकरा(54 वें मिनट) तथा राजिंदर सिंह (56 वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया।

भारत ने जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में स्थान बनाने के साथ इस साल के आखिर में 5 से 16 दिसंबर तक क्वालालंपुर(मलयेशिया) में होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। मलयेशिया को बतौर मेजबान सीधे जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में जगह मिली है। इसलिए जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी तीन अन्य टीमों ने जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया।

भारत की जूनियर पुरुष टीम ने थाईलैंड के खिलाफ अपने अंतिम पूल ए मैच में आक्रामक अंदाज में आगाज किया लेकिन अपना पहला गोल करने के लिए उसे 13 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। अंगद बीर सिंह ने मैच के 13 वें मिनट में गोल कर आखिर भारत का खाता खोला योगेंबर रावत ने दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट मे गोल कर स्कोर 2-0 तथा कप्तान उत्तम सिंह ने 24 वें मिनट अपना पहला तथा अमनदीप लाकरा ने दूसरे क्वॉर्टर के अंत में पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल कर भारत की बढ़त 4-0 कर दी।

त्तम सिंह ने 31 वें मिनट में और अंगद बीर ने 33 वें मिनट मैच का अपना अपना अपना दूसरा गोल कर भारत को 6-0 से तथा अरिजीत सिंह हंदल(36 वें मिनट), विष्णुकांत सिंह ( 38 वें मिनट), उपकप्तान बॉबी सिंह धामी (45 वें मिनट) में एक-एक गोल कर भारत को तीसरे क्वॉर्टर तक 9-0 से आगे कर दिया। चौथे व आखिरी क्वॉर्टर के पहले मिनट में शारदा नंद ने , दूसरे मिनट में अंगद बीर ने अपना तीसरा और अमनदीप , चौथे मिनट में रोहित, सुनील लाकरा तथा अंगदबीर ने अपना चौथा और राजिंदर ने एक एक गोल कर भारत को 17-0से मैच जिता दिया।

कॉर्नर पर दो गोल कर भारत की बढ़त 4-0 कर दी।

त्तम सिंह ने 31 वें मिनट में और अंगद बीर ने 33 वें मिनट मैच का अपना अपना अपना दूसरा गोल कर भारत को 6-0 से तथा अरिजीत सिंह हंदल(36 वें मिनट), विष्णुकांत सिंह ( 38 वें मिनट), उपकप्तान बॉबी सिंह धामी (45 वें मिनट) में एक-एक गोल कर भारत को तीसरे क्वॉर्टर तक 9-0 से आगे कर दिया। चौथे व आखिरी क्वॉर्टर के पहले मिनट में शारदा नंद ने , दूसरे मिनट में अंगद बीर ने अपना तीसरा और अमनदीप , चौथे मिनट में रोहित, सुनील लाकरा तथा अंगदबीर ने अपना चौथा और राजिंदर ने एक एक गोल कर भारत को 17-0से मैच जिता दिया।