सूर्य की अगुआई में भारत की कोशिश दे दनादन अंदाज में बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के खिलाफ जीत से आगाज पर

India, led by Surya, is trying to start with a win against England by batting in a vigorous manner

  • सभी की निगाहें भारत के कप्तान सूर्य व इंग्लैंड के कप्तान बटलर पर
  • चोट के बाद वापसी करने वाले शमी के लिए लय पाने के लिए सीरीज खासी अहम
  • ईडन गार्डन की पिच पर बल्ले से रन बरसते दिख सकते हैं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के बीते बरस के अधबीच इंग्लैंड को वेस्ट इंडीज में आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में 68 रन से हराने वाली टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। भारत अब नए कप्तान सूर्य कुमार यादव और नए चीफ कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के पहले मैच में ईडन गार्डन, कोलकाता में बुधवार को खेलने उतरेगा। एक संयोग है कि भारत के चीफ कोच गंभीर और इंग्लैंड के तीनों फॉर्मेट के चीफ कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे न्यूजीलैंड के ब्रेंडन कोलकाता में आईपीएल में केकेआर के लिए बतौर क्रिकेटर खेलने के साथ उसके चीफ कोच की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वहीं भारत के नए कप्तान सूर्य कुमार यादव ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का आगाज केकेआर के लिए कोलकाता में खेल कर किया था। ऐसे में कप्तान सूर्य कुमार यादव अर नए चीफ कोच कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच के मिजाज से वाकिफ हैं।भारत ने अपने रोहित, विराट और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधरों के टी 20 विश्व कप जीतने के बाद टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से 11 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं और इनमें एक बार 297 और 283 रन यानी 300 रन के करीब भी पहुंचा है। मतलब साफ है कि भारत के बल्लेबाज एक छोर से विकेट गिरने के बाद भी थमे नही उन्होंने दूसरे छोर से दे दनादन जारी रखी है। सभी की नजरें इस टी 20 सीरीज में भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के बल्ले से बरसने वाले रनों पर रहेगी। 2023 के वन डे विश्व कप फाइनल के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए लय पाने के लिए यह टी 20 सीरीज खासी अहम रहेगी।

सूर्य कुमार यादव की अगुआई में भारत की कोशिश दे दनादन अंदाज में बल्लेबाजी कर अपने लचीले मध्यक्रम की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने पर होगी। ईडन गार्डन ,कोलकाता की पिच पर बल्ले से रन बरसते दिख सकते हैं। संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और नीतिश कुमार रेड्डी की निगाहें इंग्लैड के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह न पाने पर इस पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर भविष्य के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की होगी। भारत के चीफ कोच गंभीर और इंग्लैंड के चीफ ब्रेंडन मैकलम कोलकाता में ईडन गॉर्डन की पिच के मिजाज से वाकिफ हैं। क्रिकेट सबसे छोटे फॉर्मेट के मिजाज के मुताबिक 360 डिग्री यानी मैदान में कहीं भी किसी भी गेंदबाज की उड़ाने का दम रखने वाले कप्तान सूर्य कुमार यादव की अगुआई में खुद सूर्य सहित अभिषेक यादव व संजू सैमसन की सलामी जोड़ी, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, उपकप्तान अक्षर पटेल के रूप में पहले से आखिरी गेंद तक दे दनादन में माहिर भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के हर मौके को भुनाना चाहेगी।

इंग्लैंड की टीम में खुद कप्तान ओपनर जोस बटलर, विकेटकीपर विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट, नवोदित जेकब बैथल,हैरी ब्रुक, स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के रूप में बड़े स्ट्रोक खेलने में माहिर बल्लेबाज हैं। ऐसे में पांच टी 20 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में रनों की बारिश देखने की उम्मीद है। भारत के लिए वेस्ट इंडीज में टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में स्पिन का जाल बुन इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को बिखेरने वाले अब उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे अक्षर पटेल के जोड़ीदार के रूप में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह इस टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं है लेकिन अच्छी बात है कि 2023 के वन डे विश्व कप में फाइनल के बाद एड़ी का ऑपरेशन कराने के बाद उसके अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब फिट होकर भारत की टीम में वापसी कर ली है। साथ ही भारत को नवोदित बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और ऑलराउंडर हार्दिक पांडया व नीतिश रेड्डी उपलब्ध हैं। भारत के पास स्पिनर के रूप में उपकप्तान अक्षर पटेल, हाल ही में खासे कामयाब रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, लेग स्पिनर रवि विश्नोई और वाशिंगटन सुंदर के रूप में पर्याप्त विकल्प हैं। वरुण चक्रवर्ती को केकेआर के लिए आईपीएल में मोहम्मद शमी को बंगाल के लिए कोलकाता के लिए घरेलू क्रिकेट में तीन फॉर्मेट में खेलने का अनुभव काफी कारगर रहने वाला है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा भी वक्त जरूरत बतौर स्पिनर भारत के लिए खासे कारगर हो सकते हैं। इंग्लैंड की कोशिश अपने रफ्तार के सौदागर जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स जैसे तेज गेंदबाजों के साथ अनुभवी लेग स्पनिर आदिल रशीद , रेहान अहमद और लिविंगस्टन के बूते भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की होगी ,लेकिन भारत के कप्तान सूर्य, उपकप्तान अक्षर पटेल के साथ अभिषेक शर्मा व संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांडया के खिलाफ कतई आसान नहीं रहने वाला है।

भारत ने वन डे चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भी मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है । शमी के लिए इंग्लैड के खिलाफ पांच टी 20 और तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके लिए फिर से खुद रंगत पाने का मौका हो सकती है। रोहित, विराट और रवींद्र जडेजा के टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सूर्य कुमार यादव की अगुआई में भारत की टीम में 3 से लेकर सात नंबर तक खुद तिलक वर्मा, खुद कप्तान सूर्य कुमार यादव, रिंकू सिंह,अक्षर पटेल, नीतिश रेड्डी और हार्दिक पांडया के जरूरत के मुताबिक कहीं भी बल्लेबाजी की काबलियत ने टीम को मध्यक्रम को जरूरी लोच प्रदान की है। भारत के पास अनुभवी शमी, अर्शदीप और हार्दिक के साथ तेज और अक्षर,वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर के रूप में पर्याप्त गेंदबाजी विकल्प हैं। खासतौर पर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम में उसके कप्तान जोस बटलर, फिल साल्ट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन,21 बरस के जैकब बीथल को अपने स्पिन के जाल में उलझा कर जल्दी पैवेलियन लौटाने का दम है।

कोलकाता में पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले इंग्लैंड के चीफ कोच ब्रेंडन मैकलुम ने कहा,‘हमारी बल्लेबाजी इस समय दुपिया सबसे मजबूत बल्लेबाजी में से एक है। हमारे पास तोप स्पिनर हैं और चुस्त फील्डिंग है। साथ ही हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास रफ्तार के साथ धार है। कहने का मतलब यह है कि हमारे पास कामयाब होने के लिए सब कुछ है। मेरी कोशिश है कि हमारे खिलाड़ी मैदान पर उतर अपना सर्वश्रेष्ठ दें। बेशक हम हर मैच जीतना चाहते हैं और आखिरी हमारा मकसद हर मैच में कामयाब होना है। मारे पास जितनी प्रतिभा है उसके चलते हम ऐसी क्रिकेट खेलना चाहता है कि हर किसी को उसका मजा आए।‘
पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच: कोलकाता, शाम सात बजे से।