- द.अफ्रीका की कोशिश जीत के साथ सीरीज दो दो से ड्रॉ कराने पर
- सैमसन को मिल सकता है मौका, सूर्य से बड़ी पारी की उम्मीद
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की निगाहें लखनउ में बुधवार को चौथा मैच कोहरे के चलते एक भी गेंद फेंके बिना अधूरा बेनतीजा खत्म होने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका को शुक्रवार को अहमदाबाद में पांचवें और आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी हरा सीरीज 3-1 से जीतने पर लगी हैं। भारत के हौसले अपने तेज गेंदबाज तेज अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा के साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती व कुलदीप यादव के गेंद से कमाल दक्षिण अफ्रीका से धर्मशाला में तीसरा मैच सात विकेट से जीत 2-1 की बढ़त लेने से बुलंद हैं। भारत ने मौजूदा पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 101 रन से और धर्मशाला में तीसरा मैच सात विकेट से जीता और इसके बीच दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच 51 रन से जीता। भारत ने 2023 से पिछली 13 में से 12 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जीती हैं जबकि एक ड्रॉ रही। दक्षिण अफ्रीका की कोशिश भारत से शुक्रवार को पांचवां व अंतिम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीत सीरीज दो दो की बराबरी पर समाप्त कराने की होगी। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में धुंध और कोहरे की कोई आशंका नहीं है और ऐसे में शुक्रवार को मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने की उम्मीद है। भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि निजी कारणों से धर्मशाला से घर वापस लौट जाने वाले उसके तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अहमदाबाद के घरेलू मैदान पर उसकी गेंदबाजी की अगुआई करने को तैयार हैं। शुभमन गिल के पैर के अंगूठे की चोट बहुत गंभीर नहीं है लेकिन भारत फरवरी, 2026 में होने वाले आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के मद्देनजर उन्हें लेकर किसी तरह का जोखिम उठाने से बचने के लिए उन्हें सीरीज के अंतिम टी 20 में आराम देना ही बेहतर समझ रहा है।
सूर्य ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पिछली 21 पारियों में भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 239 रन बनाए हैं। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मौजूद सीरीज के शुरू के तीन मैचों में कुल 29 रन बनाए हैं। सूर्य पांचवें व अंतिम 20 टी अंतर्राष्ट्रीय मैच में बड़ी पारी खेल कर रंग में लौटने की कोशिश करेंगी और उनके और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को येनसन के बीच दिलचस्प संघर्ष की उम्मीद है। उपकप्तान शुभमन गिल के पैर के अंगूठे में चोट के चलते आखिरी टी 20 मैच से बाहर रहने की स्थिति में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन को मौजूदा सीरीज में पहली बार भारत की पारी का आगाज करेंगे। कप्तान सूर्य कुमार यादव के बल्ले का खामोश रहना भारत के लिए अभी भी बड़ी चिंता है। सूर्य कुमार या वहीं भारत के बाएं के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जिस तरह दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक के खिलाफ भारत की तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।
अर्शदीप ने कॉक को 56 गेंदें में पांच बार आउट किया है। भारत के लिए बाएं हाथ के तिलक वर्मा ने मौजूदा टी 20 सीरीज में शुरू के तीन मैचों में एक अर्द्धशतक सहित सबसे अधिक 114 रन बनाए हैं। वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती मौजूदा सीरीज के शुरू के तीनों मैचों में दो दो विकेट सहित कुल सबसे ज्यादा छह विकेट चटका कर और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चार विकेट चटका कर भारत की तुरुप के इक्के साबित हुए हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दिखाया कि वह अपने अंदाज की अलग शैली की गेंदबाजी के कारण किसी भी पिच पर विकेट चटकाना जानते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत मि्स्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को उतारेगा या फिर शाहबाज अहमद को पांचवें और अंतिम टी 20 के लिए अपनी एकादश में मौका देगा।
दक्षिण अफ्रीका इस टी 20 सीरीज में अब तक अपनी सही एकादश को तलाशने के जूझ रहा है और ऐसे में उसकी एकादश क्या होगी इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है लेकिन उसकी एकादश में दो बदलाव तो पक्के नजर आते हैं। अहमदाबाद में टॉस जीत कर टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी। भारत के तुरुप के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर दक्षिण अफ्रीका के रनों के लिए जूझ रहे सीरीज के शुरू के तीन मैचों में कुल 18 रन और मेजबान टीम के खिलाफ 15 पारियों में मात्र एक अर्द्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स को सस्ते में आउट कर पैवेलियन वापस लौटाने की जिम्मेदारी होगी। दक्षिण अफ्रीका यदि भारत के अर्शदीप सिंह और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पहले स्पैल के खिलाफ कामयाब रहता तो फिर उसकी जीत की संभावना बढ़ जाती है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि न्यू चंडीगढ़ में सीरीज के दूसरे टी 20 में राह भटकने के बाद उन्होंने धर्मशाला में तीसरे टी 20 में दो विकेट चटका कर अपनी लय वापस पा ली है। भारत अब तेज गेंदबाजों की अर्शदीप, , जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांडया और शिवम दुबे की चौकड़ी और वरुण चक्रवर्ती व कुलदीप यादव की स्पिन के बूते दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर सस्ते में समेटने के मकसद से उतरेगा।
अहमदाबाद : भारत वि द अफ्रीका , पांचवां व अंतिम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय (शाम सात बजे से)।





