रवींद्र जडेजा के संकल्पपूर्ण अविजित अर्द्धशतक के बावजूद भारत तीसरा टेस्ट 22 रन से हारा

India lost the third Test by 22 runs despite Ravindra Jadeja's determined unbeaten half-century

आर्चर व स्टोक्स ने तीन तीन विकेट भारत की दूसरी पारी 170 समेट इंग्लैंड को जिताया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रवींद्र जडेजा का जीवटपूर्ण अविजित अर्द्धशतक भी भारत के काम न आया। पहली पारी में 72 रन की शानदार पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा की करीब साढ़े चार घंटे तक मैदान पर डट कर 181 गेंद खेल कर एक छक्के और चार चौकों की मदद से अविजित 61 रन की पारी और निचले क्रम में नीतिश रेड्डी (13 रन, 53गेंद, एक चौका) के साथ आठवें विकेट की 30, जसप्रीत बुमराह(5 रन, 54 गेंद) के साथ नौंवे विकेट की 37 रन और मोहम्मद सिराज ( 4 रन, 30गेंद) आखिरी विकेट के लिए 33 की बेशकीमती पारियों के बावजूद भारत मुश्किल पिच पर इंग्लैंड से पांच टेस्ट की क्रिकेट सीरीज का तीसरा बेहद रोमांचक टेस्ट पांचवें व अंतिम दिन सोमवार को लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में चायकाल के पांच ओवर बाद 170 रन पर आउट होकर 22 रन से हार गया। इंग्लैंड ने जो रूट के शतक और जैमी स्मिथ व ब्रायडन कार्स के अर्द्धशतकों से इंग्लैंड द्वारा पहली पारी मे बननाए 387 रन के जवाब में केएल राहुल के शतक व ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतकों से भारत ने भी अपनी पहली पारी मे 387 रन बनाए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के लिएपहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 33 रन की अहम पारियों के साथ भारत की पहली पारी में 63 रन देकर दो दूसरी पारी में 48 रन देकर तीन विकेट चटकाने के लिए तीसरे टेस्ट में मैन ऑफ द’ मैच घोषित किया गया।
भारत तीसरा टेस्ट हारने के साथ इंग्लैंड से मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया। इंग्लैंड ने लीडस में सीरीज का पहला टेस्ट पांच विकेट से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त ली थी लेकिन भारत ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में मेजबान टीम स दूसरा टेस्ट 336 रन की बड़ी जीत के साथ सीरीज में एक एक की बराबरी पा ली थी। इंग्लैंड को लॉडर्स में सीरीज का तीसरा टेस्ट जिताने में रफ्तार के सौदागर जोफ्रा आर्चर (3/55) , कप्तान बेन स्टोक्स(3/48), ब्रायडन कार्स (2/30) व वॉक्स और शोएब बशीर ने एक एक विकेट चटका भारत की दूसरी पारी को सस्ते में समेट कर अहम भूमिका निभाई। अपने शीर्ष व मध्यक्रम के ढहने के बावजूद रवींद्र जडेजा ने जिस तरह से अकेले ही निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ आखिर तक आखिर तक भारत की जीत की उम्मीद बनाई रखी चह काबिलेतारीफ है। शुरू के दो टेस्ट में एक दोहरा शतक और पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने के बाद अगले दो टेस्ट में दो अर्द्बशतक जड़ने वाले उपकप्तान ऋषभ पंत और पहली पारी में लॉडर्स में शतक सहित मौजूदा टेस्ट सीरीज में दूसरी पारी में केएल राहुल का सस्ते में आउट होना ही भारत की तीसरे टेस्ट में हार का कारण बना।

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद को स्लिप के उपर से तेज स्लैश कर चौका जड़ अपना 150 गेंद खेल कर एक छक्के और चार चौकों की मदद से अपने टेस्ट करियर का 26 वां और सीरीज का लगातार चौथा अर्द्धशतक जड़ा। जडेजा के साथ लंच के बाद जसप्रीत बुमराह(5 रन, 54 गेंद) ने करीब सौ घंटे बल्लेबाजी कर बेन स्टोक्स की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में स्थानापन्न खिलाड़ी कुक को मिड ऑनपर कौच थमा बठे और भारत ने नौवां विकेट पर 147 रन खोया। जब भारत ने नौवां विकेट खो दिए तो नतीजा की उम्मीद मे चायकाल के बाद खेल आधा घंटा बढ़ाया गया और इस दौरान जडेजा ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया और चायकाल तक भारत के दूसरी पारी के स्कोर को नौ विकेट पर 163 रन पर पहुंचाया तब जडेजा 162 गेंद खेल कर एक छक्के और चार चौकों की मदद से 56 और मोहम्मद सिराज 20 गेंद खेल कर दो रन बनाकर क्रीज पर थे। चायकाल के समय भारत को जीत के लिए 30 रन की और जरूरत थी और दूसरी पारी में उसका मात्र एक विकेट बाकी था। लंच के बाद बुमराह ने आउट होने से पहले 54 गेंद खेल कर मात्र और सिराज (4 रन, 30 गेंद) ने 20 गेंद खेल दो रन बनाए। चायकाल के बाद मोहम्मद सिराज ने आफ स्पिनर की तेज से स्पिन होती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेला और गेंद उनके बल्ले के हत्थे से लगकर उनका लेग स्टंप ले उड़ी और भारत की दूसरी पारी 170 पर समाप्त हो गई और इंग्लैंड ने नाटकीय अंदाज में तीसरा टेस्ट जीत लिया

रफ्तार के सौदागर जोफ्रा आर्चर ने सोमवार को दो और विकेट चटकाने सहित कुल तीन तथा कप्तान बेन स्टोक्स ने केएल राहुल और लंच से ठीक पहले क्रिस वॉक्स ने नीतिश कुमार रेड्डी का विकेट चटकाया और इंग्लैड ने सुबह चार विकेट और चटका कर भारत के दूसरी पारी में आठ विकेट 112 रन पर निकाल कर उसे हार की कगार पर पहुंचा दिया। नीतिश रेड्डी नीतिश रेड्डी (13 रन, 53 गेंद,एक चौका) ने लंच से ठीक पहले आठवें बल्लेबाज के रूप में 112 रन पर आउट हुए।भारत ने सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 54 रन से आगे शुरू कीऔर 28 रन और जोड़ कर तीन विकेट और खो दिए। भारत की जीत ले तीसरा टेस्ट जीतने की उम्मीददें केएल राहु़ और ऋषभ पंत पर टिकी थी लेकिन बदकिस्मती से दोनों ही नहीं टिक पाए। भारत ने 58 रन और जोड़ कर चार विकेट और खो दिए। भारत को लंच के समय जीत के लिए81 रन और बनाने थे और उसके मात्र दो विकेट बाकी थे और रवींद्र जडेजा 53 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 17 रन बनाकर खेल थे।ऋषभ पंत (9 रन, 12 गेंद, दो चौके) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की पिच होने के बाद सीधी रही गेंद पर बोल्ड हो गए और भारत का दूसरी पारी में स्कोर पांच विकेट पर 71 रन हो गया। केएल राहुल (39 रन, 58 गेंद, छह चौके) इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की पिच होने के बाद तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और भारत ने अपना छठा विकेट 24 वें ओवर में 81 रन पर खो दिया। आर्चर ने अगले ओवर में वाशिंगटन सुंदर (0 रन, 4 गेंद) को ड्राइव करने पर मजबूर कर अपनी ही गेंद पर लपक लिया भारत ने सातवां विकेट 82 रन पर खो दिया। नीतिश रेड्डी (13 रन, 53 गेंद,एक चौका) को लंच से ठीक पहले क्रिस वॉक्स की ऑफ स्टंप से जरा बाहर की ओर मूव होती गेंद को कवर में ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमा बैठे।

ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के गेंद से ‘चौके’ की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी चायकाल के बाद 62.1 ओवर में मात्र 192 रन पर समेट दी। सुबह लंच से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और चायकाल के बाद अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने दो दो और आकाशदीप व नीतिश रेड्डी ने एक एक विकेट चटकाया। भारत के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने मात्र 22 रन देकर लंच से पहले पहली पारी में शतक जड़ने वाले जो रूट(40 रन, 96 गेंद, एक चौका), पहली पारी में अर्द्धशतक जड़ने वाले जैमी स्मिथ(4 रन, 17 गेद, एक चौका) चायकाल के बाद बेन स्टोक्स (33 रन,96 गेंद, तीन चौके और फिर शोएब बशीर (2 रन,9 गेंद) सभी को बोल्ड कर इंग्लैंड को 200 रन से पहले ही रोक दिया ।