भारत कड़े संघर्ष के बावजूद पाक से 4-5 से हार गया

  • पुरुष एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत दूसरे हाफ में गजब का जीवट दिखाने के कड़े संघर्ष के बावजूद अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से बुधवार रात पुरुष एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर में इलीट पूल मैच में सलाला (ओमान) में कड़े संघर्ष में 4-5 से हार गया। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में चेन्नै में खेलने वाले एहतिशाम असलम (दूसरे व तीसरे मिनट) के दो तथा जकारिया हयात (पांचवें मिनट), अब्दुल रहमान (13 वें मिनट) और अब्दुल राणा (26) के एक एक गोल से पाकिस्तान ने मैच में बराबर अपना दबाव बनाए रखा। वहीं भारत के लिए गुरजोत सिंह (12) ने पहले हाफ तथा मनिंदर सिंह(17 वें व 29 मिनट) ने दो दूसरे हाफ में दो तथा मुहम्मद रहील (21 वें मिनट) एक गोल दागा। भारत की चेन्नै में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के इकलौते खिलाड़ी जुगराज सिंह हैं।
मोहम्मद रहील, पवन राजभर और मनिंदर सिंह की हैट्रिक तथा जुगराज सिंह के दो तथा सुखविंदर के एक गोल से भारत ने इससे पहले अपने दूसरे मैच में ओमान को 12-2 से करारी शिकस्त दी। ओमान के लिए फहद अल लवाती और राशिद अल फजारी ने एक एक गोल किया।

और एहतियाम असलम ने दूसरे मिनट में रिवर्स हिट से तीसरे मिनट में भारत के हमले पर गोलरक्षक अली रजा के पैड से लगकर लौटती गेंद को अगले ही मिनट गोल में डाल दो मिनट में दो गोल कर पाकिस्तान को 2-0 से तथा जिकिरया हयात ने पांचवें में गोल कर तथा पाकिस्तान की बढ़ 3-0 कर दी लेििकन भारत के गुरजोत ने हाफ टाइम से तीन मिनट पहले गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया। अगले ही मिनट हयात ने गोल कर पाकिस्ताान को हाफ टाइम तक 4-1 की बढ़ दिला दी थी। भारत ने बराबर पाने के मकसद दूसरे हाफ में पूरी ताकत हमलों पर झोंक दी। भारत के मनिंदर सिंह ने दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में रिवर्स हिट से तथा कुछ मिनट बाद मोहम्मद रहील ने गो स्कोर 3-4 कर दिया। पाकिस्तानी स्ट्राइकर अब्दुल राणा ले खेल खत्म होने से चार मिनट पहले मैदानी गोल कर पाकिस्तान को 5-3 से आगे कर दिया। भारत के मनिंदर ने खेल खत्म होने से मिनट पहले गोल कर स्कोर 4-5 कर दिया। यह मैच का अतिम गोल साबित हुआ,।