
- विराट कोहली फिर नहीं खोल पाए खाता
- अक्षर पटेल ने खेली 44 रन की बढ़िया पारी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और उपकप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार अर्द्धशतकों और दोनों की 130 गेंदों तीसरे विकेट की 118 रन की तथा पांचवें नंबर पर भेजे जाने को सही साबित करते हुए अक्षर पटेल की 41 गेदों पर पांच चौकों की मदद से 44 रन की तेज पारी की बदौलत भारत भारत ने शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप दो विकेट 17 रन पर खोने के बाद एडिलेड में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वन डे क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर गिरते पड़ते बृहस्पतिवार को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में हर्षित राणा (अविजित 24, 18 गेंद, तीन चौके) और अर्शदीप सिंह (13 रन, 14 गेंद, दो चौके) की नौवें विकेट की 37 रन की बेशकीमती भागीदारी ने भी अहम भूमिका निभाई। मिचेल स्टार्क ने भारत की पारी की अंतिम पूर्व गेंद पर अर्शदीप सिंह को बोल्ड कर इस भागीदारी को तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट (3/39) ने अपने दूसरे ओवर में बिना कोई रन दिए शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट किया। विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल पाए। लेग पिनर एडम जम्पा (4/60) ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब लेकिन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (2/62) की तरह खासे महंगे गेंदबाज रहे जबकि तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट (3/39) ने सबसे सधी गेंदबाजी की।
रोहित शर्मा (73 रन, 97 गेंद दो छक्के, सात चौके)ने पारी के 30 वें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के तीसरे स्पेल के पहले और छठे ओवर की तीसरी शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में फाइन लेग पर जोश हेजलवुड को कैच थमा दिया औा भारत ने अपना तीसरा विकेट 135 पर खो दिया। स्टार्क की जिस गेंद पर रोहित आउट हुए वह वाकई बाउंड्री के पार पहुंचाने लायक ही थी। श्रेयस अय्यर (61 रन, 77 गेंद, 7 चौके) ने पारी के 33 वें ओवर में लेग स्पिनर एडम जम्पा के पांचवें ओवर की ऑफ स्टंप से बाहर फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का भीतरी मोटा किनारा ले उनका स्टंप ले उड़ी और भारत ने चौथा विकेट 160 रन पर खोया। भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के विकेट तीन ओवर के भीतर 25 रन जोड़ कर खो दिए। केएल राहुल ने पारी के 37 वें और लेग स्पिनर एडम जम्पा के सातवें ओवर की पहली गेंद पर कदमों का इस्तेमाल कर कवर के उपर से उड़ा चौका लेकिन अगली गेंद पर यही स्ट्रोक दोहराने की कोशिश में बोल्ड हो गए और भारत ने पांचवां विकेट 174 पर खो दिया। तब जम्पा का गेंदबाजी विश्लेषण था 7-0-37-2
जोश हेजलवुड का पहला स्पेल रहा 7-2-22-0 और वह पारी के 34 वें ओवर में अपने दूसरे स्पेल के लिए उतरे और इसमें उन्होंने केएल राहुल को खूब छकाया। हेजलवुड का कुल स्पैल रहा 10-2-29-0 और पारी के 38 वें ओवर में उन्होंने अपना स्पैल पूरा कर लिया। भारत ने 40 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन बनाए तब अक्षर पटेल 28 गेंद खेल चार चौकों की मदद से 30 रन बनाकर क्रीज पर थे। वाशिंगटन सुंदर ( 12 रन, 14 गेंद) पारी के 42 वे और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट के दूसरे स्पेल के पहले ओवर की पांचवीं धीमी रही गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में डीप स्कवॉयर लेग पर जोश हेजलवुड को कैच थमा बैठे और भारत ने छठा विकेट 213 रन पर खो दिया। अक्षर पटेल (44) ने पारी के पारी के 45वें और लेग स्पिनर एडम जम्पा (4/60) के नौवें ओवर पहली ही गेंद की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर मिचेल स्टार्क को कैच थमा दिया और भारत ने सातवां विकेट 224 रन पर खो दिया और इसी ओवर की आखिरी गेंद को नीतिश रेड्डी (8 रन, 10 गेंद, एक चौका ) उड़ाने निकले और फ्लाइट से मात खा गए और विकेटकीपर अलेक्स॥ कैरी ने उन्हें स्टंप कर दिया और भारत ने आठवां विकेट 226 रन पर खो दिया।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने एडिलेड में ऑफ स्टंप और इससे बाहर अपना आक्रमण केंद्रित कर रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की भारतीय सलाी जोड़ी पर दबाव बनाया। रोहित शर्मा को खासतौर पर हेजलवुड ने ऑफ स्टंप के बाहर खासा परेशान किया और शुरू के अपने तीन ओवर में मात्र तीन रन दिए। मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर में पहले शुभमन गिल ने बेहतरीन कवर ड्राइव लगाया और फिर रोहित शर्मा ने उनकी गेंद को फ्लिक कर चौका जड़ा और इसमें भारत ने दस रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने स्टार्क की जगह तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को मोर्चे पर लगाया और दूसरे ओवर की पहले ही गेंद को कप्तान शुभमन गिल(9 रन, 9 गेंद, एक चौका) क्रीज छोड़ कर ड्राइव करने गए और गेंद की पिच तक सही ढंग से नहीं पहुंच पाए और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान शॉन मार्श ने मिड ऑफ पर कैच लपक कर उन्हें पैवेलियन लौटाया और भारत ने पहला विकेट पारी के सातवें ओवर की पहली गेंद वपर 17 रन के स्कोर पर खो दिया।
विराट कोहली (0 रन 4 गेंद) बार्टलेट की मिडल स्टंप पर पड़ कर जरा बाहर निकलती गेंद इस ओवर की पांचवीं गेंद को फ्लिक करने से चूके और गेंद उनके ठीक सामने के पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया और भारत ने 17 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट भी खो दिया। बार्टलेट ने अपने दूसरे ओवर में शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट बिना कोई रन दिए लिए। तब बार्टलेट का गेंदबाजी विश्लेषण था 2-1-3-2। भारत ने शुरू के दस आवर में दो विकेट खोकर 29 रन बनाए और तब रोहित शर्मा 47 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 19 रन बना कर और श्रेयस अय्यर चार गेंद खेल कर बिना कोई रन बनाए खेल रहे थे।
अपने शुरू के दो ओवर में 11 रन देने वाले स्टार्क पारी के 11 वें से अपने दूसरे स्पेल के लिए उतरे और इसमें चार रन दिए। पारी के 12 वें हेजलवुड के पांचवें ओवर ओवर की दूसरी गेंद को रोहित शर्मा (20 रन) आगे बढ़ कर रक्षात्मक ढंग से खेलने से चूके और गेंद उनके बल्ले व पैड के बीच से निकल गई और इस ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा रिव्यू भी गंवा दिया और तब भारत का स्कोर दो विकेट पर 33 रन था। जोश हेजलवुड का पहला स्पैल था 7-2-22-0। भारत ने शुरू के 15 ओवर में दो विकेट पर 50 रन बनाए और तब रोहित शर्मा 56 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 26 और श्रेयस अय्यर 21 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर क्रीज पर थे। रोहित शर्मा ने पारी के 19 वें और तेज गेंदबाज माइकल ओवन के दूसरे ओवर के शुरू की तीन में दो गेंदों पर पहली को हुकर फाइन लेग और उपर से औार तीसरी को स्कवॉयर लेग बाउंड्री के उपर से उड़ा कर छक्का जड़ा और श्रेयस ने अंतिम गेंद पर चौका जड़ा और इस ओवर में 19 रन बने। भारत ने शुरू के 20 ओवर में दो विकेट पर 86 रन बनाए तब रोहित शर्मा 68 गेंद खेल कर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 44 और श्रेयस अय्यर 39 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 31 रन बना कर क्रीज पर थे। रोहित शर्मा ने पारी के 22 वें और बाएं हाथ के स्पिनर कूपर कोनोली के पहले ओवर की पांचवीं गेंद को ड्राइव कर एक रन दौड़ कर 73 गेंद खेल कर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने पारी के 24 वें और ऑफ स्पिनर मैथ्यू शॉर्ट के पहले ओवर की पहली गेंद पर एक रन लिया औार भारत ने 23.1 ओवर में अपने 100 रन पूरे किए। तब रोहित शर्मा 78 गेंद खेल कर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 54 और श्रेयस अय्यर 48 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 35 रन बना कर क्रीज पर थे। श्रेयस अय्यर ने पारी के 28 वें और बाएं हाथ के स्पिनर कूपर कॉनोली के तीसरे ओवर की पहली गेंद को ड्राइव कर लॉन्ग ऑफ पर एक रन दौड़ कर 67 गेंदों में पांच चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया।