विराट के शतक से भारत ने पहली पारी खड़ा किया बड़ा स्कोर

  • विराट अपने 500 वें मैच में शतक जडऩे वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
  • वेस्ट इंडीज का पहली पारी में मजबूत आगाज

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विराट कोहली भारत और वेस्ट इंडीज के ऐतिहासिक सौंवे टेस्ट और अपने 500 वें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शतक जडऩे वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। विराट का विदेशी धरती पर पांच बरस बाद यह पहला शतक है। विराट ने अपने 29 वें टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 76 शतक के साथ अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर (500 अंतर्राष्ट्रीय मैच, 75 शतक) को एक कदम पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंडुलकर अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे तीनों फॉर्मेंट में कुल सबसे ज्यादा सौ शतक जडऩे वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं। सचिन के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में कुल सबसे ज्यादा 76 शतक अब विराट के नाम हैं। विराट (121, 206 गेंद,11 चौके)और रवींद्र जडेजा (61 , 152 गेंद, पांच चौके )की पांचवें विकेट की 159 भागीदारी और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (56 रन, 76 गेंद 8 चौके) के तेज अर्धशतक की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे व आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 438 रन बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत मेजबान वेस्ट इंडीज से डॉमीनिका में दो टेस्ट की सीरीज का पहला टेस्टपारी और 141 रन से जीत 1-0 से आगे है।

जवाब में वेस्ट इंडीज ने अपनी पारी में दूसरे दिन का खेल बंद होने तक एक विकेट 89 रन मजबूत आगाज किया। तब कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 128 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 37 और अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले किर्क मैकेंजी 26 गेंद खेल 14 रन बना कर खेल रहे ।ं किर्क मैकेंजी ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर सीधा छक्का जड़ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया और फिर लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर चौका जड़ा। वेस्ट इंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से करीब 20 मिनट पहले एकमात्र विकेट तेग नारायण चंद्रपाल (33 गेंद, 95 गेंद, चार चौके) खोया , जिन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने बैकवर्ड पॉइटं पर लपका। तेग नारायण चंद्रपाल ने आउट होने से कप्तान ब्रेथवेट के पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। वेस्ट इंडीज की टीम भारत से अपनी 352 रन पीछे है और पहली पारी में उसके नौ विकेट बाकी हैं।
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भारत की पहली पारी शुक्रवार सुबह चार विकेट पर 288 रन से आगे शुरू की। विराट ने सुबह के पहले आधे घंटे में शेनन गैब्रिएल की गेंद पर चौका जड़ अपना शतक 180 गेंद खेल कर दस चौकों की मदद से पूरा किया जबकि इसी ओवर में तीन गेंद बाद जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा कर बल्ले को ‘तलवार घुमाने के अंदाज में घुमा इसका जश्न मनाया।

विराट अंतत: लेफ्ट आर्म स्पिनर वरिकेन की गेंद पर मुश्किल रन चुराने के फेर में अल्जारी जोसेफ एक तेज और अचूक थ्रो से रनआउट हुए और उनके 111 टेस्ट के लंबे करियर में यह मात्र तीसरा मौका था जब वह रनआउट हुए। जबकि शतक की ओर बढ़ते दिख रहे रवींद्र जडेजा को केमार रॉश की गेंद पर विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने लपका। जडेजा को मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया और इस पर वेस्ट इंडीज ने डीआरएस लिया और तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट घोषित किया। भारत के बेहस्पतिवार के दोनों अविजित बल्लेबाज विराट और जडेजा लंच से पहले सुबह के छह ओवर के भीतर आउट हो गए जबकि अश्विन ने आक्रामक अंदाज में जवाबी हमला बोल कर अर्धशतक जड़ भारत को पहली पारी में 438 रन तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। विराट के आउट होने पर क्रीज पर उतरे इशान किशन ने पोर्ट ऑफ स्पेन में ज्यादा आक्रामक अंदाज में दिखे। इशान ने क्रीज पर आते ही वेस्ट इंडीज के लेफ्ट आर्म स्पिनर वरीकेन की गेंद पर चहलकदमी करते हुए चौका जड़ अपनी पारी का आगाज किया। इसके बाद किशन का मैकेंजी ने शार्ट मिडविकेट पर कैच टपका उन्हें जीवनदान दिया। लेकिन इशान (25) का इसका बहुत ज्यादा लाभ नहीं उठा पाए और चार रन बना होल्डर की गेंद पर विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा के हाथों लपके। इशान किशन के रूप में भारत ने सातवां विकेट 393 रन पर खोया। लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमल वरिकेन ने जयदेव उनादकट(7) को विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के हाथों स्टंप करा और मोहम्मद सिराज (0) एलबीडब्ल्यू आउट किया और भारत का स्कोर नौ विकेट पर 426 कर दिया। वहीं अश्विन के साथ साथी बल्लेबाज के रूप में आखिरी बल्लेबाज के रूप में मुकेश कुमार थे। अश्विन द्वारा शेनन गैब्रिएल की गेंद पर लगातार चौके जडऩे के बाद वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंद कर उनका इम्तिहान लेने की कोशिश की। तब अश्विन ने वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों की शॉर्ट गेंदबाजी पर खूब रन बनाए। रॉच की ऑफ स्टंप के बाद शॉर्ट गेंद को पीछे हटकर स्लिप के उपर से उड़ा जोरदार शॉट जड़ चौका जड़ा। अगले ही गेंद पर अश्विन ने फिर चौका जड़ अपना अर्धशतक जड़ा। केमर रॉच की एक धीमी गेंद को उड़ाने के फेर में अंतत अश्विन (56) के आउट होने के साथ भारत की पहली पारी अंतत:128 वें ओवर 438 रन पर समाप्त हुई।