
चोट के कारण मैदान से हटे पंत क्या दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपना मात्र दूसरा टेस्ट चल रहे साई सुदर्शन के पहले जुझारू टेस्ट अर्द्धशतक और ऋषभ पंत के रिटायर्ट हर्ट होकर मैदान से हटने से पहले उनके साथ चौथे विकेट की 72 तथा यशस्वी जायसवाल के अर्द्बशतक और अपने सलामी जोड़ीदार केएल राहु़ल के साथ पहले विकेट की 94 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी के ट्रेंट ब्रिज, मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के पहले दिन बुधवार को पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 83 ओवर में पहली पारी में चार विकेट खोकर 264 रन का मजबूत स्कोर बनाया। ऋषभ चायकाल के बाद ड्रिंक ब्रेक से ठीक पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स की गेंद करे रिवर्स स्वीप करपे की कोशिश में दाएं पैर में गंभीर चोट खा बैठे और उन्हें मैदान से हटना पड़ा । अब भारत का बड़ा स्कोर खड़ा करना बहुत कुछ ऋषभ पंत के दाएं पैर के घुटने के स्कैन के बाद इस बात पर बहुत कुछ निर्भर है कि वह इस टेस्ट में बृहस्पतिवार को पहली पारी में बल्लेबाजी कर पाते हैं या नहीं। तब इंग्लैंड को भारत की पहली जल्दी समेटने रहेगी क्योंकि दूसरी नई गेंद बृहस्पतिवार सुबह बहुत जल्द उपलब्ध होगी। साई सुदर्शन (61 रन, 151 गेद, सात चौके) पहले दिन पारी के 74 वें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान तेज गेंदबाज की शार्ट कोण बनाती गेंद को उड़ाने की कोशिश में पुल करने की कोशिश में लॉन्ग लेग पर ब्रायडन कार्स को कैच थमा आउट होकर पैवेलियन लौटे और भारत ने चौथा विकेट 235 पर खोया। पहले दिन का खेल बंद होने के समय रवींद्र जडेजा 37 गेंद खेल और शार्दूल ठाकुर 36 गेंद तीन तीन चौकों की मदद से 19 -19 रन बना क्रीज पर थे।
साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने भारत की पारी चायकाल के बाद तीन विकेट पर 149 रन से आगे शुरू की और इसके बाद पहल घंटे ड्रिंक ब्रेक में 63 रन जोड़ भारत के स्काशर को 212 रन पर पहुंचाया लेकिन गेंद उनके जूते पर लगी और पैर में सूजन के चलते उन्हें मैदान से हटना पड़ा। मैदान से हटने से पहले पंत ने साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 बेशकीमती रन जोड़ भारत की पारी संभाली। तब पंत 48 गेंद खेल कर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 37 और साई सुदर्शन 132 गशंद खले कर पांच चौकों की मददगेंद क से 48 रन बनाकर खेल रहे थे। ऋषभ के रिटायर्ट हर्ट हो मैदान से हटने पर रवींद्र जडेजा क्रीज पर साई सुदर्शन का साथ देने उतरे। सुदर्शन ने आउट होने से पहले जडेजा के साथ 13 रन जोड़े। साई सुदर्शन ने जो रूट के पहले 69 वें ओवर की दूसरी गेंद को कवर के बीच ड्राइव कर अपना छठा चौका जड़ कर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्द्धशतक 133 गेंद कर पूरा किया।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अर्द्बशतक और अपने सलामी जोड़ीदार केएल राहु़ल के साथ पहले विकेट की 94 रन की भागीदारी बाद लंच और चायकाल के बाद इन दोनों और कप्तान शुभमन गिल के विकेट के सहित तीन विकेट सस्ते में गंवा कर भारत नेमजबूत आगाज का लाभ गंवा कर चायकाल तक 52 ओवर में अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। भारत ने अपनी पहली पारी लंच तक 26 ओवर में बिना क्षति 78 रन से आगे शुरू करने के बाद अगले 26 ओवर में 71 रन जोड़ कर तीन विकेट और गंवा दिए।
यशस्वी जायसवाल (58 रन, 107गेंद, एक छक्का और 10 चौके) ने लंच के बाद आठ साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे इंग्लैंड के बाए हाथ के स्पिनर लियाम डासन ऑफ स्टंप पर पिच होने के बाद जरा घूमी गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में पहली स्लिप में हैरी ब्रुक को कैच थमा दिया और भारत ने अपना दूसरा विकेट 41 वें ओवर की पहली गेंद पर 120 रन पर गंवा दिया। यशस्वी जायसवाल ने इससे पहले अपना अर्द्धशतक ब्रायडन कार्स की गेंद को पाइंट पर खेल एक रन लेकर अपना अर्द्बशतक 96 गेंद खेल कर एक छक्के और नौ चौके की मदद से पूरा किया। यशस्वी ने आउट होने से पहले साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े। केएल राहुल राहुल(46 रन, 98 गेंद, चार चौके) लंच के अपने स्कोर में छह रन और जोड़ कर इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाज क्रिस वॉक्स के दसवें और पारी के 30 वें ओवर आखिरी ऑफस्टंप के बाहर जाती गेंद को बैकफुट पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकरउछली और जाक क्राली ने तीसरी स्लिप में कैच लपक लिया और भारत ने पहला विकेट 94 रन पर खोया।
भारत का स्कोर जब दो विकेट पर 139 रन था तब साई सुदर्शन (20 रन) इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के सातवें ओवर की तीसरी गेंद लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर स्मिथ ने कैच टपका दिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के अगले ओवर में भारत के कप्तान शुभमन गिल ( 12रन , 23 गेंद एक चौका )ने शॉट नहीं खेला और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और भारत ने अपना तीसरा विकेट 140 रन पर खो दिया ।
इंग्लैंड के रफ्तार के सौदागर सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर लंच से पहले दो ओवर में यशस्वी जायसवाल ने एक चौका और बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाया। यशस्वी जायसवाल ने अपने मिजाज के उलट बहुत धैर्य दिखाया और ऑफ स्टंप के बाहर वह खासे आश्वस्त दिखाई दिए। लॉडर्स में सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वह जोफ्रा आर्चर की बेहतरीन गेंद पर और दूसरी पारी में बेवजह उनकी उछाल लेती गेंद को उड़ाने के प्रयास में उन्हें ही वापस कैच थमा कर आउट हुए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर, क्रिस वॉक्स, ब्रायडन कार्स और कप्तान बेन स्टोक्स की कसी हुई गेंदबाजी की। यशस्वी और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने पहले घंटे में संभल कर बल्लेबाजी की दावत पाकर भारत के स्कोर को पहली पारी में 14 ओवर में बिना क्षति 42 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले घंटे में छह में से पांच चौके इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की गेंद पर लगाए। वॉक्स ने अपने शुरू के सात ओवर में 2 मेडन किए और 23 रन दिए। जोफ्रा आर्चर के शुरू के पांच ओवर में उनकी 30 में 25गेंदे केएल राहुल ने खेली। आर्चर ने लॉडर्स में तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों मे आर्चर को आउट किया था। वॉक्स ने शरू में लगातार आठ ओवर फेंके लेकिन 17 वें ओवर में खुद कप्तान तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी की बागडोर संभाली। जायसवाल ने ब्रायडन कार्स के चौथे ओवर की चौथी गेंद को तेज कट कर अपनी पारी का चौथा चौका जड़ भारत के स्कोर को 17.4ओवर में 52 रन पर पहुंचाया। भारत ने शुरू के दस ओवर में बिना क्षति अपनी पहली पारी में 27 रन बनाए। 11 ओवर के बाद इंग्लैड ने पहला गेंदबाजी करते हुए 12 वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की जगह ब्रायडन कार्स को मोर्चे पर लगाया तब भारत का स्कोर 31 रन पर था। केएल राहुल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अपनी पारी का दूसरा चौका जड़ कर इंग्लैंड में अपने एक हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए।