- हिटमैन रोहित के तूफानी अर्धशतक से भारत ने पाक को दी सात विकेट से शिकस्त
- भारत की जीत में गेंद से बुमराह ने दिखाई धार, कुलदीप यादव की स्पिन का जादू चला
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में करीब सवा लाख के ‘नीले जन सैलाब’ की मौजूदगी में सदाबहार सलामी बल्लेबाज कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा की 86 रन की अनुकरणीय तूफानी पारी, तेज गेंदबाज मैन ऑफ द’ मैच जसप्रीत बुमराह की रफ्तार के साथ धार और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव द्वारा बीच के ओवरों में चटकाए दो-दो विकेट की बदौलत दुनिया की नंबर एक टीम भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को अहमदाबाद में शनिवार को विकेट से 117 गेंदों के बाकी रहते सात विकेट हरा कर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में उसके खिलाफ लगातार आठवीं जीत दर्ज अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी। भारत ने शनिवार के मैच से पहले पाकिस्तान से वन डे विश्व कप के इतिहास में अपने सभी सातों मैच जीते थी और इसे बढ़ाकर अब 8-0 कर लिया।
श्रेयस अय्यर ने जैसे ही मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौका जड़ अपना अद्र्धशतक पूरा कर भारत को 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर जीत दिलाई तो पूरा स्टेडियम वंदे मातरम के जोरदार उदघोष से गूंज उठा। भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की इस जीत का स्टेडियम में खूब लुत्फ उठाया। भारत लगातार तीसरी जीत के साथ कुल छह अंकों और अपने बेहतर नेट रन अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। न्यूजीलैंड ने भी भारत की तरह अपने शुरू के तीनों मैच जीते हैं लेकिन अपनी कमतर रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर है। भारत ने अपने पहले मैच में चेन्नै में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराने के बाद दिल्ली में रोहित के तूफानी शतक की बदौलत अफगानिस्तान को आठ विकेट से शिकस्त दी दुनिया की दूसरे नंबर की टीम पाकिस्तान की भारत के खिलाफ हार का सिलसिला तोडऩे की हसरत फिर अधूरी रही।
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को अहमदाबाद में मोटेरा में बस यह मलाल जरूर रह गया कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा मात्र 14 रन से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज रफ्तार के सौदागर सबसे कामयाब गेंदबाज शहीन शाहअफरीदी (2/36) की धीमी कटर को उड़ाने के फेर में इफ्तिखार अहमद को कैच थमा बैठे और वन डे विश्व कप में अपना आठवां शतक पूरा करने से चूक गए। जब रोहित तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट होकर पैवेलियन लौटे तब भारत को जीत के लिए मात्र 36 रन की दरकार थी। कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में भी 131 रन की तूफानी पारी खेली थी।
भारत के सदाबहार अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/19) ने रफ्तार व धार और बाएं हाथ के चतुर लेग स्पिनर कुलदीप यादव(2/35) के स्पिन का जादू दिखा बीच के यानी 33 वें से 36वें ओवर के बीच मात्र नौ रन देकर मोहम्मद रिजवान सहित चार विकेट निकाल कर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के मध्यक्रम को ऐसा बिखेरा की उसकी पूरी टीम शनिवार को 42.3 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। कप्तान बाबर आजम (50 रन, 58 गेंद, सात चौके) और मोहम्मद रिजवान (49 रन, 69 गेंद, सात चौके) ने पाकिस्तान के लिए तीसरे विकेट के लिए जब 82 रन की सबसे बड़ी भागीदारी की तो वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ता लगा। बाबर आजम (50 रन, 58 गेंद, सात चौके) ने मोहम्मद सिराज की क्रॉस सीम से शॉर्ट गेंद पर की थर्डमैन के बीच से निकालने की कोशिश लेकिन गेंद उनके तीनों स्टंप उड़ा ले गई और पाकिस्तान ने 30 वें ओवर में अपना तीसरा विकेट 155 रन पर खो दिया। इसके बाद विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि पाकिस्तान ने अपने बाकी अंतिम सात विकेट मात्र 36 रन और जोड़ कर खो दिए।
कप्तान रोहित शर्मा (86 रन, 63 गेंद, छह छक्के, छह चौके) की विराट कोहली (16 रन, 18 गेंद, तीन चौके)दूसरे विकेट के लिए 56 रन तथा श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 30.3 ओ ओवर में मात्र तीन विकेट पर 192 रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूरा की । श्रेयस अय्यर 63 गेंद खेल कर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 53 तथा केएल राहुल 29 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 19 बनाकर अविजित रहे। श्रेयस और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़ भारत को जीत दिलाई। डेंगू की चपेट में आने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू के दो मैच से बाहर रहने के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर भारतीय टीम में वापसी करने वाले शुभमन गिल (16 रन, 11 गेंद, चार चौके) ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद को उड़ाने के फेर में पाइंट पर इफ्तिखार अहमद को कैच थमाने से पहले मात्र 2.5 ओवर में अपने कप्तान रोहित शर्मा के अंदाज में नफासत के साथ तेज आगाज करते हुए 23 रन जोड़े। विराट कोहली ने तेज गेंदबाज हसन अली की गेंद को पुल करने की कोशिश में पारी के दसवें ओवर में पुल करने की कोशिश में मिड ऑन पर मोहम्मद नवाज को कैच थमाया। रोहित शर्मा ने अपना अद्र्धशतक 36 गेंदों में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से पूरा किया।
दुनिया के सबसे बड़े मंच पर पाकिस्तान ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की। भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के रंग में चल रहे सबसे कामयाब मोहम्मद रिजवान (49 रन, 69 गेंद,सात चौके) को पारी के 34 वें ओवर की अंतिम धीमी ऑफ कटर पर बोल्ड कर उसका छठा विकेट 168 रन पर क्या निकाला की उसकी पारी को बिखेरते देर नहीं। बुमराह ने अपने अगले ओवर में शादाब खान(2) को आउट किया। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने अंतिम पूर्व ओवर और पारी के 33 वें ओवर की दूसरी गेंद पर सौद शकील (6) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और इफ्तिखार अहमद(4) उनकी गुगली को उड़ाने गए और गेंद उनके पैरों के पीछे से उनका ऑफ स्टंप ले गई और पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 166 रन हो गया। कुलदीप का यह ओवर यह संभवत: पाकिस्तान की पारी का सबसे अहम ओवर साबित हुआ। भारत के लिए बुमराह और कुलदीप के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/50), हार्दिक पांडया (2/34) लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (2/38) ने भी दो विकेट चटकाए।
नौजवान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ करने होगी कि उन्होंने महंगे साबित होने के बावजूद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (20 रन, 24 गेंद ,तीन चौके) को नीची रहती गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर उनकी और इमाम हक की पहली विकेट की 41 रन की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ा। हार्दिक पांडया ने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (36 रन, 38 गेंद, छह चौके) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराने के बाद मोहम्मद नवाज(4) को आउट कर 40 वें ओवर उसका स्कोर आठ विकेट पर 187 रन कर दिया। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपने अंतिम पूर्व में हसन अली (12 ) को शुभमन गिल के हाथों बाउंड्री पर कैच कराने के बाद हैरिस रउफ (2) को एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान की पारी 43 वें ओवर में समेट दी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने इमाम उल हक के पैड पर गेंदबाजी और उन्होंने उनके इस पहले ओवर में तीन चौके जड़े और अब्दुल्ला शफीक ने कवर के बीच से चौका जड़ा। अपने शुरू के तीन ओवर में खासे महंगे साबित हुए और 22 रन दे डाले। डिं्रक्स के बीच कप्तान रोहित शर्मा और सबसे अनुभवी विराट कोहली ने सिराज ने ढाढंस बंधाया ही इससे पहले जब वह बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो मोहम्मद शमी ने जो हौसला बढ़ाया वह उनकी एक नीची रहती गेंद पर खतरनाक होते दिख रहे अब्दुल्ला शफीक (20 रन, 24 गेंद, तीन चौके) खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और पाकिस्तान ने पहला विकेट आठ ओवर में 41 रन पर खोया। हार्दिक पांडया की ऑफ स्टंप पर गिर कर कोण बना जरा बाहर निकली गेंद पर इमाम उल हक (36 रन, 38 गेंद, छह चौके) ने बल्ला चलाया और गेंद उनके बल्ले का हल्का बाहरी किनारा लेकर निकली और विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे और पाकिस्तान ने दूसरा विकेट 73 रन पर पारी के 13 वें ओवर में खो दिया। रंग में चल रहे मोहम्मद रिजवान अगले ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद को स्वीप करने गए और चूके अंपायर ने इस पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया लेकिन उनके डीआरएस लेने पर तीसरे अंपायर ेने फैसला पलट कर उन्हें नाटआउट दिया। भारत को पाकिस्तान का तीसरा विकेट भी 73 रन पर मिल जाता तो वह मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना लेता। जडेजा की कुलदीप यादव भी बदकिस्मत रहे चूंकि बाबर आजम (35) उनकी गेंद को स्वीप करने गए और गेंद सीधे पैड पर लगी और कप्तान रोहित ने डीआरएस लिया चूंकि अंपायर ने नॉटआउट दिया था इसलिए वह बच तब पाकिस्तान का स्कोर 25 ओवर में दो विकेट पर 125 रन था। बाबर आजम ने लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर चौका अपना अद्र्बशतक पूरा करने के साथ पाकिस्तान को 29 वें ओवर में 150 रन पर पहुंचाया। बाबर आजम (50 रन, 58 गेंद, सात चौके) ने मोहम्मद सिराज ने अगले ओवर में क्रॉस सीम से शॉर्ट गेंद की और इसे थर्डमैन के बीच से निकालने की कोशिश लेकिन गेंद उनके तीनों स्टंप उड़ा ले गई और पाकिस्तान ने 30 वें ओवर में अपना तीसरा विकेट 155 रन पर खोया। बाबर ने आउट होने से पहले मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन की अहम भागीदारी की। इससे अगली गेंद को नए बल्ले साद शकील ने सीधा अपने बल्ले से खेल एक रन दौडऩे की कोशिश की लेकिन सिराज का निशाना बहुत करीब से निशाना चूक गया।