भारत को जापान के खिलाफ पूरी तरह चौकस रहने की जरूरत

India needs to be fully alert against Japan

स्ट्राइकर मनदीप, अभिषेक व सुखजीत को जोश के साथ होश भी दिखाना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

राजगीर (बिहार) : ड्रैग फ्लिकर कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की बदौलत दुनिया की सातवें नंबर की टीम भारत की 23 वें नंबर की टीम चीन पर 12 वें पुरुष हॉकी एशिया कप में शुक्रवार को हावी रहने के बावजूद पसीना बहा कर मिली 4-3 से जीत नींद से जगाने वाली है। भारत की चीन पर जीत के बाद चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा किसी भी टूर्नामेंट में पहले मैच में जीत के साथ आगाज कर पूरे तीन अंक हासिल करना अहम और हम अपने इस मकसद में कामयाब रहे और अब हमारा ध्यान अब जापान को रविवार को अपने दूसरे सबसे अहम मैच पर है।

भारत को अब रविवार को अपने पूल ए के सबसे अहम दूसरे मैच चीन की तरह जवाबी हमले बोल चौंका कर गोल करने में यकीन रखने वाली दुनिया की 18 वें नंबर की टीम जापान के खिलाफ पूरी तरह चौकस रहने की जरूरत है। जापान ने अपना अभियान टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों से एक कजाकिस्तान को 7-0से हराकर किया। भारत के स्ट्राइकर मंदीप, अभिषेक और सुखजीत सिंह की त्रिमूर्ति को खासतौर पर जापान की डी के भीतर जोश के साथ और होश से हमले बोलने की जरूरत है। भारत की मध्यपंक्ति मे खासतौर पर उसके सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद और राजिंदर सिंह जिस तरह जूझते नजर आए उन्हें जापान के खिलाफ अपना खेल व्यवस्थित कर आगे अपने स्ट्राइकरों के लिए गेंद बढ़ाने के साथ जापान के जवाबी हमलों को अपनी डी के बाहर नाकाम करने की कोशिश करनी होगी। जापान की रणनीति एक टीम के रूप में झुंड के रूप में अपने किले की चौकसी की रहने की रहती है। मौका मिलते ही बाज की तरह झपट जापानी खिलाड़ी गोल पर हमला बोल प्रतिद्वंद्वी को चौंकाने में यकीन करते हैं। भारत के लिए अच्छी बात पर सुमित और दिलप्रीत फ्रीमैन के रूप में आगे बढ़ कर खुद गोल करने में सक्षम हैं ही अपने गोल की चौकसी करना भी खूब जानते हैं। सुमित और दिलप्रीत की जापान के खिलाफ मैच में भूमिका खासी अहम रहने वाली है। मनप्रीत भले ही पूरी फिट हैं लेकिन वह पेनल्टी कॉर्नर पर गेंद को रोक कर शुक्रवार को खुद ही गोल करने की कोशिश में दिखे उससे बच कर उन्हें जापान के खिलाफ मैच में अग्रिम पंक्ति और रक्षापंक्ति की कड़ी के रूप में बेहतर तालमेल से खेलना होगा।

सुमित और दिलप्रीत पर जापान के लिए पहले मैच में दो गोल करने वाले कोजी यामासकी, नारु किमुरा,कोसाई कवाबी और किता वातानवी के हमलों को अनुभवी अमित रोहिदास, जर्मनप्रीत सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जुगराज के साथ मिलकर रोकने की जिम्मेदारी होगी। भारत के लिए पहले मैच में बस अच्छी बात यह रही कि वह एफआईएच प्रो हॉकी लीग के यूरोपीय चरण में अपने आठ में से छह मैच एक गोल के अंतर से हारने के सिलसिले को यहां उलट कर एक गोल से अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहा। भारत की सबसे पहली कोशिश अपने पूल ए के सभी मैच जीत कर शीर्ष पर रह सुपर 4 में स्थान बनाने की होगी और उसने इस ओर कदम बढ़ा भी लिए हैं। भारत के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने जिस तरह चीन के खिलाफ पहले मैच में तीन गोल खाए उससे मेजबान टीम को हर मैच में हर क्वॉर्टर में गोल खाने की रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है।

हमारा ध्यान अब जापान के खिलाफ अहम मैच पर : फुल्टन
भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन जापान के खिलाफ अहम मैच से पहले कहा, ‘हमने बेशक हमें अपना खेल बेहतर करने की जरूरत है। कड़े सघर्ष के बाद ही सही पहले मैच जीत के साथ आगाज कर पूरे तीन अंक हासिल करना सुखद रहा। अब हमारा ध्यान पूरी तरह से जापान के खिलाफ रविवार को सबसे अहम मैच पर है। हमारी कोशिश जापान पर जीत की होगी। हमें चीन के खिलाफ मैच में जीत तरह एक पीला और दो हरे कार्ड मिले उससे बचने की जरूरत है। मैं पहले मैच में अपने गोलरक्षक कृष्ण बहादुर के तीन गोल खाने से बहुत चिंतित नहीं उन्हें बतौर गोलरक्षक हमें जापान के खिलाफ अपना खेल जरा और व्यस्थित करने की जरूरत है। पहले मैच में कुछ फैसले हमारे खिलाफ गए लेकिन बावजूद इसके हम बराबर बतौर टीम एशिया कप में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। हमारे लिए अच्छी बात यह रही कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक चूकने के बावजूद बतौर ड्रैग फ्लिकर पेनल्टी कॉर्नर पर तीन गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। हमारे लिए अच्छी बात रही कि हमने कुल मिले आठ में चार पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। मैदान में आपकी टीम गोल करती दिखाई चाहिए चाहे ये गोल पेनल्टी कॉर्नर दागे जाए अथवा मैदानी गोल हो। मैं अपने ड्रैग फ्लिकर को पेनल्टी कॉर्नर पर गोल बदलने को लेकर खुश हूं। जहां तक गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक के चीन के खिलाफ शुक्रवार के मैच मे तीन गोल खाने की बात है तो इस पर चिंतित होने की जरूरत नहीं है बस कुछ सही संयोजन करने की जरूरत है। हमने गोल करने के कई आसान गंवाए हमारी कोशिश जापान के खिलाफ मैच में ज्यादा से ज्यादा गोल करने की होगी।‘

आपको हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा: हरमनप्रीत
भारत के कप्तान हरमनप्रीत ने कहा,‘ हमने बेशक चीन के खिलाफ मैच में कुछ गलतियां हुई लेकिन हमारी कोशिश जापान के खिलाफ रविवार को दूर कर आगे बढ़ने की होगी। एशिया कप का फॉर्मेट ऐसा है कि इसमें आपको एक टीम से एक ,दो नहीं तीन बार भी भिड़ना पड़ सकता है और ऐसे में आपको हर मैच से सबक लेकर पूरी तरह अपने खेल को दुरुस्त कर हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा। जवाबी हमला करने वाली टीमों के खिलाफ आप पर गोल दागने की आशंका जितनी होती उतने ही आपके लिए भी गोल करने के मौके उतने ही होते हैं। चीन पर पहले मैच में कड़े संघर्ष में मिली जीत हमें अब जापान सहित अगले मैच के लिए खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने में मदद करेगी। हमारे स्ट्राइकरों को गोल के मिले मौकों को पूरी तरह भुनाने की कोशिश करनी होगी।‘
रविवार : भारत वि जापान, दोपहर 3 बजे