भारत की निगाहें अब अमेरिका को भी हरा जीतकी हैट्रिक के साथ सुपर 8 में स्थान बनाने पर

India now aims to defeat America and win On making the Super 8s with a hat-trick of

  • भारत लगातार दो मैच जीतने वाले अमेरिका को हल्के में नहीं ले सकता
  • भारत को धुरंधर विराट कोहली से बड़ी पारी की आस
  • भारत को अमेरिका के खिलाफ पूरी तरह फोकस और चौकस रहने की जरूरत
  • बड़ा सवाल शिवम की जगह भारत यशस्वी या संजू को एकादश में लेगा?

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुआई में बेहद करीबी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को न्यूयॉर्क में रविवार को छह रन से हरा लगातार दूसरी जीत दर्ज कर आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में चार अंकों के साथ अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण ग्रुप ए में शीर्ष है। मेजबान अमेरिका ने भी पाकिस्तान के खिलाफ डलास में अपना दूसरा मैच के ‘टाईÓ रहने के बाद उसके खिलाफ सुपर ओवर में मौजूदा संस्करण में जीत के रूप सबसे बड़ा उलटफेर करने सहित दो मैचों से चार अंक हासिल किए हैं। खिताब के सबसे मजबूत दावेदार में एक भारत की निगाहें कप्तान मोनांक पटेल, सौरभ नेत्रवलकर, बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह, नीतिश कुमार,जसदीप सिंह मिलिंद कुमार सरीखे करीब आधा दर्जन भारतीय मूल अथवा उसके लिए जूनियर स्तर पर खेल चुके क्रिकेटरों से सज्जित मेजबान अमेरिका को भी न्यूयॉर्क में नसउ काउंटी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम की असमान और दोहरे उछाल को लेकर खासी आलोचना झेल रही पिच पर हरा जीत की हैट्रिक के साथ सबसे पहले सुपर 8 में अपना स्थान पक्का करने पर टिकी हैं। आयरलैंड पर आठ विकेट से जीत से आगाज करने वाले भारत ने दुनिया के मौजूदा नंबर एक गेंदबाज रफ्तार के सौदागर जसप्रीत बुमराह के सही वक्त पर कप्तान बाबर आजम और उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान के विकेट सहित चटकाए तीन विकेट तथा बड़े दिल वाले विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज की 42 रन की आतिशी पारी व विकेट के पीछे लपके तीन गजब के कैचों की बदौलत पाकिस्तान पर बेहद कम स्कोर वाले मैच में छह रन से जीत दर्ज की।

वहीं भारत के लिए शुरू के दो मैचों में इकलौता अर्द्धशतक कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ जड़ा है। भारत विराट कोहली से अमेरिका के खिलाफ आगे के अहम मैचों से पहले रंग में आने के लिए बड़ी पारी की आस कर रहा है। बड़ा सवाल यह रहेगा कि भारत अब अमेरिका के खिलाफ मैच में शिवम दुबे को शुरू के दो मैचों की तरह एकादश में बरकरार रखता है या उनकी जगह यशस्वी जायसवाल या संजू सैमसन को एकादश में शामिल कर उनके साथ रोहित से पारी का आगाज करा विराट को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारता है। बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज के साथ हार्दिक पांडया के बतौर तेज गेंदबाज अपने चार ओवर से फेंकने और दो बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडरों-अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में भारत के पास छह गेंदबाज हैं और ऐसे में दुबे से गेंदबाजी कराने की अब तक जरूरत ही नहीं पड़ी। शिवम दुबे पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में तेज गेंदबाजों से छोड़ ही उसके स्पिनरों के खिलाफ जूझते ही नजर आए थे।

उम्मीदों से बेहतर करने वाली मेजबान अमेरिकी टीम ने पहले कनाडा और फिर पूरी तरह हावी रह कर 2009 के चैंपियन और मौजूदा उपविजेता पाकिस्तान को डलास में सुपर ओवर में हरा बड़ा उलटफेर किया उसके मद्देनजर भारत उसे हल्के में लेना गवारा नहीं कर सकता है। भारत को पूरी तरह अमेरिका के खिलाफ इसीलिए पूरी तरह फोकस और चौकस रहने की जरूरत है। टी-20 क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली ( 29मैच, 11 अर्द्बशतक , कुल 1124रन) का मौजूदा संस्करण में कप्तान रोहित शर्मा (41 मैच, 10 अर्द्धशतक , कुल 1028 रन)के सलामी जोड़ीदार के रूप में शुरू के दो मैचों में कुल पांच रन बनाना और विस्फोटक सूर्य कुमार यादव (12 मैच, तीन अर्द्धशतक, कुल 290 रन) का कुल सात बनाना चिंता का विषय बेशक न हो लेकिन इस बाबत सोचने का सबब जरूर है। दरअसल विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने पर जमने के बाद अपने स्ट्रोक खेलते रहे लेकिन बतौर ओपनर गेंदबाज पर हावी रहने के फेर में जरूरत से ज्यादा आक्रामक तेवर दिखाने की कोशिश में शुरू के दोनों मैचों में पहले आयरलैंड और फिर शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट हुए। सूर्य कुमार यादव की दिक्कत यह है कि न्यूयॉर्क में कोई गेंद अचानक उठ कर आ रही है अथवा कोई कोई एकदम नीची रह रही है। भारत के लिए मौजूदा संस्करण में शुरू के दो मैचों में अकेला अर्द्धशतक उसके कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ जड़ा है। ऋषभ पंत ने भारत के लिए आयरलैंड और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 42 रन की पारी सहित एक बार अविजित रह कुल सबसे ज्यादा 78 रन बनाए हैं वहीं कप्तान रोहित शर्मा एक अर्द्धशतक सहित 65 , हार्दिक पांडया दो मैचों में सात, विराट कोहली दो मैचों में पांच रन ही बना पाए हैं। भारत यदि अपनी एकादश में फेरबदल कर यशस्वी अथवा संजू सैमसन को एकादश में शामिल करता तो फिर तभी उसे बल्लेबाजी क्रम में बदलने की जरूरत पड़ सकती है। अमेरिका की गेंदबाजी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और बाएं हाथ के नौतुशा केंजिजी और भारत की अंडर-19विश्व कप में नुमाइंदगी कर चुके स्पिन हरमीत सिंह पर निर्भर है और इन तीनों से भारत के बल्लेबाजों को चौकस रहने की जरूरत है।’अमेरिका ने एरोन जोंस के तूफानी 94 रन और आंद्रियाज गौस के 65रन की बदौलत पहले मैच में कनाडा को सात विकेट से तथा दूसरे मैच में कप्तान मोनांक पटेल के अर्द्धशतक की बदौलत पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया। अमेरिका की ओर से शुरू के दो मैचों में अब तक कुल तीन अर्द्बशतक जड़े गए हैं। शुरू के दो मैचों में भारत के लिए ं जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांडया समान रूप से पांच -पांच विकेट चटका विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे है वहीं अर्शदीप दो मैचो में तीन तथा मोहम्मद सिराज ने एक विकेट पाकिस्तान के खिलाफ चटकाया है। भारत के दो बाएं हाथ के कंजूस स्पिन ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल से पार पाना अमेरिका के जोंस, मोनांक, नीतिश कुमार और गौस के लिए खासा मुश्किल रहने वाला है। अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल, एरोन जोंस और गौस के सामने बुधवार को भारत के बुमराह की अगुआई में हार्दिक, अर्शदीप और मोहम्मद सिराज के रूप में मौजूद तेज गेंदबाज की चौकड़ी से निपटने की मुश्किल चुनौती होगी।भारत ने टॉस जीता उसकी कोशिश सुबह के सत्र में खेले जाने वाले नसउ काउंटी की असमतल उछाल वली पिच पर बुमराह, अर्शदीप, हार्दिक और सिराज जैसे तेज गेंदबाजों की चौकड़ी की बदौलत अमेरिका की पारी सस्ते में समेट उसे लगातार तीसरी जीत के साथ अपने ग्रुप से सबसे पहले सुपर 8 में पहुंचाने की होगी।
मैच : भारत वि. अमेरिका (रात आठ बजे से, नसउ काउंटी, न्यूयॉर्क)