भारत की निगाहें अब ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टी-20 मैच भी जीत सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तिरुवनंतपुरम में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
  • भारत को अपने गेंदबाजी संयोजन की बाबत गंभीरता से सोचना होगा
  • ऑस्ट्रेलिया जम्पा, हेड और मैक्सवेल को एकादश में शामिल कर सकता है

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नए कप्तान सूर्य कुमार यादव की 80 रन की आतिशी पारी और फिनिशर रिंकू सिंह की मात्र अविजित 22 रन की पारी की बदौलत भारत विशाखापट्टम में पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के पहले सांस रोक देने वाले बेहद रोमांचक मैच में बृहस्पतिवार को विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया पर एक गेंद के बाकी रहते दो विकेट से जीत के बाद अब उससे तिरुवनंतपुरम में रविवार को दूसरा मैच भी जीत सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर निगाहें लगाए है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पिछले पांच में लगातार तीन मैच जीते हैं और वह तिरुवनंतपुरम में भी जीत का सिलसिला जारी रखने की पुरजोर कोशिश करेगा। तिरुवनंतपुरम में बारिश की भी हल्की आशंका है इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम दो बार जीती है। ऐसे में भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव टॉस जीतते हैं तो वह एक बार फिर पहले बल्लेबाजी बल्लेबाजी करने का ही फैसला करेंगे।

विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश के पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक के बावजूद भारत के हाथों हार से आगाज करने वाली ऑस्ट्रेलिया अब तिरुवनंतपुरम में ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम दूसरा मैच जीत सीरीज में एक-एक की बराबरी पाने की पुरजोर कोशिशि करेगी और ऐसे में दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।भारत ने इस मैदान पर अब तक खेले तीन में से दो मैच जीते हैं। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव और इशान किशन ने पहले टी-20 में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार सहित अपने गेंदबाजों की खासतौर पर आखिर के ओवर में बेहतर गेंदबाजी की तारीफ की है। बावजूद भारत को मेहमान ऑस्ट्रेलिया से दूसरा मैच भी जीतना है तो खासतौर पर पहले मैच में खासे महंगे रहे अपने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह तथा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की धुनाई के बाद अपने गेंदबाजी संयोजन की बाबत गंभीरता से सोचना होगा। भारत की अपेक्षाकृत कम अनुभवी खिलाडिय़ों से सज्जित टीम के लिए रिंकू सिंह ने फिनिशर का रोल जिस खूबी से पहले मैच में निभाया उनसे उन्होंने बल्लेबाज क्रम में छठे नंबर अपना स्थान और मजबूत किया है।

आस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और स्यां एबट जैसे तेज गेंदबाजों के साथ पहले मैच में दो विकेट चटकाने वाले लेग स्पिनर तनवीर सांगा की भारत के लिए तूफानी अद्र्धशतक जडऩे वाले कप्तान सूर्य और इशान किशन जिस तरह जमकर धुनाई की उससे ऑस्ट्रेलिया भी दूसरे मैच में अपने गेंदबाजी संयोजन में बदलाव की बाबत गंभीरता से सोच सकता है। भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर सांगा को गेंदों की जिस निर्ममता से खासतौर पर बाएं हाथ के भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लबाज इशान किशन ने जमकर धुनाई की उससे ऑस्ट्रेलिया शनिवार को उनकी जगह अनुभवी लेग स्पिनर एडम जम्पा, टिम डेविड और एरॉन हार्डी की जगह बीते रविवार को अपनी आईसीसी वन डे विश्व कप फाइनल में भारत पर छह विकेट से जीत की जीत के हीरो ट्रेविज हेेड और ग्लेन मैक्सवेल को एकादश में शामिल कर सकता है। यदि हेड खेलते हैं तो बहुत मुमकिन है पहले मैच में अद्र्बशतक जडऩे वाले स्टीव स्मिथ की जगह ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज कप्तान मैथ्यू वेड करेंगे। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव के खिलाफ विशाखापट्टनम में धीमे बाउंसर कर उन्हें बड़ा स्ट्रोक खेलने की वही रणनीति अपनाई जो कि उसके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अहमदाबाद में आईसीसी वन डे विश्व कप के फाइनल में आउट करने की रणनीति अपनाई लेकिन यह कारगर नहीं रही।
मैच का समय : शाम 7 बजे से