भारत की निगाहें अब तीसरा व अंतिम टी-20 भी जीत आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने पर

  • भारत की जीत का सिलसिला और दबदबा जारी रहने की उम्मीद
  • आयरलैंड की कोशिश जीत के साथ सम्मान बचाने की
  • क्या भारत अंतिम टी-20 में आवेश, जीतेश व शाहबाज को मौका देगा?

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुकरणीय गेंदबाजी से आयरलैंड से मैलाहाइड (ब्रिस्टल) में शुरू के दोनों टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच जीत 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम के बाद अब भारत की निगाहें मेजबान टीम से बुधवार को इसी मैदान पर तीसरा और आखिरी मैच भी जीत उसका 3-0 से सूपड़ा साफ करने पर लगी हैं। अपने सभी दिग्गजों को आराम देने के चलते भारत की दूसरे दर्जे की टीम के सामने भी मेजबान आयरलैंड की टीम टिक नहीं पाई है। भारत ने आयरलैंड से पिछले लगातार पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच आसानी से जीते हैं और सीरीज के अंतिम मैच में बुधवार को भी उसकी जीत का सिलसिला अैर दबदबा जारी रखने की उम्मीद है। बावजूद इसके बड़ा सवाल यह रहेगा कि अपनी दूसरे दर्जे की टीम में क्या भारत तेज गेंदबाज आवेश खान, ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को बुधवार को आजमाना चाहेगा। भारत यदि चाहे तो अर्शदीप की जगह आवेश, संजू सैमसन की जगह जीतेश और वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को मौका दे सकता है। वाशिंगटन सुंदर को भले ही इस सीरीज के शुरू के दो मैचों में कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने खासी सटीक गेंदबाजी की है। जहां मौसम के मिजाज की बात है तो बुधवार को सूरज के बादलों के बीच आंखमिचौनी करने और तेज हवा चलने की और मौसम के ठंडा रहने की उम्मीद है लेकिन मैच के आखिर में जरूर कुछ बारिश हो सकती है।

भारत के लिएआयरलैंड के खिलाफ यह टी-20 सीरीज चोट के बाद वापसी करने वाले बुमराह और प्रसिद्ध कृष्ण जैसेदिग्गज तेज गेंदबाजों की मैच फिटनेस को जानने और एशियाई खेलों से पहले अपनी दूसरे दर्जे की टीम के खिलाडिय़ों को परखने का मौका था। भारत के दोनों ही मकसद आयरलैंड के खिलाफ अंतिम मैच से पहले ही ये दोनों मकसद पूरे हो गए।

सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बिलबर्नी के सीरीज के दूसरे और बैरी मैकार्टी के पहले मैच में जड़े अद्र्बशतकों के बावजूद मिली हार के बावजूद आयरलैंड इसी मैदान पर तीसरा और आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भारत से किसी तरह जीत सम्मान बचाने की पुरजोर कोशिश करेगा। भारत के खिलाफ आयरलैंड की दिक्कत यह यही है कि उसके खिलाडिय़ों ने टीम के रूप में बढिय़ा प्रदर्शन करने की बजाय टुकड़ों-टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच की नजाकत के मुताबिक खेल अद्र्धशतक जमा और भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने करियर का आगाज करने वाले रिंकू सिंह ने मात्र 21 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से तूफानी 38 रन बना मैन ऑफ द मैच रह भारत को इसी मैदान पर दूसरा टी-20 मैच 33 रन से जिताने में अहम भूमिका निभा यह दर्शाया कि वे अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों में टीम को स्वर्ण पदक जिताने के लिए तैयार हैं। भारत के ऋतुराज गायकवाड़ शुरू के दो मैचों में कुल सबसे 77 रन के साथ रन बनाने में सबसे आगे चल रहे हैं और फिर उनके बाद आयरलैंड के बिलबर्नी(कुल 76 रन) हैं।

कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनके जोड़ीदार प्रसिद्ध कृष्ण चोट के ऑपरेशन के बाद खुद को पूरी तरह मैच फिट साबित करते हुए नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की तरह शुरू के कुल चार-चार विकेट चटका कर भारत को आयरलैंड के शुरू के दोनों टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जिताने और सीरीज पर कब्जा कराने में अहम भूमिका निभाई। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्ण के अपनी फिटनेस साबित करने के कारण सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने इन दोनों तथा दूसरे टी-20 में 40 रन की बढिय़ा तेज पारी खेलने वाले संजू सैमसन श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में इस महीने के आखिरी में आयोजित एशिया कप के लिए रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्थान बनाने में सफल रहे। नई हल्की चोट के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल के एशिया कप में शुरू के दो-तीन मैचों में खेलने को लेकर अनिश्चय के चलते संजू सैमसन के इसमें खेलने का मौका मिलने की संभावनाओं के बरकरार हैं। यदि कहीं केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं हुए तो फिर अक्टूबर में भारत में होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में संजू सैमसन का खेलने का दरवाजा खुल सकता है। ऐसे में संजू सैमसन, वेस्ट इंडीज में टी-20 सीरीज में रन बनाने से ज्यादा अपने टेम्परामेंट से खास छाप छोडऩे के कारण एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा आयरलैंड के खिलाफ शुरू के दो मैचों में नाकाम रहने के बाद तीसरे और अंतिम मैच में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब होंगे। दरअसल वेस्ट इंडीज में टेस्ट में शतक के साथ भारत के लिए अपने करियर का आगाज करने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बाएं हाथ के तिलक वर्मा को आयरलैंड के तेज गेंदबाजों ने शार्ट पिच गेंदों पर लंबे स्ट्रोक खेलने के लिए ललचा कर आउट किया है। भारत के यशस्वी और तिलक वर्मा और संजू सैमसन बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे। यशस्वी, तिलक, सैमसन भी यदि ऋतुराज की तरह जोश के साथ होश से खेले तो फिर आयरलैंड के शुरू के दो मैचों में सबसे कामयाब तेज गेंदबाज क्रेग यंग (3/31), बैरी मैकार्टी (2/50)के लिए उन पर लगाम लगाना मुश्किल होगा। वहीं आयरलैंड लेग स्पिनर बेन व्हाइट की जगह थियो वान वोइरकम को एकादेश में जगह दे सकता है। न्यूजीलैंड के लिए बड़ी दिक्कत उसके भारत में गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में खेल चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल का विकेट लेने में नाकाम रहने के साथ महंगा होना है। एक बात समझ से परे है कि आयरलैंड ने बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल से शुरू के दोनों में एक भी ओवर क्यों नहीं फिंकवाया।

भारत के कप्तान तेज गेंदबाज बुमराह, प्रसिद्ध कृष्ण और बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई गेंद से जिस तरह कहर बरपा रहे हैं उसके मद्देनजर आयरलैंड के बल्लेबाजों के लिए उनसे पास पाना मुश्किल होगा।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से(भारतीय समयानुसार)