सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा और उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल के शानदार अविजित अद्र्धशतकों के साथ अपनी रंगत पाने तथा बाएं हाथ के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/40) और मोहम्मद सिराज (3/61) के गेंद से कमाल से भारत ने नेपाल को पालीकेल(श्रीलंका) में वन डे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप ए में बारिश की आंखमिचौनी के बीच अपने दूसरे मैच में सोमवार देर रात डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर दस विकेट से हरा कर दो मैचों में पह पहली जीत साथ सुपर 4 में जगह बना ली। बारिश के कारण धीमी पिच पर नमी के कारण नेपाल के कर्ण केसी ने रोहित को अपने पहले ओवर में अपने मूवमेंट से जरूरी कुछ परेशान किया लेकिन एक बार रंगत पाने के बाद उन्होंने मैच के मिजाज की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी कर दर्शनीय स्ट्रोक खेले। नेपाल के बल्लेबाजों की तारीफ करनी होगी उन्होंने भारत से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर सम्मानजनक स्कोर बनाया।
भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप ए में पहला मैच बारिश के चलते अधूरा बेनतीजा खत्म हो गया था। पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन के बड़े अंतर से हराया था। भारत और पाकिस्तान दोनों ने नेपाल को हराया और ग्रुप ए में दोनों के दो दो मैचों में एक-एक जीत और एक मैच बेनतीजा रहने से समान रूप से तीन तीन अंक रहे। पाकिस्तान अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण ग्रुप ए में पहले और भारत दूसरे स्थान पर रहा और अब ये दोनों टीमें 10 सितंबर को सुपर 4 में फिर आमने-सामने होंगी।
भारत को बारिश के कारण जीत के लिए डकवर्थ नियम के आधार पर जीत के लिए 23 ओवर में 145 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला। मैन ऑफ दÓ मैच रोहित शर्मा (अविजित 74 रन, 59 गेंद, पांच छक्के, छह चौके और शुभमन गिल (67 रन,62 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) की सलामी जोड़ी की असमाप्त 147 रन भागीदारी की भारत ने बिना कोई विकेट खोए मैच जीत लिया। रोहित और शुभमन की सलामी जोड़ी की भारत के लिए वन डे में यह तीसरी शतकीय भागीदारी थी।
इससे पूर्व सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख (58 रन, 97 गेंद, 8 चौके) के अद्र्धशतक और आठवें नंबर पर उतरे ऑलराउंडर सोमपाल कामी के दो छक्कों और एक चौकों की मदद से 56 गेंद 48 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत नेपाल ने भारत के ढीले क्षेत्ररक्षण का लाभ उठाकर पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 230 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत के शीर्ष क्रम के पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में लडख़ड़ाने के बाद नेपाल के बल्लेबाजों ने भारत के तेज गेंदबाजों -मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाकर अपने स्ट्रोक खेल शुरू के दस ओवर में उन पर दबाव बनाया। भारत के लिए मैच के शुरू में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और विकेटकीपर इशान किशन ने तीन आसान कैच टपकाए और इसका नेपाल के बल्लेबाजों ने लाभ उठाया लेकिन दोनों स्पिनरों -खासतौर पर लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप ने कंजूसी से गेंदबाजी कर भारत की मैच में वापसी कर दी।
आसिफ शेख व उनके सलामी जोड़ीदार कुशल भुरतल (38 रन,25 गेंद, दो छक्के व तीन चौके) ने पहले विकेट के लिए शुरू के दस ओवर में तेज शुरुआत 65 रन जोड़ नेपाल को बढिय़ा शुरूआत दी लेकिन तभी शार्दूल ठाकुर ने भुरतल को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच करा नेपाल को पहला झटका दिया। भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 16 से 22 वें ओवर के बीच भीम शर्की(7), कप्तान रोहित पौडल (5) और कुशल मल्ला (2) को आनन फानन में आउट कर नेपाल का स्कोर 22 ओवर में चार विकेट पर 104 रन कर दिया। जडेजा का दूसरे छोर से कसी गेंदबाजी कर कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने खूब साथ निभाया। सिराज ने आसिफ को पारी के 30 वें ओवर में विराट कोहली के हाथों कैच करा उनकी बेहतरीन पारी का अंत करने के बाद बारिश आने से पहले गुलशन झा (23 रन, 35 गेंद, तीन चौके)को आउट किया।बारिश के बाद खेल फिर शुरू होने पर हार्दिक ने दीपेंद्र सिंह ऐरी (29 रन, 25 गेंद, तीन चौके)के बढिय़ा ऑफ कटर पर आउट कर नेपाल का स्कोर 42 ओवर में सात विकेट पर 194 कर दिया। हार्दिक और सिराज की शॉर्ट पिच पर सोमपाल कामी ने खुल कर शॉट खेले और मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर इशन को कैच थमा आउट होने से पहले संदीप लमिछाने के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 34 रन जोड़ टीम के स्कोर को 228 रन पर पहुंचाया और दो गेंद पर लमिछाने (9) सब्सिटयूट फील्डर अक्षर पटेल ने रनआउट कर दिया। अंतिम पूर्व दूसरी गोल पर सिराज ने ललित राजबंशी(0) को बोल्ड कर नेपाल की पारी 230 रन पर समेट दी।