लाहौर में भारत-पाकिस्तान मैच! रोहित-बाबर की टीम 1 मार्च को भिड़ेगी!

India-Pakistan match in Lahore! Rohit-Babar team will clash on March 1

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर अभी तक स्वदेश नहीं लौटी है। चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान में आयोजित की जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी का प्रोविजनल शेड्यूल जारी कर दिया है।

1 मार्च को भारत-पाकिस्तान मैच तय हो गया है। इस बीच बीसीसीआई ने अभी तक इस पर सहमति नहीं जताई है। यह टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। 10 मार्च को रिजर्व डे रखा गया है।

आईसीसी बोर्ड के वरिष्ठ सदस्यों ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अस्थायी कार्यक्रम जारी किया। सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 15 मैचों का कार्यक्रम सौंपा। सुरक्षा और साजो-सामान संबंधी कारणों से भारत के मैच लाहौर में आयोजित किए गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे।

आईसीसी बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि पीसीबी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 15 मैचों के शेड्यूल का ड्राफ्ट सौंप दिया है। इसमें सात मैच लाहौर, तीन मैच कराची और पांच मैच रावलपिंडी में हैं।

सूत्रों के मुताबिक पहला मैच कराची में होना है। दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे जबकि फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं।